herzindagi
devdas movie

देव और पारो की लव स्टोरी ‘देवदास’ को हुए 16 साल, क्या थी पारो के घर और चंद्रमुखी के कोठे की खासियत?

देवदास फिल्म में सभी को अपने रंग में रंग लिया था और आज इस फिल्म को 16 साल हो गए। इस फिल्म से कुछ ऐसे किस्स्वे जुड़े हुए हैं जिनके बारे में जान आप भी हैरान हो जाएंगी। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-13, 18:20 IST

साल 2002 में शुरू हुई थी देव और पारो की प्रेम कहानी मतलब आज ‘देवदास’ को 16 साल पूरे हो गए हैं। संजय लीला भंसाली की यह फिल्म 1955 में बनी 'देवदास' की रिमेक थी। 1955 की देवदास को विमल रॉय ने डायरेक्ट किया था और विमल की 'देवदास' में दिलीप कुमार थे और भंसाली वाली में शाहरुख खान नजर आए थे। 

माधुरी दीक्षित ने अपनी आइकॉनिक फिल्म देवदास के 16 साल पूरे होने पर एक तस्वीर शेयर की है। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में चंद्रमुखी का किरदार निभाने वाली माधुरी ने फिल्म देवदास के सेट से इस तस्वीर को शेयर किया है और इस तस्वीर में माधुरी के अलावा शाहरूख के अलावा डायरेक्टर संजय लीला भंसाली नजर आ रहे हैं। 

 

माधुरी ने अपने इस पोस्ट में शाहरूख खान, संजय लीला भंसाली और ऐश्वर्या राय को भी टैग किया। वहीं शाहरूख ने भी इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा – और आप हमेशा हमारे दिल के करीब रहेंगी, आप हमेशा वो रहेंगी जिसने हमें मार डाला। 

 

हम पर ये किसने हर रंग डाला..यह गाना आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ गया था और हर शादी में डोला रे डोला रे गाना पर डांस किया जाता था। देवदास फिल्म में सभी को अपने रंग में रंग लिया था और आज इस फिल्म को 16 साल हो गए। इस फिल्म से कुछ ऐसे किस्स्वे जुड़े हुए हैं जिनके बारे में जान आप भी हैरान हो जाएंगी। 

devdas movie

देवदास की कहानी एक नॉवल से ली गई 

देवदास 90 के दशक में लिखे गए शरत चंद्र चटोपाध्याय के नॉवल पर आधारित थी। निर्देशक संजय लीला भंसाली ने 1955 में रिलीज हुई देवदास फिल्म का रीमेक बनाया था। भंसाली की इस फिल्म को उस दौर की सबसे महंगी फिल्मों में गिना जाता है जिसके सिर्फ 6 सेट्स को बनाने में तकरीबन 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। 

devdas movie

पारो के घर और चंद्रमुखी के कोठे की खासियत 

पारो का खूबसूरत सा दिखने वाला कांच का घर 1.22 लाख कांच के टुकड़ों को जोड़ कर बनाया गया था। अगर बारिश हो जाती थी तो उस घर को दोबारा तोड़कर सजाया जाता था। देवदास फिल्म का सबसे चर्चित किरदार चंद्रमुखी जिसे माधुरी दीक्षित ने निभाया था। इस फिल्म में चंद्रमुखी का बेहद ही शानदार कोठा दिखाया गया है जिसे बनाने में 12 करोड़ रुपये लगे थे। 

devdas movie

देवदास की वजह से कम हुई पूरी शहर की लाइट 

साल 2003 में कांस फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रीमियर किया गया था और साथ ही ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी। देवदास फिल्म को बनाने में 700 लाइट मैन और 42 जेनरेटर का प्रयोग किया गया था इसलिए ऐसा कहा जाता है कि इस फिल्म की वजह से मुंबई की शादियों में लाइटिंग और डेकोरेशन की कमी पड़ गई थी क्योंकि सारी लाइटिंग और डेकोरेशन का सामान तो भंसाली ने 'देवदास' के सेट पर लगा लिया था। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।