बॉलीवुड में आपको ऐसे कई हसीनाएं मिल जाएंगी,जिनकी शक्ल किसी न किसी दूसरे एक्ट्रेसेस से मिलती जुलती है। इसलिए अक्सर उनकी तुलना की जाती है। इस लिस्ट में माधुरी दीक्षित से लेकर कैटरीना कैफ तक का नाम शामिल हैं। हालांकि अन्य एक्ट्रेसेस से तुलना किए जाने पर कुछ एक्ट्रेस को काफी खुशी होती है। लेकिन कुछ इसे लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर चुकी हैं। आइए जानते हैं बॉलीवुड की उन हसीनाओं के बारे में जिनकी एक्टिंग से लेकर अदाएं तक एकदूसरे से काफी मिलती-जुलती है।
माधुरी दीक्षित और मधुबाला
माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड में एंट्री की थी तो कई लोगों को उनमें मधुबाला की झलक नजर आई। उनकी खूबसूरत मुस्कान की तुलना अक्सर मुधबाला से की जाती है। बता दें कि माधुरी न सिर्फ एक्टिंग बल्कि अपनी अदाओं के लिए भी खूब पसंद की जाती हैं। इससे पहले मधुरी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें माधुरी बिल्कुल मधुबाला की तरह एक्सप्रेशन दे रही थी। इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया था।
सोनाक्षी सिन्हा और रीना रॉय
फिल्म दबंग से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली सोनाक्षी सिन्हा की तुलना रीना रॉय से की गई थी। ऐसा कहा गया कि उनकी शक्ल बिल्कुल रीना रॉय जैसी है। हालांकि एक वक्त था जब रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा की अफेयर की खबरें काफी सुर्खियों में रही थीं। लेकिन रीना रॉय से अपनी तुलना करने पर सोनाक्षी सिन्हा नाराज भी हुई थीं। वहीं फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म दबंग 3 में सलमान के अपोजिट में नजर आई थी।
जरीन खान और कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ और जरीन खान की आंखों एक जैसी लगती हैं और उनके चीकबोन्स भी काफी मिलते-जुलते हैं। खास बात है कि दोनों ही एक्ट्रेसेस को सलमान खान ने बॉलीवुड में इंड्रोड्यूस कराया था। बॉलीवुड में एंट्री लेने के बाद जरीन खान को लोगों ने कैटरीना कैफ कॉर्बन कॉपी बताया था। हालांकि कैटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं, लेकिन जरीन खान इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए अभी स्ट्रगल कर रही हैं।
चित्रांगदा सिन्ह और स्मिता पटिल
ऐसा कई बार हुआ है जब स्मिता पाटिल और चित्रांगदा सिंह की तुलना की गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों एक्ट्रेसेस की शक्ल एकदूसरे से काफी मिलती-जुलती है। हालांकि चित्रांगदा ने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और एक्टिंग के दम पर नाम कमाया है। लेकिन अक्सर उनकी खूबसूरती की तुलना स्मिता पाटिल से की जाती है।
इसे भी पढ़ें:Mimi Trailer: सरोगेसी ड्रामे में फंसी 'मिमी' की जिंदगी, कॉमेडी और इमोशन्स से भरपूर है कृति सेनन की ये फिल्म
दिव्या भारती और श्रीदेवी
दिव्या भारती और श्रीदेवी दोनों ही इंडस्ट्री की खूबसूरत और शानदार एक्ट्रेसेस के तौर पर जानी जाती हैं। हालांकि श्रीदेवी से तुलना किए जाने पर दिव्या अक्सर हंस कहा करती थी, वह काफी खूबसूरत हैं मैं उनके आगे कुछ नहीं। 90 के दशक में ऐसा कहा जाता था कि दिव्या भारती जल्द अपनी एक्टिंग से श्रीदेवी को रिप्लेस कर देंगी़, लेकिन अचानक उनकी मौत ने लोगों को हिला कर रख दिया था। वहीं श्रीदेवी साल 2018 में दुनिया को अलविदा कह दिया था।
परवीन बॉबी और जीनत अमान
परवीन बॉबी ने जब फिल्मों में कदम रखा तो उन्हें 'गरीबों की ज़ीनत अमान' कहा जाता था। यही नहीं फिल्मों में उनकी तुलना अभिनेत्री जीनत अमान से की जाती थी। दोनों ही एक्ट्रेसेस बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। जीनत अमान के साथ-साथ परवीन बॉबी भारतीय फिल्म नायिका को बदलने में मदद की है। इसके अलावा दोनों ने ही इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं।
Recommended Video
उम्मीद है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से जुड़ी यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। साथ ही, अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर और लाइक करना ना भूलें। इसी तरह की अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों