कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं। कैटरीना कैफ अपनी ग्लैमरस ड्रेसेस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि वह अपना स्टाइल ज्यादातर सिंपल रखना पसंद करती हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपनी ड्रेसेस को लेकर कई तरह के प्रयोग किए हैं, जो उनके फैन्स को पसंद भी आए हैं। कैटरीना अक्सर शॉर्ट ड्रेसेस में नजर आती हैं। अगर आप समर्स के लिए अपने वार्डरोब को अपडेट करना चाहती हैं तो कैटरीना कैफ की इन ड्रेसेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
समर्स में शॉर्ट ड्रेसेस आमतौर पर पसंद की जाती हैं। अगर आप कैटरीना कैफ की तरह शॉर्ट ड्रेस पहनना चाहती हैं तो उनकी इस ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस ब्राउन और ब्लैक ड्रेस में फ्लोरल प्रिंट और वी नेकलाइन काफी खूबसूरत लग रहे हैं। उस पर करीना के लहराते बाल उनके लुक को आकर्षक बना रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने कैटरीना कैफ पर लगाया चोरी करने का आरोप, जानिए क्या है वजह
बॉडीकॉन ड्रेसेस देखने में काफी ग्लैमरस लगती हैं। अगर आप समर्स में इस तरह की ड्रेस ट्राई करना चाहती हैं तो कैटरीना कैफ के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां कैटरीना ने ऑरेंज कलर की वाइब्रेंट ड्रेस पहनी है, जिसमें वह खिली-खिली नजर आ रही हैं। इस ड्रेस के साथ उनके खुले बाल और उनकी हाई हील्स उनके लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बना रहे हैं।
समर्स में व्हाइट कलर खासतौर पर पसंद किया जाता है, क्योंकि यह कलर मन को सुकून देता है और इस कलर वाली ड्रेसेस में गरमाहट भी कम एब्जॉर्ब होती है। अगर आप व्हाइट कलर की ड्रेस ट्राई करना चाहती हैं तो कैटरीना कैफ के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां कैटरना ने रफल वाली ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ ब्राइट कलर की लिपस्टिक लगाई है और इसमें वह काफी अट्रैक्टिव लुक दे रही हैं।
कैटरीना कैफ ने भारत फिल्म के प्रमोशन के दौरान Mytheresa की मिड लेंथ ड्रेस पहनी थी। तान्या घवरी की स्टाइलिंग वाली इस तरह की ड्रेस समर्स में कंफर्टेबल लगेंगी। इस ड्रेस के कैटरीना कैफ ने हूप्स की पेयरिंग की है और बालों को खुला छोड़ा है। हल्का सा मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
अगर आप समर्स में ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं तो कैटरीना कैफ के Steve Madden wrap ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तान्या घवरी की स्टाइलिंग वाले इस लुक के साथ कैटरीना के सॉफ्ट कर्ल्स भी उन्हें क्यूट लुक दे रहे हैं।
समर्स में फ्लोरल प्रिंट रिफ्रेशिंग लगते हैं और खूबसूरत भी दिखते हैं। अगर आप फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस में इंप्रेसिव लुक चाहती हैं तो कैटरीना की Dolce&Gabbana ब्रांड की इस फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस ड्रेस के साथ कैटरीना की स्माइल उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही है।
अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे जरूर शेयर करें। फैशन और ब्यूटी से जुड़ी अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
Image Courtesy:Instagram(@tanghavri, katrinakaif), varinder chawla
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।