वृंदावन को मंदिरों का गढ़ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि वृंदावन में मौजूद हर एक मंदिर का नाता श्री कृष्ण की लीलाओं से है। जहां एक ओर वृंदावन का हर एक मंदिर किसी न किसी घटना का साक्षी रहा है। वहीं, हर एक मंदिर किसी न किसी रहस्य से भी जुड़ा हुआ है। इसी कड़ी में आता है एक ऐसा मंदिर जिसे किसी राजा-महाराज तो दूर किसी भी इंसान ने नहीं बल्कि भूतों ने बनाया है। इस मंदिर को लेकर लोगों में बहुत आस्था देखने को मिलती है और इस मंदिर के दर्शनों के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि वृंदावन के किस मंदिर का निर्माण भूतों द्वारा हुआ था।
वृंदावन के किस मंदिर को भूतों ने बनाया था?
वृन्दावन में एक प्राचीन मंदिर स्थिति है जिसे गोविंद देव जी के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर में श्री कृष्ण और राधा रानी साथ में स्थापित हैं। इस मंदिर को लेकर यह मान्यता है कि इस मंदिर को भूतों ने बनाया था।
मान्यता यह भी है कि एक रात में ही भूतों ने मंदिर की कई मंजिलें बना दी थीं, लेकिन फिर बीच में ही काम छोड़कर भूत वृंदावन से चले गए थे। कथा के अनुसार, मंदिर का निर्माण भूतों द्वारा रात में शुरू हुआ था।
इसके बाद मंदिर बनाते-बनाते सुबह हो गई जिसकी वजह से भूतों द्वारा इस मंदिर का निर्माण रुक गया। असल में सुबह के समय पहले चक्की लगाई जाती थी जिसमें गेंहू पिसता है। उस चक्की की आवाज को बहुत पवित्र माना जाता था।
यह भी पढ़ें:अशोक के पेड़ में दूध चढ़ाने से क्या होता है?
ऐसा कहते हैं कि जब मंदिर के आसपास घरों में सुबह के समय चक्की पिसनी शुरू हुई तब भूतों ने मंदिर का निर्माण कार्य छोड़ दिया और वृंदावन से पलायन कर गए। इस मंदिर को लेकर एक और मान्यता भी है।
कहते हैं कि भूतों ने इस मंदिर को इतना ऊंचा बनाया था कि इसकी सबसे ऊपरी मंजिल पर जलने वाला दीपक आगरा तक में दिखता था। आगरा में बसे मुगलों के महल तक इस मंदिर की ज्योत की रौशनी जाती थी।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर वृंदावन का वो कौन सा मंदिर है जिसे भूतों ने बनाया था और क्या है इसके पीछे का महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों