'कौन बनेगा करोड़पति 11' में हर बार की तरह इस बार भी कई महिला प्रतियोगी शामिल हो रही है। अलग-अगल प्रांतों से आई ये सभी महिलाएं उन लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है जो जीवन में कुछ करना चाहती है। इस बार शो में शामिल हो रही महिलाओं के सघर्षों की कहानी जानकर इस शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भी काफी प्रभावित हो रहे है और कई बार वो खुद को भावुक होने से भी नहीं रोक पा रहे है। साथ ही, अभी तक इस शो को दो करोड़पति ही मिल चुके हैं जिनमें से एक महिला थी और स्कूल में खिचड़ी बनाने का काम करती थीं, उनकी कहानी भी काफी प्रेरणादायक थी।
दीपज्योति की कहानी सुनकर होस्ट अमिताभ बच्चन भी खुद को इमोशनल होने से नहीं रोक पाएं। दीपज्योति की कहानी उन सभी महिलाओं के लिए एक मिसाल है जो कि अपने जीवन से हार मान चुकी हैं। मंगलवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में झारखंड राज्य से आई दीपज्योति नाम की कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठीं और शो की दिखाई जा रही झलक के मुताबिक वो आज यानि 9 अक्टूबर बुधवार को भी हॉट सीट पर बनी रहेंगी और 50 लाख का सवाल खेलेंगी। दीपज्योति इस गेम शो से काफी बड़ी राशि जीतकर जाएंगी।KBC 11: अमिताभ ने 'बच्चन' उपनाम के पीछे की कहानी बताई।
दीपज्योति के बारे में आपको बता दें कि एक शिक्षिका हैं और साथ ही बीएसी की छात्रा भी हैं। उन्हें इस छोटी सी उम्र में अपनी जिंदगी में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा है। दरअसल दीपज्योति के पिता को बिजनेस में काफी नुकसान हुआ था और इसलिए वे घर छोड़ कर कही चले गए और दोबारा लौटकर नहीं आए। वहीं, उनके बड़े भाई की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इन सब घटनाओं की वजह से उनको भारी आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ रहा है, इसके बावजूद उन्होंने अपने जीवन में कभी हार नहीं मानी।KBC Season 11: खास मकसद से गुलाबी साड़ी पहनकर आईं दीपा गोवेकर।
इसे जरूर पढ़ें:Kasautii Zindagii Kay 2: प्लास्टिक सर्जरी के बाद ऐसी दिखती हैं कोमोलिका
दीपज्योति से पहले शो में सुरभि दवे और माधुरी असाती भी नजर आई थीं। इस शो में दीपज्योति, सुरभि दवे और माधुरी असाती जैसे कंटेस्टेंट को मां दुर्गा के तीन रूप बताया गया। जिसमें दीपज्योति एक बेटी है तो माधुरी अपने पिता को गर्वित महसूस करवाना चाहती हैं। वहीं, सुरभि ने अकेले ही अपने दम पर अपने बेटे को पाला हैं और जीवन में आने वाली मुश्किलों का सामना किया हैं। आपको बता दें कि केबीसी 11 में अभी तक कोई भी 7 करोड़ रुपये नहीं जीत पाया है।KBC 11: स्कूल में खिचड़ी बनाने वाली महिला बनी दूसरी करोड़पति, सैलरी मात्र 1500 रुपये महीने।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों