बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री कैटरीना कैफ अब भले किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लेकिन उनकी जिदगी में एक समय ऐसा भी था, जब उनकी कई फिल्में फ्लॉप हो गई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैटरीना और निर्देशक महेश भट्ट के बीच 36 का आंकड़ा है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं, आखिर क्यों कैटरीना कैफ, महेश भट्ट का शकल भी नहीं देखना चाहती है।
कैटरीना कैफ की नई फिल्म होने वाली है रिलीज
कैटरीना कैफ अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहती है। शादी के बाद से ही उनसे जुड़ी हर खबर लाइमलाइट में रहती है। बता दें कि कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी नई फिल्म 'फोन भूत' में बिजी हैं। इस फिल्म की बात करें तो यह फिल्म 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। इस फिल्म में कैटरीना के अलावा, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर दिखाई देंगे।
महेश भट्ट के साथ भी कर चुकी है काम
इसी बीच उनको लेकर एक पुरानी खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी। कैटरीना ने कई स्टार्स के साथ और फिल्म निर्माता-निर्देशकों के साथ काम किया है। उन्हीं में से एक महेश भट्ट भी हुआ करते थे।
इसे जरूर पढ़ें-कैटरीना कैफ से जुड़े यह अमेजिंग फैक्ट्स कर देंगे आपको भी हैरान
महेश भट्ट ने रातों-रात निकाला था फिल्म से
कैटरीना कैफ की जिंदगी में एक ेसमय भी आया था, जब महेश भट्ट ने उन्हें अपनी फिल्म से रातों-रात बाहर कर दिया था, जिसके बाद दोनों की बीच नफरत देखने को मिली थी। कहा जाता है कि इंडस्ट्री के ये दो बड़े सितारे आज भी एक दूसरे की शक्ल देखना पसंद नहीं करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-ऋतिक रोशन की तारीफ कर कैटरीना ने क्यों कसा विक्की पर तंज? जानिए कारण
जानें रातों रात क्यों निकाला था फिल्म से बाहर
कैटरीना कैफ की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, इसी कारण महेश भट्ट ने अपनी अगली फिल्म ‘साया’ से एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को बिना बताए ही बाहर कर दिया था। उन दिनों कैटरीना कैफ हिन्दी अच्छे से नहीं बोल पाती थी। इसके बाद जैसे ही कैट को ये खबर पता चला, तो उन्हें काफी बुरा लगा, वो बुरी तरह से टूट गई थी। इतना ही नहीं एक्ट्रेस को बहुत गुस्सा भी आया था, लेकिन उस समय वो कुछ कर नहीं सकती थी।
कैटरीना ने साल 2003 में करियर की थी शुरुआत
साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'बूम' से कैटरीना कैफ ने अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म में कैट के साथ गुलशन ग्रोवर, अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार नजर आए थे।
Recommended Video
आपको कैसा लगा ये हमें हरजिंदगी के फेसबुक पेज पर जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों