ड्राई शैम्पू पिछले कुछ समय में काफी पॉपुलर हुए हैं। कई बार हमारे बाल ग्रीसी व चिपचिपे नजर आते हैं, लेकिन बालों को वॉश करना हर बार संभव नहीं होता। ऐसे में लड़कियां ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। इससे बाल एक बार फिर रिफ्रेश नजर आते हैं। शायद यही कारण है कि अमूमन लड़कियां इसे अपनी हेयर किट में जगह जरूर देती हैं ताकि लास्ट मिनट अपने बालों को रिफ्रेशिंग और बाउंसी लुक देने के लिए ड्राई शैम्पू की मदद ली जा सके। लेकिन अगर आप यह सोचती हैं कि ड्राई शैम्पू केवल आपके बालों से अतिरिक्त ऑयल को अब्जार्ब करके उसे बाउंसी बनाता है तो आप गलत है। ड्राई शैम्पू की मदद से अन्य भी कई छोटी-छोटी समस्याएं सुलझाई जा सकती हैं, जिससे अधिकतर लड़कियां अनजान रहती हैं। तो चलिए आज हम आपको ड्राई शैम्पू से जुड़े ऐसे ही अमेजिंग छह हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में आपको शायद पहले नहीं पता होगा-
अगर आप हर दिन वर्कआउट करती हैं तो यकीनन आपको पता होगा कि एक्सरसाइज के बाद बाल किस तरह पसीने से तर हो जाते हैं। साथ ही उसकी स्मेल आपको परेशान भी करती है। लेकिन हर दिन बालों को वॉश करना संभव नहीं होता। ऐसे में आप इस हैक की मदद लें। आप वर्कआउट से ठीक पहले ही बालों की रूट्स में थोड़ा सा ड्राई शैम्पू स्प्रे करें। यह एक छोटा सा स्टेप वर्कआउट के दौरान आपके हेयर रूट्स को स्वेटी और ग्रीसी होने से रोकेगा। जिससे आपके बाल वर्कआउट के बाद भी रिफ्रेश ही नजर आएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: DIY: आंवला से बने इन ईज़ी होममेड फैस पैक्स से बढ़ाएं त्वचा की खूबसूरती
ड्राई शैम्पू को केवल बालों पर ही नहीं, आईब्रो पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जिस तरह ड्राई शैम्पू फ्लैट और चिकने बालों में कुछ बाउंस एड कऱने में मदद करता है, वैसे ही यह आपकी आईब्रो पर भी प्रभाव डालता है। अगर आप थोड़ा ड्राई शैम्पू अपनी आईब्रो पर लगाती हैं तो यह एकदम से अधिक फुलर नजर आती हैं। बस आप अपनी उंगलियों या एक स्पूली पर ड्राई शैम्पू की एक बहुत छोटी मात्रा स्प्रे करें और फिर उसे अपनी आईब्रो पर यूज करें।
इसे जरूर पढ़ें: दिशा पटानी ने दी 'Dewy नो मेकअप लुक' की टिप्स, आप भी जानें क्या है खास
ड्राई शैम्पू सिर्फ बालों के ऑयलीपन और ग्रीसीनेस को ही कम नहीं करता, बल्कि आपके हेयर्स की स्टाइलिंग में भी काम आता है। अगर आपके बहुत अधिक सिल्की व स्मूद हेयर्स हैं तो ऐसे में हेयरस्टाइलिंग के बाद बॉबी पिन्स को जगह पर प्लेस करना आपके लिए यकीनन काफी कठिन होता होगा। ऐसे में यह हैक आपके बेहद काम आने वाला है। बस आप अपने बॉबी पिन को अपने बालों में यूज करने से पहले उनके ऊपर कुछ ड्राई शैम्पू छिड़क दें। यह पिंस को बहुत अधिक पकड़ प्रदान करेगा और उन्हें फिसलने से रोकेगा।
कई बार ऐसा होता है कि बालों को कर्ल करते समय हीटिंग काफी अधिक होती है, जिससे कर्ल्स बहुत टाइट हो जाते हैं, जो देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। ऐसे में आप ड्राई शैम्पू की मदद से अपने लुक को बेहतर बना सकती हैं। ऐसे में आप कर्ल्स के उपर ड्राई शैम्पू को स्प्रे करें। इससे आपके कर्ल्स सेपरेट होने के साथ-साथ उनमें एक बाउंस व वॉल्यूम भी एड होगा।
ड्राई शैम्पू सिर्फ आपके बालों या रूट्स से ही ऑयल को अब्जॉर्ब नहीं करता, बल्कि अन्य जगहों से भी ग्रीस को दूर करने में मददगार है। यदि आपको खाना पकाने या विशेष रूप से ग्रीसी मील कुक करने से कपड़े पर तेल के दाग लग गए हैं, तो इसे धोने की मशीन में डालने से पहले दाग पर थोड़ा ड्राई शैम्पू पर स्प्रे करें और फिर देखिएगा कि आपका कपड़ा ऐसा लगेगा जैसे उस पर दाग कभी नहीं था।
अगर आपके जूतों में आपके पैरों के पसीने के कारण स्मेल आने लगी है तो इस हैक की मदद लें और जूतों की स्मेल से छुटकारा पाएं। बस आप जूतों पर थोड़ा ड्राई शैम्पू स्प्रे करें और रातभर के लिए उन्हें ऐसे ही छोड़ दें। इससे जूतों से आने वाली स्मेल बेहद आसानी से दूर हो जाएगी।
इस लेख को पढ़ने के बाद यकीनन आप भी ड्राई शैम्पू को कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल कर पाएंगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।