herzindagi
karwa chauth puja according to vastu

Karwa Chauth 2022: वास्तु अनुसार करें करवा चौथ की पूजा, पति को मिलेगी करियर में सफलता

करवा चौथ के दिन यदि आप वास्तु के नियमों का पालन करते हुए पूजा करेंगी तो आपके जीवन में समृद्धि बनी रहेगी और पति को सफलता मिलेगी।   
Editorial
Updated:- 2022-10-06, 13:34 IST

जिस तरह घर की हर एक चीज के लिए वास्तु का महत्व है, उसी प्रकार से किसी भी पूजा के लिए भी वास्तु नियमों का पालन जरूरी माना जाता है। खासतौर पर जब करवा चौथ की पूजा की बात हो तब इसके लिए सही दिशा और स्थान जरूर है जिससे दाम्पत्य जीवन में खुशहाली बनी रहे। ऐसी मान्यता है कि यदि आप करवा चौथ की पूजा में वास्तु का ध्यान रखेंगी तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने के साथ पति को जीवन में सफलता भी मिलेगी।

अगर आप यहां बताए कुछ वास्तु नियमों का पालन करवा चौथ की पूजा में करेंगी तो पति को दीर्घायु के साथ करियर में सफलता भी मिल सकती है। आइए ज्योतिर्विद पं रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें कि करवा चौथ में आपको वास्तु से जुड़ी किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

जिस कमरे में पूजा करें वहां सफाई होनी चाहिए

करवा चौथ की पूजा वास्तु के अनुसार ऐसी जगह पर ही करें जहां साफ सफाई हो। पूजा वाले स्थान के आस-पास बाथरूम या टॉयलेट नहीं होना चाहिए। यहां तक कि सरगी देते और लेते समय भी आपको साफ़ स्थान ही चुनना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें:करवा चौथ की बधाई के लिए भेजें ये शुभकामनाएं और संदेश

करवा चौथ पूजा में दिशा का रखें ध्यान

karwa chauth puja direction

वास्तु के अनुसार सरगी कभी भी दक्षिण पूर्व दिशा की ओर बैठकर नहीं खानी चाहिए इससे आपके पति के जीवन में नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं। करवा चौथ के द‍िन पूजा करते समय और और कथा सुनते समय मुख उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में होना चाहिए । ऐसा करने से पति को दीर्घायु मिलती है और व्रत का फल दोगुना मिलता है। वास्तु की मानें तो करवा चौथ की कथा सुनने के बाद पति के साथ उत्तर पूर्व दिशा में एक बार घूमें। इससे आपके जीवन में सौहार्द बना रहेगा।

भूलकर भी इस दिशा में न करें पूजा

जब भी आप करवा चौथ की पूजा करें तो वास्तु के अनुसार सही दिशा ही चुनें। कभी भी दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके पूजा न करें। चांद को देखकर अर्घ्‍य दें तो आपका मुख उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए। यदि आप गलत दिशा में पूजा करती हैं तो पति को नौकरी में समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं।

वास्तु के अनुसार सजाएं पूजा की थाली

vastu for karwa chauth thali

करवा चौथ पूजा में आपको पूजा थाली भी वास्तु अनुसार ही सजानी चाहिए। इसमें सभी सामग्रियां लाल रंग की रखें और नारंगी सिन्दूर का इस्तेमाल करें। करवा चौथ की थाली में ऐसा दीपक रखें जो पहले उपयोग में ना लाया गया हो। उसी दीपक से पति की आरती उतारें और थाली को घड़ी की सही दिशा में घुमाते हुए आरती करें।

सही दिशा में करें सोलह श्रृंगार

जब आप करवा चौथ के लिए तैयार हो रही हैं तो सोलह श्रृंगार करते समय भी दिशा का ध्यान रखना जरूरी है। कभी भी दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके श्रृंगार न करें। ख़ासतौर पर सिन्दूर लगाते समय आपको इस दिशा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें:Karwa Chauth Wishes 2022: करवा चौथ की बधाई के लिए भेजें ये शुभकामनाएं और संदेश

वास्तु के अनुसार चुनें चूड़ियां

करवा चौथ की पूजा के समय चूड़ियों के लिए भी वास्तु नियमों का पालन करें। भूलकर भी पूजा के समय मेटल या प्लास्टिक की चूड़ियां न पहनें। सुहागिन महिलाओं के लिए कांच की चूड़ियां सबसे अच्छी मानी जाती हैं। पूजा के समय कभी भी काली चूड़ियां या कपड़े न पहनें।

करवा चौथ के दिन यदि आप यहां बताई वास्तु टिप्स को अपनाते हुए पूजा करेंगी तो आपके पति को दीर्घायु के साथ जीवन में सफलता भी मिलेगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।