KBC Season 11 में अब तक कई अमिताभ बच्चन कई इंस्पायरिंग महिलाओं से मिल चुके हैं और इस बार हॉट सीट पर आईं ADAA Charitable Trust से जुड़ी दीपा गोवेकर। दीपा गोवेकर एक नेक मकसद के लिए केबीसी का हिस्सा बनीं। आइए जानते हैं कि अमिताभ बच्चन से मिलने का उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा और केबीसी में उन्होंने बेसहारा बच्चों को बेहतर जिंदगी देने वाली Aai Sindhutai Sapkal के लिए कैसे आभार जताया।
अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी की हॉट सीट पर बैठना और उनके सवालों का सही-सही जवाब देना, शायद ही कोई ऐसा भारतीय होगा, जो इसका सपना नहीं देखता होगा। ADAA Charitable Trust की दीपा गोवेकर को जब केबीसी में शामिल होने का मौका मिला, तो वह इस बात से काफी एक्साइटेड थीं। इस शुक्रवार कर्मवीर स्पेशल एपीसोड में नवीन गुलिया को खासतौर पर इन्वाइट किया गया। नवीन गुलिया लंबे समय से सामाजिक कार्यों में लगे हुए हैं। वे अपने ट्रस्ट ADAA (अपनी दुनिया अपना आशियाना) के जरिए वंचित बच्चों के कल्याण के लिए काम करता है। दीपा अपने पति को ट्रस्ट के मैनेजमेंट में मदद करती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: रियलिटी शोज के साथ रियल लाइफ में भी विनर रहीं शिल्पा शिंदे
दीपा अमिताभ बच्चन से मिलकर बहुत ज्यादा खुश थीं। दीपा ने इस बारे में सोशल मीडिया पर लिखा, 'हॉट सीट पर बैठने से पहले मैं सुपर एक्साइटेड थी। सातवें आसमान पर थी। अमिताभ बच्चन जी से मिलना, केबीसी हॉट सीट पर बैठना, अमिताभ बच्चन से बातचीत करना, उन्हें crochet roses गिफ्ट में देना, जो मेरी हॉबी है, अपनी मंडला पेंटिग पर उनके ऑटोग्राफ लेना... क्या ये सपना है..अभी भी लगता है कि ये सपना है।...मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अमिताभ बच्चन से मिलने का मौका मिला। मैं अपने पति को सपोर्ट करने के लिए केबीसी में हिस्सा ले रही हूं। मैं इस प्रोग्राम में आने से पहले नर्वस थी कि मैं कैसे बिग बी का सामना करूंगी। वो मुझसे क्या पूछेंगे, अगर मैं ब्लैंक हो गई (कुछ ना बोल पाई) तो क्या होगा। इन सभी खयालों के साथ मैं केबीसी के सेट पर पहुंची। और जिस क्षण मैंने अमिताभ जी की स्माइल देखी, मेरे मन में सवाल उठने बंद हो गए। इस लम्हे को मैं हमेशा के लिए संजो कर रख लेना चाहती थी।
इसे जरूर पढ़ें: नूपुर सिंह ने करिश्माई शख्सीयत से बिग बी को किया प्रभावित, जानें उनकी इंस्पायरिंग स्टोरी
दीपा गोवेकर केबीसी में प्लेन पिंक कलर की चंदेरी साड़ी पहनकर आई थीं। इस साड़ी में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। लेकिन दीपा इस साड़ी को एक खास उद्देश्य से पहनकर आई थीं।
दीपा ने इस बारे में सोशल मीडिया पर लिखा, 'केबीसी का सेट पर्पल कलर का है। मुझे लगा कि यहां गुलाबी साड़ी पहनकर जाना अच्छा रहेगा। पिंक खुशी का रंग है। सेल्फ लव, फेमिनिटी, कंपेशन और सबसे बड़ी वजह, मैंने यह साड़ी अपनी मां की गणेश चतुर्थी पूजा के लिए खरीदी थी।
दीपा गोवेकर ने केबीसी में गुलाबी साड़ी पहनकर सामाजिक कार्यकर्ता Sindhutai Sapkal का आभार जताया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'इस गुलाबी साड़ी के जरिए Aai Sindhutai Sapkal को सलाम कर रही हूं। वह उनकी मां हैं, जिनकी कोई मां नहीं है। वह 1200 बच्चों की मां हैं। Sindhutai Sapkal भी केबीसी का हिस्सा बन चुकी हैं। जब उन्होंने केबीसी में हिस्सा लिया था, तब अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा था कि गुलाबी साड़ी ही क्यों, इस पर उनका जवाब था, जिंदगी ने इतना काला दिखाया, अब कुछ तो गुलाबी होने दो। अमिताभ बच्चन इस लाइन्स को सुनकर बहुत इंप्रेस हुए थे।'
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।