How can I apply for KBC 2023: कौन बनेगा करोड़पति शो दर्शकों के दिल में बहुत खास जगह रखता है। हर साल लोग इस शो के नए सीजन का इंतजार करते हैं। देखने के साथ-साथ शो का हिस्सा बनना भी बहुत से लोगों का उद्देश्य होता है। जल्द ही 15वे सीजन के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होने वाली है जिसका आप भी हिस्सा बन सकते हैं। इस आर्टिकल में जानें कौन बनेगा करोड़पति शो से जुड़ी सारी जानकारी।
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन करेंगे होस्ट
कौन बनेगा करोड़पति शो के 15वे सीजन से हाल ही में सामने आए प्रोमो में एक बार फिर अमिताभ बच्चन देखने के लिए मिलें। ऐसे में दर्शकों के मनपसंद होस्ट ही दर्शकों को देखने के लिए मिलेंगे।
इसे भी पढ़ेंःअमिताभ बच्चन की पोती आराध्या ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका, जानें आखिर क्या है पूरा मामला
कब से शुरू हैं रजिस्ट्रेशन (KBC season 15 Registration)
कौन बनेगा करोड़पति शो के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 29 अप्रैल से होगी। शाम 9 बजे के बाद आप रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। फॉर्म में आपसे कुछ पर्सनल सवाल किए गए होंगे जिनकी आपको जवाब देने होंगे। इसके साथ-साथ शो का हिस्सा बनने के लिए आपको चैनल को लगातार फॉलो भी करना होगा।
शो के प्रोमो में क्या है खास
View this post on Instagram
कौन बनेगा करोड़पति शो के 15 सीजन का पहला प्रोमो कुछ समय पहले ही सामने आया है। रिलीज के बाद से प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक लड़की सीधा रास्ता अपनाने के लिए अपने घर के बाहर से सुरंग बनाती है और सीधे केबीसी के मंच पर पहुंच जाती है। इसके बाद मंच पर बिग बैठे हुए देखते हैं जो कहते हैं कि शो का हिस्सा बनने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
कैसे करें शो के लिए रजिस्ट्रेशन
केबीसी 15 में रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले सोनी लिव एप डाउनलोड करनी है। एप में दिए फॉर्ममें आपको अपने बारे में कुछ जानकारी भरनी होगी। अब अपनी पसंदीदा भाषा चुनें, जिसमें आप जवाब देना चाहते हैं। नाम, उम्र, मोबाइल नंबर के साथ-साथ आपको अपने कार्यक्षेत्र के बारे में भी बताना होगा। ध्यान रखें कि आप सही नंबर डालें क्योंकि इसी नंबर से कौन बनेगा करोड़पतिकी टीम आपसे संपर्क करेगी।
इसे भी पढ़ेंःहॉलीवुड से कॉपी किए गए ये इंडियन मूवी पोस्टर
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों