herzindagi
bangles designs for married women picture

Teej 2022: कांच की चूड़ियों के ये डिजाइंस, सुहागिन स्त्रियों के हाथों पर लगाएंगे चार चांद

तीज के त्‍योहार पर हरी नहीं बल्कि रंग-बिरंगी चूड़ियां पहने, यहां आप देख सकती हैं चूड़ियों की ढेरों डिजाइंस। 
Editorial
Updated:- 2022-07-29, 08:39 IST

कांच की चूड़ियों को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र माना जाता है और सुहागिन महिलाएं इसे पहनती हैं, तो यह और भी शुभ हो जाता है। तीज का त्‍योहार आ रहा है और इस त्‍योहार पर महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं। खासतौर पर इस त्‍योहार पर हरी चूड़ियां बहुत ज्‍यादा पहनी जाती हैं। मगर अब ट्रेंड बदल रहा है और ट्रेंड के साथ अब तीज पर भी हरे रंग की जगह दूसरे रंगों ने लेली है।

इसलिए अब इस त्‍योहार पर चूड़ियों के मार्केट में आपको रंगबिरंगी चूड़ियां दिख जाएंगी, जो आपके एथनिक लुक को और भी कमाल का बना देंगी। आज हम आपकी मदद करेंगे और आपको बताएंगे कि तीज पर आप किस तरह की डिजाइन चूड़ियां पहन सकती हैं।

kanch aka glass bangles designs for teej

झालर वाली चूड़ी डिजाइन

  • आपको बाजर में लटकन वाली चूड़ियों में बेशुमार डिजाइंस मिल जाएंगी। आप यदि किसी सिंपल से सलवार सूट या साड़ी के साथ भी इस तरह की चूड़ियां पहनती हैं, तो आपको बहुत ही अच्‍छा और परफेक्‍ट फेस्टिव लुक मिल जाएगा।
  • आपको लटकन वाली चूड़ियों में बहुत सारी वैरायटी मिल जाएंगी। आप अपनी पसंद के अनुसार लाइट और हैवी डिजाइंस का चुनाव कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आप अपनी ड्रेस की मैचिंग की चूड़ियां खरीद सकती हैं।
  • बाजार में आपको लटकन वाली चूड़ियां 250 रुपए से 500 रुपए तक आसानी से मिल जाएंगी।

घुंगरू वाली चूड़ी डिजाइन

  • अब केवल पायल में ही घुंगरू नहीं आते हैं, बल्कि आपको बाजार में चूड़ियां भी घुंगरू वाली मिल जाएंगी। इस तरह की चूड़ियों को आप किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
  • केवल चूड़ियां ही नहीं आपको इस तरह की डिजाइन में हैवी कंगन भी मिल जाएंगे, जिन्‍हें आप सिंपल चूड़ियों के साथ कैरी कर सकती हैं।
  • आपको बाजार में इस तरह की चूड़ियां 200 रुपए से 400 रुपए तक में आसानी से मिल जाएंगी।

इसे भी पढ़ें:सिंपल से झुमकों को स्‍टाइलिश बनाएंगी ये चेन डिजाइन, देखें तस्‍वीरें


Chudi Designs

मोती वर्क वाली चूड़ी डिजाइन

  • मोती वर्क वाली चूड़ी डिजाइन कोई नई नहीं है बल्कि पहले से आ रही है, मगर इसकी वैरायटी में कमी नहीं है और हर दिन नई-नई डिजाइंस आती हैं। आप इन्‍हें लहंगा, सलवार सूट और साड़ी किसी के साथ भी पहन सकती हैं।
  • आपको मोती वर्क में कड़े और चूड़ियां दोनों ही मिल जाएंगे। आप अपनी ड्रेस के आधार पर इनका चुनाव करें और दूसरी डिजाइनर जैसे जरी, सीक्‍वेंस और सीप वर्क वाली चूड़ियों के साथ इन्‍हें कल्‍ब करके पहनें।
  • आपको बाजार में 100 रुपए दर्जन से लेकर 200 रुपए दर्जन तक में ये चूड़ियां मिल जाएंगी।

इसे भी पढ़ें:साड़ी के साथ 'लाख के कड़े' के ये डिजाइंस आपके एथनिक लुक में लगा देंगे चार चांद

glass bangles collection

सीप वर्क वाली चूड़ी डिजाइन

  • सीप वर्क भी आजकल काफी ट्रेंड में है और इस तरह की चूड़ियों को आप किसी भी अवसर पर कैरी कर सकती हैं, यह आपके एथनिक लुक को और भी खूबसूरत बना देती हैं।
  • सीप वर्क वाली चूड़ियां आप किसी भी डिजाइनर हैवी कड़ों के साथ कल्‍ब करके पहन सकती हैं।
  • बाजार में आपको इस तरह की चूड़ियां 50 रुपए दर्जन से लेकर 100 रुपए दर्जन तक मिल जाएंगी।

उम्‍मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।