कौन बनेगा करोड़पति शो हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। टीआरपी में भी ये शो काफी आगे रहता है। अमिताभ बच्चन के इस सवाल-जवाब वाले शो का हर एपिसोड काफी चर्चा में रहा है। बता दें कि बीते दिन कंटेस्टेंट शाश्वत गोयल 7.5 करोड़ रुपये जीतने से चूक गए थे। क्या आप उस सवाल के बारे में जानते है जिसके चलते शाश्वत गोयल करोड़ो रुपये हार गए।
इस सीजन में शो को महाराष्ट्र के कोल्हापुर की कविता चावला के रूप पहला करोड़पति मिला था। वही हाल ही में ऐसे कंटेस्टेंट आए, जिन्हें दूसरा करोड़पति कहा जा रहा था, लेकिन एक गलत जवाब देकर वह करोड़पति बनने से चूक गए। क्या आप दे पाएंगे सवाल का सही जवाब?
1 करोड़ रुपये जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने शाश्वत गोयल से 7.5 करोड़ रुपये के लिए सवाल किया था। उनसे सवाल किया गया- किस ब्रिटिश सैन्य टुकड़ी को ‘प्राइमस इन इन्डिस’ आदर्श वाक्य दिया गया था क्योंकि वह भारत में तैनात होने वाली पहली टुकड़ी थी? ऑप्शन दिए गए थे।
इसे भी पढ़ें:Happy Birthday Amitabh Bachchan : आखिर क्यों बिग-बी ने नहीं किया रेखा के साथ 40 सालों से काम
सही जवाब है- 39वां रेजिमेंट ऑफ फुट। लेकिन शाश्वत गोयल ने इस सवाल का जवाब ऑप्शन ए यानी 41वां (वेल्व) रेजिमेंट ऑफ फुट बताया, जो कि गलत था। साथ ही वह जीते 1 करोड़ भी गंवा बैठे। उनके हाथ सिर्फ 75 लाख रुपये लगे।
इसे भी पढ़ें:KBC 14: इस दिन से शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन, जानिए शो के बारे में सबकुछ
बता दें कि बिग बी ने पहली बार साल 2000 में कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट किया था और यह सिलसिला तभी से लगातार चला आ रहा है। हालांकि बीच में एक बार शाहरुख खान ने अमिताभ की जगह शो को होस्ट किया था, लेकिन वो सीजन नहीं चला। फैंस अमिताभ बच्चन के इस शो को काफी ज्यादा पसंद करते है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।