बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन हैं बेहद ग्लैमरस, देखिए उनके स्टाइलिश लुक्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन वेस्टर्न से लेकर ट्रेडीशनल तक, हर तरह की ड्रेस में ग्लैमरस नजर आती हैं। देखिए उनकी दिलकश तस्वीरें
Saudamini Pandey

कत्थई आंखों वाली दिल्ली की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन अपने खूबसूरत लुक्स के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं। कृति सेनन कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं और रैंप वॉक भी कर चुकी हैं। जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा तो बहुत कम समय में अपने लिए जगह बनाने में कामयाबी हासिल की। शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' में वरुण धवन के साथ उनकी पेयरिंग दर्शकों को खूब पसंद आई थी। वहीं 'बरेली की बर्फी' में राज कुमार राव और आयुष्मान खुराना के साथ उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी काफी इंप्रेसिव लगी। इसी तरह 'राब्ता' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी पेयरिंग दर्शकों को पसंद आई थी। 'लुका-छिपी' और 'पानीपत' जैसी फिल्मों में कृति सेनन ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा साबित की। कृति अपनी फिल्मों के साथ-साथ स्टाइलिश अंदाज के लिए भी चर्चित रहती हैं। चाहें वेस्टर्न ड्रेसेस हों या पारंपरिक, उनका हर अंदाज फैन्स को पसंद आता है। खासतौर पर साड़ी और लहंगों में उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है। आइए देखते हैं उनके ऐसे ही स्टाइलिश लुक्स।

1 नीले लहंगे में खूबसूरत अंदाज

यहां कृति सेनन ने नीले रंग का एंब्रॉएड्री वाला लहंगा पहना है। इस लहंगे के साथ मैचिंग शियर दुपट्टा और शॉर्ट स्लीव वाला ब्लाउज डिजाइन बेहद दिलकश लग रहा है।

10 येलो कलर की साड़ी

येलो कलर की इस साड़ी में कृति स्टनिंग लुक दे रही हैं। इस साड़ी के साथ उनका कोल्ड शोल्डर वाला ब्लाउज डिजाइन भी काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।

Image Courtesy: Instagram(@kritisanon), pinterest

2 मल्टी कलर्ड श्रग

यहां कृति ने प्रिंटेड बोहो श्रग पहना है। मल्टीकलर वाले इस कैजुअल लुक के साथ कृति के खुले बाल बेहद आकर्षक लग रहे हैं।

 

3 पिंक लहंगे के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज

कृति सेनन ने यहां पिंक कलर के लहंगे के साथ ब्लैक कलर का ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टे की पेयरिंग की है, जो परफेक्ट कंट्रास्ट क्रिएट कर रहा है।

4 कुर्ते के साथ साड़ी और स्नीकर्स

कृति सेनन अपनी ड्रेसेस के साथ खूबसूरती से एक्सपेरिमेंट करती हैं। यहां उन्होंने शॉर्ट कुर्ते के साथ मेहंदी हरे रंग की साड़ी और स्नीकर्स की पेयरिंग की है। 

5 मनीष मल्होत्रा की साड़ी में कृति सेनन

यहां कृति सेनन मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी में नजर आ रही हैं। पार्टी में शामिल होने के लिहाज से यह लुक पूरी तरह मुफीद है।

6 ग्रीन कलर का लहंगा

अगर आप वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होने वाली हैं तो कृति सेनन के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां कृति ने डार्क ग्रीन कलर की चोली के साथ गोल्डन एंब्रॉएड्री वाला लहंगा पहना है। इस ड्रेस में कृति खूब फब रही हैं।

 

7 ऑफ शोल्डर लुक है कमाल

कृति सेनन अपनी कैजुअल ड्रेसेस में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं। यहां ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में वह स्मार्ट लुक दे रही हैं।

8 समर कूल शॉर्ट ड्रेस

यहां कृति सेनन फ्लोरल प्रिंट वाली शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस ड्रेस में फ्रिल वाली स्लीव्स आकर्षक लुक दे रही हैं।

9 लखनवी कढ़ाई वाली ड्रेस

समर्स में कंफर्टेबल ड्रेस पहनना अच्छा लगता है। इस लिहाज से कृति सेनन की यह ब्लैक कलर की लखनवी कढ़ाई वाली ड्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है।

Kriti Sanon Bollywood Actress Shahrukh Khan Celebrity Fashion Stylish blouse Celebrity Style Celebs Fashion Ethnic Dress Lehenga Styles Saree fashion