हमारी ग्लैमर इंडस्ट्री में ऐसी कई खूबसूरत अभिनेत्रियां हैं, जिनके ड्रेसिंग सेंस का हर कोई दीवाना है। जब बात टीवी की करते हैं, तो हिना खान, निया शर्मा, जेनिफर विंगेट, एरिका फर्नांडिस, जैस्मीन भसीन और सुरभि चंदना जैसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें मोस्ट स्टाइलिश अदाकाराओं का टैग दिया गया है। अभिनेत्री सुरभि चंदना ने कुछ ही सालों में अपने अभिनय और ड्रेसिंग स्टाइल से लोगों का दिल जाता है। वह इंस्टाग्राम में एक्टिव रहती हैं और अपनी सुंदर-सुंदर तस्वीरें साझा करती रहती हैं।
उनके लुक को उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं। बात चाहे बिकनी पहनने की हो या साड़ी की, वे सभी परिधानों को शानदार तरीके से कैरी करती हैं। उनके स्टाइल स्टेटमेंट को आप भी अपने डे-टू-डे लाइफ में अपना सकते हैं। आपको पार्टी में जाना हो या लंच डेट पर, किसी फ्रेंड की इंगेजमेंट हो या गोवा के बीच में तफरी लेनी हो, आप सुरभि के वॉर्डरोब से कुछ स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं।
मैक्सी ड्रेस
सुरभि की पिंक मैक्सी ड्रेस और एस्थेटिक बैकग्राउंड में यह तस्वीर बेहद शानदार लग रही है न? आप भी अगर लंच डेट या फ्रेंड्स के साथ बाहर जा रही हैं, तो इस तरह की ड्रेस पहन सकती हैं। प्लंजिंग नेकलाइन के साथ फ्लोरल ड्रेस खूब सुंदर लगेगी। सुरभि चंदना ने अपने बालों को एक साइड सेट किया हुआ है और कुछ स्ट्रैंड सामने की तरफ ढीले रखे हैं। ब्लू लाइनर और पिंक लिप ग्लॉस के साथ उनके इस शानदार लुक से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
कैजुअल लुक
नूडल स्ट्रैप टॉप और कैजुअल जींस के साथ सुरभि का यह चिक लुक काफी लुभावना है। कैजुअल आउटिंग में आप इसे पहन सकती हैं। इसके अलावा इसके ऊपर व्हाइट ब्लेजर टीम-अप करके इसे वीकेंड में ऑफिस के लिए भी पहना जा सकता है। सुरभि ने गले में एक सिंगल लेयर्ड हार्ट शेप्ड चेन पहनी है और येलो हील्स इस पर काफी भा रही हैं। आप भी अपने व्हाइट या मल्टी कलर टॉप के साथ ऐसा गेट-अप रख सकती हैं। बिल्कुल मिनिमल मेकअप और सिंपल हेयर स्टाइल के साथ इस लुक पूरा कर सकती हैं।
न्यू वे साड़ी
साड़ी के लिए अपना प्यार सुरभि समय-समय पर दिखाती रहती हैं। वह एक स्टाइल दीवा हैं और यह बात उनकी वार्डरॉब चॉइसेस में साफ झलकती है। इसके साथ ही वह अलग और यूनीक तरीकों में साड़ी पहनने के लिए भी जानी जाती हैं। अगर आप किसी फैमिली फंक्शन में शामिल हो रही हैं, तो सुरभि के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उन्होंने स्लीक स्ट्रेट हेयरस्टाइल, ब्लू आई मेकअप और खूबसूरत चोकर पहनकर इस लुक को कंपलीट किया है।
इसे भी पढ़ें : लंच डेट पर जाना हो या डिनर पार्टी पर एक्ट्रेस निया शर्मा से लें थोड़ा फैशन इंस्पिरेशन
ब्लैक बिकनी लुक
पिछले महीने सुरभि मालदीव में छुट्टियां मना रही थीं। इस दौरान उन्होंने अपनी कई सेंसुअस बिकनी पिक्चर्स पोस्ट की थी। उन्हीं में एक उनका यह लुक काफी शानदार है। अपनी पूरी तरह से टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए, उन्होंने अपने लुक को ड्यूवी मेकअप और बोल्ड रेड लिप्स के साथ कंपलीट किया है। अगर आप आने वाले बीच की कोई ट्रिप प्लान कर रही हैं तो उनकी तरह ब्लैक बिकनी में बीच का आनंद ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : हिना खान के 2 नए साड़ी लुक्स से लें स्टाइलिंग टिप्स
लेस टॉप और डेनिम स्कर्ट
सुरभि अपने स्टाइल स्टेटमेंट से हमें प्रभावित करने में कभी असफल नहीं होती हैं और उनके जैसे आउटफिट्स हर लड़की की अलमारी में होते ही हैं। इस लेस ब्लैक टॉप और डेनिम मिनी स्कर्ट में सुरभि का यह हॉट लुक वाकई शानदार है। आप भी इस लुक को ब्रंच डेट पर वियर कर सकती हैं। सुरभि की तरह लेयर्ड चेन नेकलेस और स्ट्रैपी हील्स एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस लुक के साथ आप अपने बालों को स्ट्रेट या कर्ल भी कर सकती हैं।
हमें उम्मीद है आपको सुरभि चंदना के ये ड्रेसिंस टिप्स से मदद मिली होगी। अगर यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे फैशन टिप्स पाने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।
Recommended Video
Image Credit: www.instagram.com/surbhichandna
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों