एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के रयूमर्ड कपल बताए जाते हैं। बीते कुछ दिनों से दोनों की शादी की खबर लगातार ट्रेंड में हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि बॉलीवुड का ये रयूमर्ड कपल जल्द डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाला है। इसी अलावा ऐसा भी कहा गया कि शादी से पहले दोनों कोर्ट मैरिज करेंगे। फिलहाल दोनों खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा। बता दें कि हाल ही में दोनों की शादी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई।
दरअसल, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अलग महीने शादी करने वाले हैं। ऐसा कहा जा रहा है वेडिंग के फंक्शन अगले महीने 7 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे। अब शादी की डेट सामने आने के बाद फैंस एक बार फिर एक्साइटेड हो गए हैं। बता दें कि फैंस दोनों को काफी समय से एक कपल के रूप में देखना चाह रहे थे।
इस तारीख को शादी कर सकते हैं विक्की-कैटरीना
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, विक्की कौशल और
कैटरीना कैफ अगले महीने शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार दोनों की शादी के फंक्शन, राजस्थान 7 दिसंबर से शुरू हो जाएगी और 9 दिसंबर तक चलेगी। कैटरीना और विक्की कौशल की टीम शादी की तैयारी में जुटी हुई है, जहां लोग टिकट बुकिंग से लेकर मेहमानों के रहने की व्यवस्था सब कुछ का खास ध्यान दे रहे हैं। बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दोनों ही बी-टाउन के पॉपुलर एक्टर में से एक हैं। अब ऐसे में जाहिर है कि इनकी शादी बॉलीवुड के शानदार शादियों में से एक हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि दोनों की शादी में 200 मेहमान शामिल हो सकते हैं।
सवाई माधोपुर के कलेक्टर संभालेंगे कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना और विक्की की शादी 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में होने वाली है। इस शादी में कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी सवाई माधोपुर के कलेक्टर को दी गई है। इस मामले को लेकर 3 दिसंबर को विशेष बैठक भी हुई है। इस बैठ से जुड़ा एक डॉक्यूमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।
कैटरीना के हाथों में लगेगी खास तरीके की मेहंदी
बॉलीवुड लाइफ के अनुसार, कैटरीना कैफ की मेहंदी रस्म के लिए खास तरीके की मेहंदी का उपयोग किया जाएगा। दरअसल, जोधपुर के पाली जिले की सोजत नामक मेहंदी कैटरीना कैफ के हाथों पर लगाई जाएगी। सोजत के कारीगर नेचुरल तरीके से मेहंदी तैयार कर रहे हैं। साथ ही, इसमें किसी भी तरह का केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसके अलावा सोजत मेहंदी हाथ से तैयार की जाती है। सोजत मेहंदी विक्रेता के अनुसार, कैटरीना की शादी के लिए मेहंदी तैयार करने में लगभग 50 हजार से 1 लाख रुपये खर्च होंगे। हालांकि, व्यवसायी इसके लिए कोई पैसा नहीं ले रहा।
वेडिंग आउटफिट की हो रही है चर्चा
फैंस कैटरीना कैफ को शादी के जोड़े में देखने के लिए एक्साइटेड हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस खास दिन के लिए विक्की कौशल और कैटरीना ने सब्यसाची के आउटफिट को चुना है। दोनों अपनी वेडिंग डे में सब्यसाची द्वारा डिजाइन कपड़ों में नजर आएंगे। बता दें कि बॉलीवुड के पॉपुलर फैशन डिजाइनर में से एक हैं सब्यसाची मुखर्जी। इससे पहले उन्होंने कई बॉलीवुड सितारों के लिए आउटफिट डिजाइन किया हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार,
विक्की कौशल और कैटरीना अबू जानी और मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन आउटफिट में भी नजर आएंगे। दोनों एक्टर्स ने संगीत, मेहंदी और रिसेप्शन के लिए आउटफिट्स पहले से तय कर चुके हैं।
काफी समय से सीक्रेट रिलेशनशिप में हैं विक्की-कैटरीना!
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अब तक अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ ऑफिशियली नहीं कहा है। हालांकि, कुछ सेलेब्स दोनों को अक्सर छेड़तेहुए नजर आ चुके हैं। दोनों ने अपने रिलेशनशिप को काफी समय से सीक्रेट रखने की कोशिश की है। मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में जब विक्की कौशल से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि 'वो अपने पर्सनल रिलेशन को सीक्रेट रखना पसंद करते हैं। दरअसल, बातें जब बाहर आती हैं तो फैलने लगती है,औरफिर इससे गलतफहमी पैदा होती है। इसलिए वो पब्लिक में कुछ बोलना पसंद नहीं करते।'
उम्मीद है कि आपको विक्की कौशल और कैटरीना से जुड़ी यह जानकारी पसंद आई होगी। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट कर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों