Khatron Ke Khiladi 13: रिएलिटी शो की जब-जब बात होती है, तब-तब खतरों के खिलाड़ी शो का जिक्र किया जाता है। जल्द ही शो के नए सीजन की भी शुरुआत होने वाली है। खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 (Khatron Ke Khiladi 13) को भी रोहित शेट्टी की होस्ट करेंगे। वहीं कंटेस्टेंट के नाम भी लगातार सामने आ रहे हैं। चलिए जानते हैं खतरों के खिलाड़ी शो के 13वे सीजन से जुड़ी सारी डिटेल्स।
खतरों के खिलाड़ी शो की टीम की तरफ से नए सीजन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन शो का काम शुरू हो चुका है। कुछ समय पहले रोहित शेट्टी बिग बॉस के घर में भी कंटेस्टेंट लेने के लिए पहुंचे थे। साथ ही कई बड़े नामों ने भी अलग-अलग इंटरव्यू में बता दिया है कि वो शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि 13वे सीजन की शुरुआत जुलाई से हो सकती है।
इसे भी पढ़ेंःप्रियंका से लेकर निमृत तक, बिग बॉस 16 के बाद इन प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे घरवाले
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिव ठाकरे, अनजुम फकीह, रूही चतुर्वेदी को खतरों के खिलाड़ी 13वे सीजन का कंफर्म खिलाड़ी बताया जा रहा है। इसके अलावा कयास लगाए जा रहे हैं कि अर्चना गौतम, मुनवर फारुकी और अवनीत कौर जैसे स्टार्स भी इस सीजन का हिस्सा बन सकते हैं।
खतरों के खिलाड़ी का 13वा सीजन पिछली बार की तरह वूट और कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट किया जाएगा। आप वूट ऐप पर शो को टेलिकास्ट होने के बाद किसी भी समय देख सकते हैं।
खतरों के खिलाड़ी के 13वे सीजन के कंटेस्टें की फीस लाखों में बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट् का मानें शिव ठाकरे जैसे कंटेस्टें के लिए यह सीजन काफी शानदार रहने वाला है।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ेंःबिग बॉस 16 कंटेस्टेंट शिव ठाकरे कभी दूध और न्यूजपेपर बेचते थे, चलिए जानते हैं उनकी जिदंगी से जुड़ी कुछ बातें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।