जानिए क्या है सोनाक्षी सिन्हा का बैकअप प्लान

मैंने जब ग्रेजुएशन शुरू किया तो मैं अपने काम में माहिर थी। हर प्रोजेक्ट और मटेरियल की परख थी मुझे। क्लास में सबसे अच्छा काम मेरा होता था जिसे टीचर्स भी बहुत सराहते थे।  

sonakshi sinha  backup plan

मैंने जब ग्रेजुएशन शुरू किया तो मैं अपने काम में माहिर थी। हर प्रोजेक्ट और मटेरियल की परख थी मुझे। क्लास में सबसे अच्छा काम मेरा होता था जिसे टीचर्स भी बहुत सराहते थे।

बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ सिर्फ एक्टिंग ही नहीं करतीं, बल्कि बेहद सक्सेसफुल बिज़नेस वुमन भी हैं। कोई फ़िल्मों को प्रोड्यूस कर रही है तो कोई बुक्स लिख रही है और कुछ ऐसी भी हैं जिन्होंने अपनी फैशन नॉलेज को बिज़नेस का रूप दिया है, अपने खुद का फैशन ब्रैंड लांच करके।

sonakshi sinha  backup plan

खुद का फैशन ब्रांड लांच करने वाली इन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं मलाइका अरोरा ख़ान, आलिया भट्ट, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा भी और हो सकता है कि धीरे धीरे ये लिस्ट और लम्बी हो जाए। आपको बता दें कि इस लिस्ट में कभिस सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी शामिल हो सकता है और यह बात हमें खुद सोनाक्षी ने बताई है। आइये जानते हैं क्या कहा सोनाक्षी ने-

रैम्प पर नहीं चलती थी मगर मैं जानती थी कि कैसे चलना है।

आप सभी जानते होंगे कि सोनाक्षी ने फैशन डिज़ाइनिंग में ग्रेजुएशन किया है और इस बारे में बात करते हुए वो कहती हैं कि मैंने फैशन इंडस्ट्री में कदम रखने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि मुझे स्केचिंग आती थी और फैशन को मैं हमेशा से फॉलो करती थी। मैंने जब ग्रेजुएशन शुरू किया तो मैं अपने काम में माहिर थी। हर प्रोजेक्ट और मैटेरियल की परख थी मुझे। क्लास में सबसे अच्छा काम मेरा होता था, जिसे टीचर्स भी बहुत सराहते थे। मैं रैम्प पर नहीं चलती थी मगर मैं जानती थी कि कैसे चलना है।

sonakshi sinha  backup plan

नॉलेजकभी वेस्ट नहीं होती और मैं भी इसे वेस्ट नहीं करुँगी

मैंने अपनी पढ़ाई के दौरान कई तरह की एम्ब्रोइडरी सीखी है। ड्रेसेज़ प्रेजेंट करना, नए स्टाइल को पूराने स्टाइल के साथ कैसे मैच करना है और भी बहुत कुछ मैंने इस दौरान सीखा। तो मैं नहीं चाहती कि मैं अपनी इस नॉलेज को वेस्ट करूँ और मुझे नहीं लगता कि किसी भी तरीके की नॉलेज कभी जाया होती है। मैं हो सकता है आने वाले समय में अपना फैशन ब्रैंड लांच करूँ। मैं नहीं कहती कि मैं करुँगी ही मगर ये मेरा बैकअप प्लान हो सकता है।

सोनाक्षी ने हमें बताया कि उन्हें खुद तैयार होना पसंद नहीं है, बल्कि उन्हें दूसरों को स्टाइल करने में मज़ा आता है। क्योंकि वो इस इंडस्ट्री में है इसलिए उन्हें तैयार रहना पड़ता है, ज्वेलरी कैरी करनी पड़ती है मगर, जैसे ही वो इन सबसे फ्री होती हैं तुरंत मेकअप और ज्वेलरी निकाल लेती हैं। उनके पास शूज़ के कलेक्शन हैं, मगर इयर रिंग्स के नहीं। उन्हें कैप्स पहनना पसंद है ना कि बैग्स कैरी करना।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP