दिशा परमार से लेकर नकुल मेहता तक, जानें ‘बड़े अच्छे लगते हैं सीजन-2' के स्टार्स वसूल रहें हैं कितनी फीस

आजकल टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ सुर्खियों में है, सीजन 1 की तरह ही मेकर्स को सीजन 2 से काफी उम्मीदें रही हैं। 

Bade Acche Lagte Hain Season

टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ इंडिया के फेमस धारावाहिकों में से एक है। सीजन-1 में राम बने एक्टर राम कपूर और प्रिया बनी साक्षी तंवर को बेहद पसंद किया गया। एक समय में इस शो की पॉपुलैरिटी अन्य टीवी शोज के मुकाबले काफी ज्यादा थी, जिस वजह से शो के स्टार्स को ऑडियंस से बहुत ज्यादा प्यार मिला। पहले सीजन की डिमांड को देखते हुए शो के मेकर्स ने इसका दूसरा सीजन तैयार कर दिया, जिसके बाद अब लोगों के बीच सीजन 2 का क्रेज देखने को मिल रहा है।

‘बड़े अच्छे लगते हैं’ शो के इस सीजन में राम का किरदार एक्टर नकुल मेहता निभा रहे हैं, वहीं प्रिया के रोल में एक्ट्रेस दिशा परमार नजर आ रही हैं। बता दें कि ये दोनों ही सेलेब्स इससे पहले ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा’ में एक साथ नजर आ चुके हैं, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया गया था।

सीरियल की थीम के माध्यम से यह दिखाया गया है कि कैसे अरेंज मैरिज में भी लोगों के बीच प्यार होना मुमकिन है। जैसे-जैसे शो फेमस हो रहा है लोग इससे जुड़े एक्टर्स की फीस को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड हो रहे हैं, आज के आर्टिकल में हम आपको शो बड़े अच्छे लगते हैं के सीजन टू के स्टार कास्ट की फीस के बारे में बताएंगे। तो देर किस बात की आइए जानते हैं शो के एक्टर्स की फीस के बारे में-

दिशा परमार-

Bade Acche Lagte Hain Star Cast

एक्ट्रेस दिशा परमार टीवी सीरियल की दुनिया में एक नामी चेहरा हैं। बता दें कि दिशा ने अपना टीवी करियर शो ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा’ से की थी, जहां वो एक्टर नकुल मेहता के अपोजिट नजर आईं थी। इस शो के अलावा दिशा टीवी सीरियल ‘वो अपना सा’ में नजर आईं थी। नकुल के साथ दिशा की केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया गया, जिसके चलते बड़े अच्छे लगते हैं के इस सीजन के लिए दोनों को कास्ट किया गया। फीस की बात करें तो दिशा शो के हर एपिसोड के लिए 80,000 रुपये फीस चार्ज कर रही हैं।

नकुल मेहता-

Bade Acche Lagte Hain Star Cast Salary

एक्टर नकुल मेहता को भला कौन नहीं जानता है। नकुल टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े शोज का हिस्सा रह चुके हैं, उनकी एक्टिंग से लेकर सेंस ऑफ ह्यूमर तक लोगों को बेहद पसंद आते हैं। यही वजह है कि शो में नकुल राम के रोल को बखूबी से निभाते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो शो के हर एपिसोड के लिए एक्टर नकुल 90,000 फीस चार्ज कर रहे हैं।

कनुप्रिया पंडित-

एक्ट्रेस कनुप्रिया पंडित भी टीवी के जाने माने चेहरों में से एक हैं। इस शो में वो प्रिया की मां का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। शो में उनके कैरेक्टर को भी काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस शो के लिए कनुप्रिया करीब 40,000 प्रति एपिसोड की फीस चार्ज कर रही हैं।

अभय भार्गव-

Bade Acche Lagte Hain Star Cast Salary per episode

एक्टर अभय भार्गव भी टीवी जगत के फेमस एक्टर्स में से एक हैं। इस शो में अभय प्रिया के पिता का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। शो में कानुप्रिया पंडित और अभय भी अच्छी केमिस्ट्री साझा करते नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड ब्लिंक की रिपोर्ट की मानें तो अभय इस शो के प्रति एपिसोड के लिए 40,000 रुपये की फीस चार्ज कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-बिग बजट बॉलीवुड मूवीज को रिजेक्ट कर चुके हैं ये टीवी सेलेब्स

अंजुम फकीह-

Bade Acche Lagte Hain Season  Stars

एक्ट्रेस अंजू फकीह को आप में से कई लोगों ने टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ में देखा होगा। जहां कुंडली भाग्य में अंजुम प्रीता की बहन का किरदार निभा रहीं हैं, वहीं शो बड़े अच्छे लगते हैं में अंजुम प्रिया की बहन बनकर नजर आ रही हैं। फीस की बात करें तो अंजुम इस शो के लिए 30,000 रुपये प्रति एपिसोड की फीस चार्ज कर रही हैं।

अल्फेला कपाड़िया-

एक्ट्रेस अल्फेला कपाड़िया इससे पहले भी कई फेमस टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। बता दें कि इस शो में वो प्रिया की बड़ी बहन का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। इस शो के हर एपिसोड के लिए अल्फेला 30 हजार रुपये की फीस चार्ज कर रही हैं।

प्रणव मिश्रा-

Bade Acche Lagte Hain Stars and Their Salary

एक्टर प्रणव मिश्रा इस शो के दूसरे मेल लीड कैरेक्टर हैं। इस शो में वो राम की बहन के लव इंटरेस्ट का रोल प्ले कर रहे हैं, साथ ही वो प्रिया के कजिन भी हैं। शो में प्रनव के रोल को भी काफी फोकस में रखा गया है। बता दें कि प्रनव इस रोल के प्रति एपिसोड के लिए 20,000 रुपये की फीस चार्ज कर रहे हैं।

शुभवी चौकसे-

एक्ट्रेस शुभवी चौकसे कई नामी सीरियल्स की हिस्सा रह चुकी हैं, यही वजह है कि इस सीरियल में वो राम की मां के रोल में नजर आ रही हैं, जहां उनकी एक्टिंग और उनके लुक्स को बेहद पसंद किया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो शुभवी प्रति एपिसोड के लिए 50,000 रुपये की फीस चार्ज कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें-बॉलीवुड के सितारों की तरह दिखते हैं ये 7 टीवी स्टार्स

अजय नागरथ-

टीवी इंडस्ट्री के फेमस सेलेब्स में से एक अजय नागरथ शो में आदित्य का किरदार निभा रहे हैं। आदित्य जो कि राम का बेस्ट फ्रेंड है, बता दें कि अजय इस शो से पहले फेमस शो सीआईडी की हिस्सा भी रह चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आजय प्रति एपिसोड 25,000 रुपये की फीस चार्ज कर रहे हैं।

स्नेहा नामानंदी-

एक्ट्रेस स्नेहा नामानंदी इस शो में शिवीना का रोल निभाती नजर आ रही हैं, शो में यह किरदार राम की सौतेली बहन का है। स्नेहा प्रिया की कजिन से शादी करना चाहती है, जिस कारण राम और प्रिया एक दूसरे से आपस में टकराते हैं। फीस की बात करें तो स्नेहा प्रति एपिसोड 20,000 रुपये की फीस चार्ज कर रही हैं।

तो ये हैं टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं के स्टार्स और उनकी सैलरी, आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP