'कसौटी जिंदगी की' शो की एक्ट्रेसेस हिना खान और एरिका पर्दे पर भले ही एक-दूसरे के साथ ऑनस्क्रीन फाइट करती नजर आई हों, लेकिन इनकी ऑफ स्क्रीन दोस्ती देखने लायक है। हिना खान ने इस शो में कोमोलिका का किरदार निभाया था और पुरानी कोमोलिका की तरह पूरी तरह स्टाइलिश अवतार में नजर आई थीं। जब उन्होंने शो में वापसी नहीं की, तो उनकी जगह टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस आमना शरीफ को कोमोलिका के तौर पर लाया जा रहा है। वहीं प्रेरणा के किरदार में शो में नजर आ रहीं एरिका फर्नांडिस लीड रोल में हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से वह महिलाओं को काफी ज्यादा इंप्रेस करती हैं। शो में साथ में एक्ट करते हुए हिना और एरिका की बॉन्डिंग ऐसी बनी कि ये ऑफ स्क्रीन दोस्त बन गईं। शो के शूट खत्म होने के बाद अक्सर ये साथ में गपशप किया करते थे और इनकी यह कैमिस्ट्री आज भी बरकरार है।
इसे जरूर पढ़ें: एरिका फर्नांडिस की ये 5 इयरिंग्स एथनिक ड्रेसेस के साथ खूब जचेंगी
एक्ट्रेसेस के बीच एक-दूसरे से आगे बढ़ने की तगड़ी होड़ होती है और प्रतिद्वंद्वियों के साथ दोस्ती करना बहुत मुश्किल होता है। अक्सर कई एक्ट्रेसेस इसी वजह से एक-दूसरे से लड़ाई कर बैठती हैं। लेकिन इनके बीच दोस्ती कम ही देखने को मिलती है, ऐसे में एरिका और हिना खान की दोस्ती देखकर इनके फैन्स को काफी ज्यादा खुशी होती है। इन दोनों का इंस्टाग्राम देखें तो इनकी साथ में एंजॉय करते हुए की कई तस्वीरें नजर आ जाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें: कसौटी जिंदगी की 2 से लीजिए रिलेशनशिप मजबूत बनाने के टिप्स
साथ में मस्ती करना हर तरह के स्ट्रेस को दूर कर देता है। इस तस्वीर में हिना खान और एरिका साथ में स्वीमिंग पुल में पोज देते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में हिना खान ने स्ट्राइप्स वाली बिकिनी पहनी है, वहीं एरिका फर्नांडिस ने ब्लैक कलर का स्वीम सूट पहना हुआ है।
इस तस्वीर में हिना खान और एरिका फर्नांडिस स्वीमिंग पुल के बाहर दिलकश अंदाज में पोज करती हुई नजर आ रही हैं।
एरिका फर्नांडिस और हिना खान दोनों ही प्रोफेशनल आर्टिस्ट्स हैं और अपने काम के लिए पूरी तरह से डेडिकेटेड हैं। शो में ऑन स्क्रीन परफेक्ट शॉट देते हुए ये अपने काम पर इतना फोकस्ड रहीं कि इन्हें एक-दूसरे के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं मिला। शायद इसीलिए उस दौरान इनकी कैमिस्ट्री भी बहुत अच्छी नहीं थी। वहीं एरिका और पार्थ समथान ऑन स्क्रीन कपल के तौर पर नजर आने के बाद ऑफ स्क्रीन भी एक-दूसरे का साथ पसंद करने लगे। सूत्रों के अनुसार पार्थ समथान के बर्थडे के दौरान हिना खान इन्वाइटेड नहीं थीं, क्योंकि पार्थ एरिका के करीब थे। लेकिन एक बड़े मीडिया हाउस के हवाले से बताया गया कि हिना खान और एरिका दोनों शो करते हुए एक-दूसरे की रेसपेक्ट करती थीं। साथ में काम करते हुए एक-दूसरे के साथ जुड़ने में समय लगता है। एरिका और हिना, दोनों ही बहुत अच्छी इंसान हैं और एक-दूसरे के लिए खुश हैं।
वक्त के साथ एरिका फर्नांडिस और हिना खान की दोस्ती गहरी होती गई। जब हिना खान ने शो छोड़ा तो एरिका ने उनके लिए यह इमोशनल पोस्ट लिखा, 'मैं जानती हूं कि मैं हमेशा की तरह लेट हूं। लेकिन मेरे लिए ये फेयरवेल नहीं है, आप भविष्य में अपने लिए जो भी चुनें, उसके लिए आपको गुड लक और प्यार। हमारी दुआएं और सपोर्ट हमेशा आपके साथ रहेगा। मुझे दुख है कि शो के आखिर में हमारी बॉन्डिंग बढ़ी है। हमें गाइड और सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया।'
View this post on Instagram
पिछले दिनों हिना खान की बर्थडे पार्टी में एरिका फर्नांडिस जमकर मस्ती करती नजर आईं थीं। इस बर्थडे पार्टी में हिना खान और एरिका दोनों ने ही ब्लैक ड्रेस पहनी थी और अपनी-अपनी आउटफिट्स में दोनों ही बहुत अट्रैक्टिव नजर आ रही थीं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।