आज के जमाने में भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें हम बुक या किताब प्रेमी कहते हैं। ये लोग अपने शहर के नए नए और अलग अलग बुक स्टोर पर जाना बहुत पसंद करते हैं। साथ ही नई किताबें पढ़ने का शौक रखते हैं। अगर आप भी इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में आप भी किताबे पढ़ना चाहते हैं या अपने किसी प्रिय को गिफ्ट करना चाहते हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें।
फाकिर चंद एंड संस बुक स्टोर
यह ऐसा बुक स्टोर है जहां जाने वाला हर व्यक्ति यह कि एक फोटो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट जरूर करता है। यह बुक स्टोर भी खान मार्केट में है और बहुत ही फेमस है। इस बुक स्टोर के अंदर जाते ही आपको लगेगा कि आप किताबों की दुनिया में घुस गए हैं।
युवाओं के इस लोकप्रिय बुक स्टोर में आप भी एक बार जरूर जाएं क्योंकि अगर आप एक बार यह चले गए यो किताबों से आपकी और भी गहरी दोस्ती हो जाएगी। फिर आप बार बार इस बुक स्टोर में जाना चाहेंगे।
इसे जरूर पढ़ें-बुक्स खरीदते समय पैसे बचाने के लिए इन टिप्स की लें मदद
बहरीसंस बुकसेलर
तकनीक और मॉल के इस दौर में बाहरीसन बुक स्टोर ने अपनी पकड़ बना रखी है। अगर आप खान मार्केट के पास रहते हैं तो सबसे पास यह बुक स्टोर। 1953 से चली आ रही यह शॉप ज्ञान की किताबों और नावेल के लिए बहुत फेमस है।
यह आपको कई विषयों की किताबें मिल जाएंगी। यह हर एक बुक सेल्फ आपको अपनी ओर आकर्षित करेगी। अगर आप किताबें खरीदना चाहते हैं तो बहरीसन बुक स्टोर जरूर जाएं।
मई डे बुकस्टोर
दिल्ली के पश्चिम पटेल नगर में स्थित यह बुक स्टोर बहुत फेमस है। यह न्यू रंजीत नगर, शादी पुर में स्थित है। दिल्ली के प्रसिद्ध बुक स्टोर्स में से मई डे बुक स्टोर का उद्देश्य किताबों और किताब पढ़ने वालों को बढ़ावा देना है। सभी विषयों की किताबों से भरा यह बुक स्टोर आएदिन लोगों से भी भरा रहता है।
इसे जरूर पढ़ें-घर पर इन आसान तरीकों से तैयार करें बुकशेल्फ
हम इसी तरह ज्ञान व जानकारी देने वाले लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image credit- twitter,bombay reads,so delhi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों