बेलपत्र का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व माना जाता है। जहां एक ओर शिवलिंग पूजन के दौरान बेलपत्र का प्रयोग किया जाता है तो वहीं, बेलपत्र का ज्योतिष शास्त्र में भी विशेष स्थान माना गया है। धर्म शास्त्र कहते हैं कि बिना बेलपत्र के शिवलिंग पूजा अधूरी मानी जाती है, लेकिन यही धर्म शास्त्र ये भी बताते हैं कि कुछ देवी-देवताओं की पूजा में भूल से भी बेलपत्र का प्रयोग नहीं करना चाहिए। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
भगवान विष्णु को बेलपत्र क्यों नहीं चढ़ाना चाहिए?
पौराणिक कथा कहती है कि भगवान विष्णु ने स्वयं माता वृंदा को यह वरदान दिया था कि श्री हरि नारायण की पूजा में प्रकृति के तौर पर तुलसी रूप में सिर्फ और सिर्फ वही स्वीकार्य होंगी और किसी भी अन्य पत्ती का स्थान नहीं होगा। इसी कारण से भगवान विष्णु को बेलपत्र अर्पित नहीं किया जाता है।
मां लक्ष्मी को बेलपत्र क्यों नहीं चढ़ाना चाहिए?
मां लक्ष्मी को भी बेलपत्र नहीं चढ़ाया जाता है। इसके पीछे का कारण यह है कि बेलपत्र की पत्तियों में मां लक्ष्मी का ही वास है। ऐसे में जिसमें स्वयं मां लक्ष्मी को वही वस्तु माता को चढ़ाने का क्या लाभ है। यही कारण है कि मां लक्ष्मी की पूजा में कमल के फूल या कमल बेल का प्रयोग किया जाता है।
हनुमान जी को बेलपत्र क्यों नहीं चढ़ाना चाहिए?
हनुमान जी की पूजा में पीपल की पत्तियों या फिर पा के पत्तों का महत्व माना गया है। ऐसा माना जाता है कि चूंकि बेलपत्र शिव जी पर चढ़ाया जाता है ऐसे में शिवांश होने के कारण हनुमान जी पर बेलपत्र चढ़ाना उचित नहीं है। यह एक प्रकार से ऐसा है कि पिता पर चढ़ने वाली वस्तु पुत्र पर नहीं अर्पित होती।
यह भी पढ़ें:बेलपत्र को किन-किन स्थानों पर रखना माना जाता है शुभ?
मां दुर्गा को बेलपत्र क्यों नहीं चढ़ाना चाहिए?
मां दुर्गा की पूजा में भी बेलपत्र का इस्तेमाल नहीं होता है। हालांकि शास्त्रों में यह स्पष्ट नहीं है कि इसके पीछे का क्या कारण है। ऐसा नहीं है कि मां दुर्गा को बेलपत्र चढ़ाना अशुभ होगा लेकिन शायद लोक धारणों में यह प्राचीन समय से चला आ रहा है कि मां दुर्गा की पूजा में बेलपत्र का प्रयोग वर्जित है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों