herzindagi
katrina kaif actress successful main

कैटरीना कैफ क्यों नहीं खरीदना चाहती प्रॉपर्टी, ये है खास वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ देश की सबसे कामयाब एक्ट्रेसेस में शुमार होती हैं, फिर भी वह प्रॉपर्टी नहीं खरीदना चाहतीं। जानें इसकी वजह
Editorial
Updated:- 2020-05-25, 11:22 IST

कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चित और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। 'वेलकम', 'नमस्ते लंदन', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'टाइगर', 'धूम 3', 'एक था टाइगर' और 'भारत' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी कैटरीना कैफ अक्सर ही अपने इंप्रेसिव स्क्रीन प्रजेंस के लिए सुर्खियों में रहती हैं। कैटरीना ने बॉलीवुड में डेब्यू साल 2003 में फिल्म 'धूम' से किया था। अब तक वह 40 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं और ए-लिस्टर्स में शुमार होने की वजह से वह सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। कई रिपोर्ट्स में यह कहा गया है कि कैटरीना की नेट वर्थ तकरीबन 230 करोड़ से लेकर 306 करोड़ के बीच है। इसमें उनके कई ब्रांड एंडोर्समेंट भी शामिल हैं। कुछ वक्त पहले उन्होंने Kay By Katrina नाम से अपना मेकअप ब्रांड शुरू किया और इससे भी उन्हें जबदस्त प्रॉफिट हुआ है। लेकिन इतना सब होने के बावजूद कैटरीना कैफ प्रॉपर्टी में निवेश नहीं कर रही हैं। करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में उन्होंने इस विषय पर चर्चा की थी। 

कैटरीना ने घर पर इसलिए नहीं दी थी क्रिस्मस पार्टी 

katrina kaif actress does not want to buy property

कैटरीना कैफ ने एक बार खुलासा किया था कि वह छोटे घर में रहती हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वियों के पास बड़े और आलीशान घर हैं। करण जौहर के चैट शो पर जब वरुण धवन और खुद करण उनसे सवाल पूछ रहे थे कि क्रिस्मस पार्टी में उन्हें इन्वाइट क्यों नहीं किया गया तो कैटरीना ने इसका दिलचस्प जवाब दिया।

इसे जरूर पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने कैटरीना कैफ पर लगाया चोरी करने का आरोप, जानिए क्या है वजह 

कैटरीना ने कहा, मुझे आप लोगों को इन्वाइट करना बहुत अच्छा लगता, लेकिन मेरा घर जरा छोटा है और इसीलिए मैं हाउस पार्टी ऑर्गनाइज नहीं कर पाई। करण जौहर से उनसे सहमति जताई और कहा कि उनका घर वाकई बहुत छोटा है। इसके बाद उन्होंने कैटरीना से अहम सवाल पूछा कि वह अपने लिए बड़ा घर क्यों नहीं ले लेतीं। 

 

कैटरीना कैफ अक्सर तलाशती रहती हैं अच्छी प्रॉपर्टी

katrina kaif actress net worth

करण जौहर ने इस पर कहा, 'जब से मैंने कैटरीना को जाना है, वह अक्सर अच्छी प्रॉपर्टी की तलाश में रहती हैं। अगर वह अब तक घर नहीं ले पाई हैं तो हो सकता है कि वह फिल्मों के बाद ब्रोकर बनने की तैयारी में हैं। मैंने जितनी भी प्रॉपर्टी देखी हैं, वहां कहा जाता है कि हां, कैटरीना जी आई थीं। जब मैं पूछता हूं कि उन्होंने कोई प्रॉपर्टी खरीदी, तो यही जवाब मिलता है कि नहीं खरीदी। कैटरीना अक्सर प्रॉपर्टी की तलाश में रहती हैं, लेकिन वह कहीं प्रॉपर्टी खरीद नहीं रहीं।' 

More For You

इसे जरूर पढ़ें: कैटरीना कैफ की इन स्ट्राइलिश ड्रेसेस से लीजिए समर फैशन की इंस्पिरेशन

कैटरीना ने प्रॉपर्टी ना खरीदने पर दिया ये जवाब

 

 

 

View this post on Instagram

My mama ❤️.... all I loved to do was hug and dance with my mom ... my strongest memory from Childhood is always hanging on to my moms waist ☺️

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) onMay 10, 2020 at 3:28am PDT

 

अक्सर लोग प्रॉपर्टी खरीदने से पहले बहुत सोच-विचार करते हैं और हर जरूरी चीज पर इत्मीनान कर लेने के बाद ही उसे खरीदते हैं। यही चीज कैटरीना के साथ भी है। उन्होंने बताया, 'मेरा मानना है कि दोस्त, रिलेशनशिप्स और घर, ये चीजें इंसान अपनी इंस्टिंक्ट्स के आधार पर चुनता है। जब आप उस राह से गुजरते हैं या जब उससे सामना होता है, तो आपको तुरंत यह अहसास होता है कि यह चीज मेरे लिए सही है।'

 

शायद कैटरीना सही प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भी ऐसे ही मोमेंट की तलाश में हैं। हम उम्मीद करते हैं कि कैटरीना को जल्द ही अपनी पसंद वाला घर मिल जाए। अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे जरूर शेयर करें। सेलेब्स से जुड़ी दिलचस्प अपडेट्स के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।   

Image Courtesy: Instagram(@katrinakaif) 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।