हर साल बॉलीवुड में कई नए चेहरे एंट्री मारते हैं। सालों के स्ट्रगल के बाद जाकर कई सेलेब्स को अपनी पहचान मिलती है। इनमें से कई बार कुछ चेहरे हिट होते हैं, तो कई बूरी तरह से फॉल्प भी हो जाते हैं, ज्यादातर लाइफ में हिट होने के बाद ही हमें इन एक्ट्रेसेस के बारे में जानने का मौका मिलती है। फिल्म इंडस्ट्री में सभी की एक डिफरेंट जर्नी होती है। कई सेलेब्स ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी, इन एक्ट्रेसेस ने अपने करियर में लंबा सफर किया।
बिपाशा, अनुष्का और कैटरीना जैसी कई एक्ट्रेस ने बॉलीवुड फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग की थी। यहां हम आपको ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जिन्होंने मॉडलिंग से करियर की शुरु की और बॉलीवुड में खूब कामयाबी पाई।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने स्पोर्ट्स, मॉडलिंग और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। दीपिका ने मॉडल बनने के लिए बैडमिंटन करियर छोड़ दिया था। दीपिका पादुकोण को किंगफिशर फैशन अवॉर्ड में मॉडल ऑफ दी ईयर का खिताब भी मिला था। इतना ही नहीं मॉडल ऑफ दी ईयर के बाद, दीपिका को किंगफिशर स्विमसूट कैलेंडर के लिए एक मॉडल के रूप में चुना गया था। बता दें कि दीपिका ने बॉलीवुड से पहले कन्नड़ फिल्मों में भी लीड रोल निभाए थे।
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ ने महज 14 वर्ष की उम्र से मॉडलिंग शुरु कर दी थी और उन्हें पहली बार एक ज्वेलरी कंपनी के विज्ञापन में काम मिला था। कैटरीना एक फैशन शो के दौरान फिल्म निर्माता कैजाद गुस्ताद से मिली थीं, फिर कैजाद ने उन्हें फिल्म 'बूम' के लिए लीड हीरोइन का ऑफर दिया था। इसके बाद कैटरीना को अलग-अलग फिल्मों के ऑफर आने लगे और बॉलीवुड में काम करने के लिए उन्होंने भारत में रहने का फैसला लिया।
इसे जरूर पढ़ें: सर्दियों में बना रही हैं शादी का प्लान तो ये हैं भारत के 5 सबसे खूबसूरत वेडिंग डेस्टिनेशन
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या को मिस इंडिया और विश्व सुंदरी जैसे खिताब मिल चुके हैं और उनकी सुंदरता के चर्चे आज भी कुछ कम नहीं हैं। लेकिन इससे पहले जब ऐश्वर्या कॉलेज में थीं, तो उनके एक प्रोफेसर को मैगजीन के लिए मॉडल की जरूरत थी। ऐश्वर्या ने सबसे पहले उनके लिए ही काम किया था और फिर उनका नाम मॉडलिंग के लिए मशहूर हो गया था। ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड में नाम कमाने से पहले कई तमिल फिल्मों में भी काम किया था।
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा केवल मॉडलिंग में ही अपना करियर बनाना चाहती थीं और उनकी बॉलीवुड में कोई खास दिलचस्पी नहीं थी। अनुष्का ने लैक्मे फैशन वीक में वेंडेल की मॉडल बनकर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें सिल्क एंड शाइन, विस्पर और ज्वेलरी जैसे प्रचारों में मॉडलिंग के लिए ऑफर आए थे। अनुष्का शर्मा की पहली फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' थी और फिर उन्हें यश राज फिल्म्स से भी कई फिल्में एक साथ मिली थीं।
इसे जरूर पढ़ें: इन वेडिंग थीम में से आपको कौन सी है पसंद
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा फिल्म 'दिल से' में पहली बार नजर आई थीं। इससे पहले वह लैक्मे फैशन वीक में वेंडेल रॉड्रिक के लिए मॉडलिंग करती थीं। मलाइका ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह मॉडलिंग के दिनों को आज भी काफी याद करती हैं और उन्होंने वहीं से सबकुछ सीखा है। मलाइका अरोड़ा आज भी अपने सोशल मीडिया से महिलाओं को फिटनेस, ब्यूटी और मेकअप टिप्स देती रहती हैं।
बिपाशा बसु
बिपाश बसु ने 1996 में सुपरमॉडल का खिताब जीता था और फिर उन्होंने मॉडलिंग में ही अपना करियर बनाने के बारे में सोचा था। आपको बता दें बिपाशा की पहली बॉलीवुड फिल्म 'अजनबी' थी, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार के साथ काम किया था। तमिल, तेलुगू, बंगाली और बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के अलावा बिपाशा को फिल्मफेयर से 6 पुरस्कार भी मिले हैं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों