ज्यादातर टीवी सेलेब्स बड़े पर्दे पर काम करने का सपना देखते हैं। बॉलीवुड में एंट्री के जरिए ये सितारे अपना फेम बना सकें। यही वजह है कि टीवी स्टार्स अपनी पहचान बनाने के बाद फिल्म इंडस्ट्री की तरफ रुख करने का फैसला करते हैं। मगर कई बार ऐसा भी होता है कि ये टीवी स्टार्स बड़ी-बड़ी फिल्मों को रिजेक्ट कर देते हैं। टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया।
आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कई टीवी स्टार्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सीरियल में काम करने के दौरान बॉलीवुड फिल्मों को रिजेक्ट किया है। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं इन बॉलीवुड सितारों और उनकी रिजेक्ट की गई फिल्मों के बारे में-
मृणाल ठाकुर-
वैसे तो एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर आजकल कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा हैं। मगर एक दौर ऐसा भी था जब उन्होंने बॉलीवुड फिल्म को रिजेक्ट किया था। बता दें कि मृणाल ठाकुर को फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के लिए रोल ऑफर किया गया था, मगर उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। बाद में उनकी जगह फिल्म में दंगल गर्ल ‘फातिमा सना शेख’ को कास्ट किया गया था। उस समय मृणाल टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ में काम कर रहीं थीं। शो में उनकी फैन फॉलोइंग को देखते हुए आमिर खान और डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने उन्हें इस फिल्म का ऑफर दिया था, मगर मृणाल ने इस रोल को करने से मना कर दिया था। मृणाल की डेब्यू फिल्म स्पेशल 36 थी जहां उनकी एक्टिंग को बेहद पसंद किया गया था।
इसे भी पढ़ें- कभी एक-दूसरे को एक आंख नहीं सुहाती थीं बॉलीवुड की ये हसीनाएं
अदा खान-
एक्ट्रेस अदा खान को आपने फेमस टीवी शो ‘नागिन’ में जरूर देखा होगा। इसके अलावा भी अदा ‘परदेस में है मेरा दिल’ और ‘अमृत मंथन’ काम कर चुकी हैं। अदा को बॉलीवुड की कई फिल्मों के कई ऑफर्स मिल चुके हैं, मगर अभी फिल्म के इंडस्ट्री के लिए तैयार न होने की बात कहकर अदा ने उन रोल्स को करने से इंकार कर दिया। आजकल अदा टीवी शो नागिन में नजर आ रही हैं, जहां उन्हें बेहद पसंद किया जा रहा है।
दृष्टि धामी-
टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी को लोग उनके टीवी शो ‘मधुबाला’ के लिए जानते हैं। दृष्टी का यह शो इतना फेमस हुआ था कि उन्हें घर-घर में मधुबाला के नाम से जाना जाने लगा था। मीडिया खबरों की मानें तो ‘मधुबाला’ के दौरान दृष्टि को अजय देवगन की फिल्म सिंघम रिटर्न्स ऑफर की गई थी, मगर दृष्टि ने इस रोल को करने से इंकार कर दिया था। दृष्टि के मना करने के बाद इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने काम किया था।
दीपिका कक्कड़-
एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को ज्यादातर लोग उनके टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ की वजह से जानते हैं। इसके अलावा दीपिका ने रियलिटी शो बिग बॉस भी जीता था। शो के दौरान ही दीपिका को कई बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर मिले थे, लेकिन इंटिमेट सीन होने के कारण दीपिका ने उन फिल्मों में काम करने से इंकार कर दिया था। हालांकि इसके बाद दीपिका साल 2018 के दौरान फिल्म ‘पलटन’ में नजर आईं थी।
इसे भी पढ़ें-इन 9 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने किया था धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू पर हो गईं फ्लॉप
शाहीर शेख-
एक्टर शाहिर शेख टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। बता दें कि साहिर महाभारत, झांसी की रानी, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी जैसे बड़े टीवी शोज में नजर आ चुके हैं। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में शाहीर ने कहा कि ‘मुझे कई बार फिल्मों के ऑफर मिले हैं, लेकिन उन्होंने हर बार फिल्म ऑफर को रिजेक्ट किया। बड़ी फिल्मों के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर टीवी एक्टर्स को लीड रोल में नहीं कास्ट करते हैं, इससे अच्छा तो मैं टीवी पर हू, जहां में अपने मनपसंद रोल कर सकता हूं’। शाहीर ही नहीं टीवी इंडस्ट्री(TV Industry) के कई अन्य सेलेब्स भी बॉलीवुड को लेकर कुछ ऐसी ही राय रखते हैं।
सुरभि चंदना-
एक्ट्रेस सुरभि चंदना घर-घर में मॉडर्न बहू के रूप में जानी जाती हैं। सुरभि को सबसे ज्यादा फेम उनके टीवी शो इश्कबाज से मिला था, जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्मों के ऑफर आने लगे। हालांकि कि सुरभि एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ फिल्म बॉबी जासूस में नजर आ चुकी हैं।
जय सोनी-
एक्टर जय सोनी को आप में से कई लोग उनके फेमस शो ‘ससुराल गेंदा फूल’ की वजह से जानते हैं। बता दें कि जय को य़शराज बैनर की तरह से फिल्म का ऑफर मिला था। फिल्म में जय को कैमियो करना था, जिसके लिए एक्टर जय सोनी ने मना कर दिया था।
पत्रिका राव-
पत्रिका राव एक्ट्रेस अमृता राव(Amrita Rao) की बहन हैं। आप में से कई लोग उन्हें उनके फेमस टीवी शो इश्कबाज की वजह से जानते होंगे। बता दें कि पत्रिका को फिल्म ‘आशिकी 2’ ऑफर की गई थी, जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था। जिसके बाद इस फिल्म से श्रद्धा कपूर ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था।
तो ये थे वो टीवी सेलेब्स जिन्होंने बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम करने से रिजेक्ट कर दिया। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही जानकारी के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों