कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए देश में वैक्सीनेशन का दूसरा दौर भी जारी है। लोग कोरोना के कहर से बचने के लिए वैक्सीन की डोज ले रहे हैं। बावजूद इसके कोविड-19 का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं। पिछले साल बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। पिछले साल अमिताभ बच्चन से लेकर अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, नीतू कपूर, वरुण धवन और कीर्ति सेनन तक कई सेलेब्स कोविड 19 के शिकार हुए थे। हालांकि ये सभी सेलेब्स इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं।
कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसकी चपेट में तमाम सेलेब्स आ चुके हैं। अब दीपिका पादुकोण और शिल्पा शेट्टी के बाद कंगना रनौत को भी कोविड हो गया है। विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। कंगना रनौत अभी होम क्वारेंटाइन हैं।
View this post on Instagram
कई बॉलीवुड सेलेब्स के कोरोना संक्रमित होने के बाद दो दिन पहले शिल्पा शेट्टी के घर के सभी लोग और स्टाफ COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। शिल्पा शेट्टी ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है।
इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करके उन्होंने में कैप्शन में लिखा, 'पिछले 10 दिन हमारे परिवार के लिए काफी कठिन रहे हैं। मेरे सास-ससुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद समीशा, विवान, मेरी मां और अब राज। ये सभी गाइडलाइंस के मुताबिक अपने-अपने कमरों में आइसोलेशन में हैं और डॉक्टर की सलाह को फॉलो कर रहे हैं। हमारे घर के 2 स्टाफ मेंबर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनका मेडिकल फेसिलिटी में इलाज चल रहा है।'
View this post on Instagram
शिल्पा ने आगे लिखा, 'भगवान की कृपा से सभी लोग रिकवर कर रहे हैं। मेरा टेस्ट निगेटिव आया है। नियमों के मुताबिक सभी सावधानियां बरती जा रही हैं और बीएमसी, अधिकारियों की मदद के लिए शुक्रगुजार हैं। आप सभी के प्यार और सहयोग का शुक्रिया। चाहे आप कोविड पॉजिटिव हों या नहीं लेकिन मास्क पहनें, सैनटाइज करते रहें और सुरक्षित रहें। मेंटली पॉजिटिव बने रहें।'
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है। जी हां पिता प्रकाश पादुकोण के साथ-साथ दीपिका की मां और बहन भी इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं। एक्ट्रेस के पिता प्रकाश पादुकोण को संक्रमण से मुक्त कराने के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
दीपिका पादुकोण
कुछ देर पहले हमने आपको दीपिका पादुकोण के परिवार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बारे में बताया था। अब दीपिका पादुकोण का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। फिलहाल, वह परिवार के साथ बेंगलुरु में हैं।
दीपिका के बाद अब अली गोनी ने अपने परिवार के लोगों को कोरोना होने की खबर दी है। अली ने ट्विटर पर लिखा है, ''मैं समझ सकता हूं, जिनके घरवाले पॉजिटिव हैं उन पर क्या बीतती होगी। मेरे घर के ज्यादातर लोग बीते 9 दिनों से पॉजिटिव हैं। मेरी मां, बहन और उनके बच्चे। वे सभी फाइटर्स हैं और इस वायरस से लड़ रहे हैं खासकर बच्चे। या अल्लाह रहम कर। टेक केयर।''
I can understand what people are feeling jinke ghar wale are positive.. My most of the family members are positive from last 9 days My mom My sister her kids 💔 they are fighter the way they r fighting with this virus specially my baby munchkins ❤️ ya Allah reham 🙏🏼 take care
— Aly Goni (@AlyGoni) May 4, 2021
कुछ ही समय बीता है जब हमने आपको बताया था कि हिना खान की कोविड-19 रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
View this post on Instagram
रुबीना दिलैक
बॉस सीजन 14 की विनर रुबीना दिलैक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ गया है। एक्ट्रेस ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी है। उन्होनें लिखा है, 'मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है। अब मैं 17 दिनों तक आइसोलेशन में रहूंगी। ठीक होने के महीने भर बाद मैं अपना प्लाजमा देने के लिए तैयार हूं। '
View this post on Instagram
पूजा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हेलो, आप लोगों को सूचित करना है कि मेरा टेस्ट कोविड-19 पॉजिटिव आया है। मैंने सभी प्रॉटोकॉल्स को फॉलो करते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटाइन हूं। मेरे संपर्क में आए सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि अपना टेस्ट भी करा लें।'
कुुछ दिनों पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थी। सुनीता केजरीवाल के संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद अरविंद केजीरवाल ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था। वहीं, सुनीता केजरीवाल भी आइसोलेशन में थीं।
Delhi CM Arvind Kejriwal quarantines himself as his wife Sunita Kejriwal tests positive for #COVID19; she has home isolated herself.
— ANI (@ANI) April 20, 2021
(File pics) pic.twitter.com/ZFBZ5Uw6tP
अब खबर आई है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। राहुल गांधी ने कहा, ''हल्के लक्ष्य दिखने के बाद मैंने कोरोना टेस्ट करवाया, मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हाल में जो भी लोग संपर्क में आए हैं, वो सभी कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करें और सुरक्षित रहें।
After experiencing mild symptoms, I’ve just tested positive for COVID.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 20, 2021
All those who’ve been in contact with me recently, please follow all safety protocols and stay safe.
कोरोनावायरस का कहर हर तरफ जारी है और तो और आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक इसके चपेट में आते जा रहे हैं। अब खबर यह आ रही है किदेश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर मनमोहन सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि एम्स में भर्ती कराया गया है।
Wishing a speedy recovery to Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh who tested positive for COVID.
— Manish Sisodia (@msisodia) April 19, 2021
बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। समीरा रेड्डी ने पोस्ट के जरिए अपने फैन्स को बताया, ''बीते दिन मैं कोरोना का टेस्ट करवाया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं उन्होंने अपनी सास के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मेरी सास ने भी टेस्ट करवाया था और भगवान के शुक्र से उनका रिपोर्ट नेगेटिव आया है। हम सब होम क्वारंटाइन में है। सब लोग अपना ख्याल रखें और साथ रहें और सुरक्षित रहें।''
View this post on Instagram
एक के बाद एक सेलेब्स कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में सभी को घर पर रहने और एहतियात बरतने के लिए कहा जा रहा है। अब एक्टर नील नितिन मुकेश और उनका परिवार भी कोरोना संक्रमित हो गया है। इसमें उनकी दो साल की बेटी भी शामिल है।
नील नितिन मुकेश ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा, ''हर तरह की सावधानी बरतने और घर में रहने के बावजूद, मेरे परिवार के सदस्य और मैं कोरोना से संक्रमित हैं। हम सभी घर में क्वारंटाइन हो चुके हैं और डॉक्टरों द्वारा बताई गई दवा ले रहे हैं और सभी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे हैं। आपके प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद। ख्याल रखें और सुरक्षित रहें। आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। स्थिति की गंभीरता को समझें इसे हल्के में ना लें।''
View this post on Instagram
कैटरीना कैफ कोरोना वायरस पॉजिटिव टेस्ट वाली लेटेस्ट इंडियन सेलिब्रिटी बनी। एक्ट्रेस ने खुद इस बात की पुष्टि अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से की हैं। स्टोरी पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, मेरा कोविड -19 पॉजिटिव आया है। मैंने खुद को तुरंत अलग कर लिया है और घर क्वारटाइन हो गई हूं। मैं अपने डॉक्टरों की सलाह के तहत सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल को फॉलो रही हूं। जो भी मेरे संपर्क में आया, उसका तुरंत अपना टेस्ट करा लेना चाहिए। आपके प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं। कृपया सुरक्षित रहें और देखभाल करें।''
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी। भूमि पेडनेकर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन पर लिखा, ''आज मेरे अंदर कोविड-19 के हल्के लक्षण पाए गए हैं। मैं ठीक महसूस कर रही हूं और खुद को आइसोलेट कर चुकी हूं। डॉक्टर और हेल्थ प्रोफेशनल्स के साथ टच में हूं और सभी सावधानियां बरत रही हूं। जो भी व्यक्ति मेरे कॉन्टैक्ट में आया है, वह अपना कोविड-19 टेस्ट करा ले। मैं स्टीम ले रही हूं और विटामिन-सी और खाने-पीने का ख्याल रख रही हूं।''
View this post on Instagram
एक के बाद एक सेलिब्रिटीज कोविड-19 पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। भूमि के अलावा एक्टर विक्की कौशल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर उन्होंने फैन्स को यह जानकारी दी है। विक्की कौशल ने फैन्स को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बारे में बताते हुए कैप्शन में लिखा, "हर प्रकार की सावधानी बरतने के बावजूद मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। आगे भी सावधानियां बरतूंगा। अभी के लिए मैंने खुद को घर पर क्वारंटाइन कर लिया है। डॉक्टर द्वारा दी गई दवाएं ले रहा हूं। जो भी व्यक्ति मेरे कॉन्टैक्ट में आया है, वह अपना टेस्ट करा ले। सुरक्षित रहें और घर पर रहें।"
कनिका मान
View this post on Instagram
भूमि के बाद अब कनिका मान भी कोविड की चपेट में आ गई हैं। कनिका ने कहा, 'कोरोना के केस एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। आप सभी सुरक्षित रहें। मैं भी कोविड संक्रमित हो गई हूं। मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है और डॉक्टर्स के निर्देशों का पालन कर रही हूं, जो भी लोग मेरे संपर्क में रहे हैं, प्लीज वह भी टेस्ट करवा लें। सभी मास्क पहनें, हाथों को धोते रहें और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें।'
शुभांगी को भी हुआ कोरोना
View this post on Instagram
आईएनएस की रिपोर्ट के अनुसार शुभांगी भी कोरोना पॉजिटीव हो गई हैं। उनका कहना है कि 'मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। मुझमें हल्के लक्षण दिखे थे, जिसके बाद सुबह मैंने अपना टेस्ट करवाने का फैसला लिया और मेरे रैपिड टेस्ट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मैं हेल्दी हूं, सिर्फ सिर में दर्द होने की शिकायत थी। मैं पिछले दो-तीन दिन से अपने आसपास रहे लोगों से जरूरी मेडिकल चेकअप करवाने का अनुरोध करती हूं।'
View this post on Instagram
अक्षय कुमार
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को कोरोना हो गया था। उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके जानकारी दी थी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा, ''मैं सभी को सूचित कर देना चाहता हूं कि इसी सुबह मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने आप को तुरंत आइसोलेट कर लिया गया है। अपने घर पर ही मैं क्वारंटाइन हूं और और सभी जरूरी मेडिकल केयर ले रहा हूं। मैं सभी से अनुरोध करना चाहूंगा कि हाल ही में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह खुद भी जाकर अपना टेस्ट करवाएं। मैं जल्द ही वापस काम पर लौटूंगा।''
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 4, 2021
आलिया भट्ट
इससे पहले आलिया भट्ट भी कोविड पॉजिटिव हो गई थीं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी। जी हां "गंगूबाई" की शूटिंग में बिजी एक्ट्रेस अब कोरोना पॉजिटिव थी। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा: "सभी को नमस्कार, मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैंने तुरंत खुद को अलग कर लिया है और क्वारंटीन हो गई हूं। मैं अपने डॉक्टरों की सलाह के तहत सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल को फॉलो कर रही हूं। एक्ट्रेस ने सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद किया। कृपया सुरक्षित रहें और ध्यान रखें।"
View this post on Instagram
कुछ दिनों पहले मास्टर ब्लास्टर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी कोविड पॉजिटिव हो गए थे और वो होम क्वारेंटाइन में थे। खबर के मुताबिक वो सभी तरह के प्रोटोकॉल फॉलो कर रहे थे।
View this post on Instagram
इससे पहले कार्तिक आर्यन, आर माधवन और आमिर खान भी कोविड पॉजिटिव हुए थे। आमिर खान के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि की थी। आमिर खान के प्रवक्ता ने बताया, ''आमिर खान कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। वह सभी नियमों का पालन करते हुए अपने घर में होम-क्वारंटीन हैं। उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है जो कोई भी शख्स हाल ही में उनके संपर्क में आया हो तो उन्हें भी एहतियात के तौर पर अपना टेस्ट करा लेना चाहिए। आप सभी की चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया।"
View this post on Instagram
कुछ दिन पहले बॉलीवुड के फेसम एक्टर कार्तिक आर्यन भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। पति, पत्नी और वो के एक्टर कार्तिक आर्यन कोरोना वायरस की चपेट में आए थे। इस खबर की पुष्टि खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से की थी। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा, “पॉजिटीव हो गया। दुआ करो।'' एक्टर ने प्लस प्रतीक के एक फोटो को शेयर करके खबर की घोषणा की।
View this post on Instagram
कुछ दिन पहले बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद से ही निक्की तंबोली लगातार अपने काम में व्यस्त थीं और आए दिन उन्हें काम के सिलसिले में बाहर जाते स्पॉट किया जाता था। आइए जानें कौन-कौन से बॉलीवुड सेलेब्स ने कोरोना वायरस के कहर को झेला है।
View this post on Instagram
कुछ समय पहले इसी तरह रणबीर कपूर के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी और उस वक्त नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी पुष्टी की थी। रणबीर इस समय होम क्वारेंटाइन में हैं और वो स्वस्थ हैं।
View this post on Instagram
उनकी मां नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''आपकी चिंता और आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। रणबीर का कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। वह दवा पर है और अच्छी तरह से ठीक हो रहा है। वह घर पर खुद को क्वारटाइन कर लिया है और सभी सावधानियों का पालन कर रहा है।''
रणबीर कपूर के कोविड पॉजिटिव होने के बाद अब रिपोर्ट्स हैं कि संजय लीला भंसाली भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। साथ ही इस बात की भी जानकारी मिली है कि आलिया भट्ट ने अहतियात के तौर पर खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।
जी हां एक न्यूज एजेंसी के अनुसार एक्टर रणबीर कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली ने जब अपना कोविड-19 टेस्ट कराया। टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह क्वारंटाइन हो गए है।
कृति सेनन
कुछ दिनों पहलेएक्ट्रेस कृति सेनन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। कृति सेनन राजकुमार राव के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। ये शूटिंग चंडीगढ़ में हो रही थी, उनकी शूटिंग का शेड्यूल एक दिन पहले ही खत्म हुआ था। जब कृति सेनन मुंबई वापस आईं तो उनकी रिपोर्ट सामने आई और उसमें उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई।
इसे जरूर पढ़ें:गरम पानी और प्राणायाम करके Coronavirus से हो रही तकलीफ से लड़ रही हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस जोया मोरानी
वरुण धवन
View this post on Instagram
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि एक्टर वरुण धवन हाल ही में कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए थे। सोशल मीडिया के माध्यम से वरुण ने खुद इस खबर को कंफर्म किया है। वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा था, ''जब मैं शूटिंग से वापस लौटा तो मैं कोविड 19 से संक्रमित था। प्रोडक्शन टीम की तरफ से सभी सुरक्षा उपाय किए गए, लेकिन जिंदगी में कुछ भी निश्चित नहीं है, खासतौर पर कोविड 19 के केस में। इसलिए ज्यादा सतर्क रहिए। मेरा मानना है कि मैं और अधिक सावधान हो सकता था। मैं गेट वेल सून वाले मैसेज देख रहा हूं। शुक्रिया।'' वरुण धवन के कोरोना संक्रमित होने के बाद फैन्स उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे थे।
नीतू कपूर
वरुण धवन के साथ-साथ नीतू कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। नीतू ने कोविड टेस्ट कराते हुए अपना वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''सेफ्टी पहले।''
बच्चन फैमिली
11 जुलाई को अमिताभ और अभिषेक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गए थे। इसके 6 दिन बाद 17 जुलाई को ऐश्वर्या और आराध्या को भी तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया था। अमिताभ बच्चन ने खुद अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इस बारे में सूचित किया था। लोगों द्वारा मिल रही जल्द ठीक होने की कामनाओं का अमिताभ ने सोशल मीडिया पर स्वागत किया है। उन्होंने लिखा है, "जिन लोगों ने मेरे, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के लिए अपनी चिंताएं और कामनाएं व्यक्त की हैंं, उन सभी का मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं। मेरे लिए यह संभव नहीं है कि मैं हर किसी की कामना का व्यक्तिगत स्तर पर आभार प्रकट कर सकूं, मैं अपने हाथ जोड़कर आपसे यही कह सकता हूं कि आपके प्यार के लिए धन्यवाद।" अभिषेक बच्चन ने इस बात की ट्वीट कर जानकारी दी थी कि जया बच्चन और घर के बाकी के सदस्य कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाए गए।
सिंगर कनिका कपूर
कनिका कपूर भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाली पहली बॉलीवुड सेलेब्स में से एक थीं। उन्हें पहली बार 20 मार्च को पॉजिटिव बताया गया, लंदन, यूके से उनकी वापसी हुई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सिंगर को टेस्ट एक बार नहीं बल्कि 4 बार पॉजिविट आया। फिर पिछले दो लगातार टेस्ट के लिए नेगेटिव टेस्ट के बाद, उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
Recommended Video
हल्के लक्षणों वाले लोग जो अन्यथा हेल्दी हैं उन्हें घर पर अपने लक्षणों को मैनेज करना चाहिए। जब कोई व्यक्ति वायरस से संक्रमित होता है तब लक्षण औसतन 5-6 दिनों का होते हैं, हालांकि इसे 14 दिन तक का समय लग सकता है। आपको भी कोरोना से बचाव के लिए खुद की अच्छी से देखभाल की जरूरत है। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों