जानें दिल्ली की शंकर मार्केट में क्या है खास

दिल्ली की शंकर मार्केट की खासियत का आप इस बात से पता लगा सकते हैं कि सारा अली खान भी इस मार्केट से शॉपिंग कर चुकी हैं।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-12-22, 19:20 IST
all about shankar market for shopping

दिल्ली का कनॉट प्लेस एक ऐसी जगह है जो दिल्ली वासियों के सबसे करीब है। यह पूरा एरिया ऐसा है कि आप यहां आसानी से बिना बोरियत के दिन बिता सकते हैं। कनॉट प्लेस में क्लब से लेकर पार्क तक सब कुछ है। इसलिए यहां लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है, लेकिन आज भी लोग यहां के कोने-कोने से वाकिफ नहीं है।

अगर बात की जाए कनॉट प्लेस की मार्केट की तो ज्यादातर लोगों को पालिका, जनपथ के बारे में ही पता है। बता दें कि सीपी के पास कई अन्य मार्केट भी हैं। इनमें सबसे ज्यादा शंकर मार्केट फेमस है। इस मार्केट की तारीफ केवल आम जनता ही नहीं सेलेब्रिटी भी कर चुके हैं। बॉलीवुड में काम करने से पहले सारा अली खान भी शंकर मार्केट से ही शॉपिंग करती थीं। अब आप सोच लीजिए कि क्यों खास है यह मार्केट? क्या आप जानना चाहती हैं इस मार्केट में क्या-क्या सामान मिलता है और यहां कैसे पहुंचा जा सकता है तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

पहले जान लें ये बातें

know all about shankar marketशंकर मार्केट दिल्ली की सबसे पुरानी मार्केट में से एक है। यह मार्केट कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल में लगती है। इस मार्केट में 110 के करीब दुकानें हैं। साथ ही कई स्टॉल्स भी हैं।

खरीदें थान का कपड़ा

where to buy unsticth clothइस मार्केट की खासियत यह है कि आपको यहां थान में अलग-अलग फैब्रिक, शेड्स और हर कलर मिलेगा। अगर आपको अपने किसी भी आउटफिट के लिए मैचिंग कपड़ा चाहिए तो आपको शंकर मार्केट जाना चाहिए। यहां कुछ दुकानें ऐसी हैं,जहां आपको कपड़ो के मैटिरियल की तहर तरह की वैरायटी मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में कर रही हैं शॉपिंग तो इन चीजों को जरूर खरीदें

बुक्स खरीदें

where to buy books in delhiशंकर मार्केट में कपड़ों के अलावा भी बहुत कुछ मिलता है। बुक्स लवर्स को यह मार्केट जरूर अच्छी लगेगी, क्योंकि यहां केवल 100-200 रूपये में फिक्शन-नॉन फिक्शन बुक्स मिल जाएंगी। सिर्फ किताबे खरीदना ही नहीं, यहां आप अपनी पुरानी पड़ी किताबों को सेंकड हैंड रेड पर बेच भी सकती हैं। हुई न बढ़िया मार्केट? (खारी बावली मार्केट कहां है)

इसे भी पढ़ें:चांदनी चौक के बनने के पीछे है एक रोचक कहानी


सिलवाएं कपड़ें

अगर आप कपड़े सिलवाती हैं और एक अच्छे टेलर की तलाश में हैं तो आपको शंकर मार्केट में बेहतरीन टेलर मिलेंगे। यहां महफूज टेलर नाम से एक दुकान है। यह दुकान इतनी फेमस है कि अगर आपको अपने कपड़े स्टिच करवाने हैं तो आपको करीब 1 महीने पहले देने पड़ेंगे, तभी टाइम से आपके कपड़े सिल पाएंगे। (दिल्ली के बेस्ट बुक स्टोर)

यह भी जानें

  • अगर आप शंकर मार्केट जाने की सोच रही हैं तो सेंट्रल पार्क में कुछ टाइम जरूर बिताएं। यहां की शाम आपको हमेशा याद रहेगी।
  • कनॉट प्लेस में बेहतरीन कैफे हैं, जहां से आप अच्छा-अच्छा खाना खा सकती हैं।
  • अगर आपको अपने भाई या बॉयफ्रेंड के लिए कुछ खरीदना है तो आपको पालिका बाजार जाना चाहिए। इस मार्केट में शर्ट-पैंट और शूज बेहद अच्छे मिलते हैं।
  • सीपी मेंम्यूजिम ऑफ इल्यूजन बना है। आप शॉपिंग के बाद यहां अपने फ्रेंड्स के साथ इन्जॉय करने जा सकती हैं।

कैसे पहुंचें शंकर मार्केट?

शंकर मार्केट जाने के लिए आपको बाराखंबा मेट्रो स्टेशन पर उतरना पड़ेगा। यानी आपको ब्लू लाइन मेट्रो से ट्रैवल करना होगा। यहां से मार्केट की दूरी करीब 5-7 मिनट है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:Freepk & Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP