भारत में मंदिरों की कोई कमी नहीं है, हर शहर और गांव में कई सारी मंदिर है। कुछ मंदिर मानव निर्मित है, तो कुछ देव। भारत में ऐसे कई प्रसिद्ध मंदिर है, जो किसी रहस्य और अन्य कारणों के लिए प्रसिद्ध हैं। उत्तराखंड पहाड़ और सुंदर नजारा के लिए ही नहीं यहां के प्रसिद्ध मंदिरों के लिए जाना जाता है। उत्तराखंड में केदारनाथ और बदरीनाथ ही नहीं एक और मंदिर प्रसिद्ध है, जिसका नाम है धारी देवी मंदिर है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धारी देवी को उत्तराखंड की संरक्षक कहा जाता है, मां धारी देवी उत्तराखंड में स्थित चार धामों की रक्षा करती हैं। उत्तराखंड स्थित यह धारी देवी मंदिर देश में स्थित 108 शक्ति स्थलों में से एक है, ऐसे में चलिए जानते हैं इस मंदिर के बारे में विस्तार से।
पौराणिक कथा के अनुसार, धारी देवी की यह मंदिर उत्तराखंड में आई बाढ़ की वजह से बह गया था। बाढ़ में मंदिर में स्थित धारी मां की मूर्ति भी बह गई थी, जो पानी में बहते-बहते एक गांव के चट्टान से टकराकर रुक गई थी। कहा जाता है कि चट्टान में रुकने के बाद मूर्ति से एक दैवीय आवाज सुनाई दी थी, जिसके बाद धारो गांव वाले लोग उस मूर्ति को मंदिर में विराजित करने का फैसला लिया। गांव वालों ने वहां एक मंदिर निर्माण किया और उसमें धारी मां को विराजित किया। कहा जाता है कि धारी देवी की प्रतिमा द्वापर युग से विराजमान है, बता दें कि यह मंदिर झील के बीच में स्थित है और यह मूर्ति दिन में 3 बार अपना रूप बदलती है।
इसे भी पढ़ें: भरवां करेला बनाते वक्त न करें ये गलतियां, स्वाद होगा लाजवाब
इसे भी पढ़ें: कुकिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं कुल्हड़, तो इन बातों का रखें खास ध्यान
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram (Dhari devi mandir)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।