Karwa Chauth Viral Memes: करवा चौथ का पर्व पूरे भारत में बहुत प्यार भरे अंदाज में मनाया जा रहा है लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ अलग ही होता नजर आ रहा है।सुबह से यूजर्स करवा चौथ पर तरह-तरह की मीम्स बना रहे हैं जिन्हे देख शायद ही आप अपनी हंसी रोक पाएं। चलिए हम भी देखते हैं कुछ लोटपोट कर देने वाले वायरलमीम्स।
गुदगुदा देखा यह मीम
Thoughts on Karwa Chauth day 😜😜😜.#KarwaChauth2020#KarwaChauth#karwachauthmemepic.twitter.com/Ir89Uz8Xzt
— Sarkastic Sarkar (@SarkasticSarkar) November 3, 2020
व्रत रखने के बाद भूख ज्यादा लगती है। ऐसे में करवा चौथ के दिन महिलाओं का हाल दिखाते इस मीम में लिखा गया है कि "करवा चौथ के दिन हर जगह खाना हीखाना दिखता है।" छलनी में से चांद देखती महिला को चांद की जगह खाना दिखाई दे रहा है।
इस मीम को देख आ जाएगा मजा
Nibba after his nibbi did a fast for a karwachauth-:#KarwaChauthpic.twitter.com/LlKHjcBbRd
— SSRCASTIC✨🌟 (@I__am__ssr) November 4, 2020
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मीम में करवा चौथ की शक्ति दिखाई गई है। चूंकि कहा जाता है कि इस दिन व्रत रखने से पति की आयु लंबी होती है इसलिएइस फोटो में मिर्जापुर वेब सीरीज के मुन्ना भैया को "हम नहीं मरेंगे" कहते दिखाया गया है।
खूब वायरल हो रहा है ये मीम
Indian men on #KarwaChauth be like pic.twitter.com/jqUGtuMkBi
— not why-bhav (@settledbanjara) October 13, 2022
लगातार सामने आ रही वायरल मीम्स में से ये एक ऐसी मीम है जिसको लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। इस वायरल मीम में करवा चौथ के दिन आदमियों को कितने भाव मिलतेहैं, यह दिखाने की कोशिश की गई है।
चांद वाला मीम
#KarwaChauth exists,
— ciazo (@ciazo_49) November 4, 2020
La chanda Tu everyone 😎: pic.twitter.com/Qfj3LOmsKV
करवा चौथ के लिए दिन हर कोई चांद का इंतजार करता है। इस वायरल मीम में चांद का करवा चौथ के दिन का रिएक्शन दिखाया गया है।
एक और सुपरहिट मीम
I really wanna thanks to that girl
— sakshi🥀 (@sakshived_) November 4, 2020
Jo mere wale ke liye vart rakh rahi hogi
Thanks didi
Mujse wese bhuka nhi rha jata #meme#KarwaChauth2020#karwachauthmeme@memes_wala_bro
बहुत से लोग रिलेशनशिप में भी व्रत रखते हैं। हालांकि उन दोनों की भविष्य में शादी हो या नहीं ऐसा जरूरी नहीं है। इस वायरल मीम में एक लड़की उसका थैंक्सकर रही जिसने उसके होने वाले पति के लिए व्रत रखा है।
इसे भी पढ़ेंःKarwa Chauth Wishes & Quotes 2022: करवा चौथ की बधाई के लिए भेजें ये शुभकामनाएं और संदेश
लोगों को तो ये वायरल मीम्स बहुत पसंद आ रहे हैं। आपको इस बारे में क्या कहना है? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों