खाटू श्याम भगवान को हारे का सहारा माना जाता है। खाटू श्याम बाबा के लिए शास्त्रों में यह वर्णित है कि जो भी कोई व्यक्ति अपने जीवन में हार का सामना कर रहा हो उसे एक बार खाटू श्याम भगवान के दर्शनों के लिए जरूर जाना चाहिए। खाटू श्याम भगवान के दर्शन मात्र से व्यक्ति की विकट से विकट समस्या भी दूर हो जाती है। आप में से बहुत से लोग राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर जरूर गए होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि उत्तर प्रदेश में भी खाटू श्याम बाबा का एक मंदिर मौजूद है जिससे कई चमत्कार और अनूठी मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस मंदिर के बारे में विस्तार से।
खाटू श्याम बाबा का यह मंदिर उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थिति है। इस मंदिर का निर्माण 1965 में हुआ था। इस मंदिर में सबसे पहले खाटू श्याम बाबा के अलावा, साईं बाबा की भी स्थापना हुई है। इसी कारण से इसका नाम साईं खाटू श्याम मंदिर पड़ा है।
यह भी पढ़ें: वृंदावन के इस प्राचीन मंदिर का भूतों ने किया था निर्माण
यह मंदिर पहले बहुत जर्जर था लेकिन 2002 में यहां कहतु श्याम बाबा की नई प्रतिमा की स्थापना की गई। इस मंदिर से जुड़ी कई मान्यताएं भी हैं। ऐसा माना जाता है कि मंदिर में जो भी भक्त अपनी परेशानी लेकर आता है उसे उस परेशानी से छुटकारा मिल जाता है।
ऐसा कहते हैं कि मंदिर में बाकायदा किसी कोर्ट की ही तरह भक्तों द्वारा अर्जी लगाई जाती है। भक्त खाटू श्याम भगवान के सामने अपनी परेशानियों को मौखिक ही नहीं बल्कि लिखित रूप से भी रखते हैं और ऐसी धारणा है कि अर्जी लगाते ही भक्त की समस्या मिट जाती है।
यह भी पढ़ें: लक्ष्मी जी की खड़ी मूर्ति क्यों नहीं रखनी चाहिए?
उत्तर प्रदेश के खाटू श्याम मंदिर को लेकर ऐसा भी कहा जाता है कि इस मंदिर में मनवांछित इच्छा पोरी हो जाने के बाद भक्त खाटू श्याम भगवान के लिए विशेष प्रकार के व्यंजन भी उन्हें अर्पित करते हैं। यह एक प्रकार से भगवान को धन्यवाद कहने का तरीका है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर उत्तर प्रदेश में कहां है खाटू श्याम बाबा का मंदिर और क्या है इस मंदिर से जुड़ी मान्यताएं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।