herzindagi
lac ki chudiyan tips

साड़ी के साथ 'लाख के कड़े' के ये डिजाइंस आपके एथनिक लुक में लगा देंगे चार चांद

<span style="font-size: 10px;">साड़ी के साथ अगर आप लाख के कड़ों के डिजाइनर विकल्प तलाश रही हैं, तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।&nbsp;</span>
Editorial
Updated:- 2022-07-01, 10:32 IST

हर महिला को सजने संवरने का शौक होता है और बिना चूड़ियों के महिलाओं का श्रृंगार पूरा नहीं होता है। जब बात चूड़ियों की आती है, तो लाख के कड़ों का जिक्र जरूर होता है। यह कड़े दिखने में तो खूबसूरत होते ही हैं, साथ ही इनसे कई परंपराएं भी जुड़ी हुई हैं।

आपको बता दें कि लाख के कड़े पहनना राजस्थानी कल्चर का हिस्सा है और इसे वहीं की मनिहारी महिलाएं बनाती हैं। यह कड़े रंग-बिरंगे तो होते ही हैं, साथ ही इन पर मोती, नग, क्रिस्टल, स्टोन, बीड्स और जरी का काम भी किया जाता है, जो इन कड़ों को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देते हैं।

इन कड़ों का धार्मिक महत्व भी है और इन्‍हें बहुत ही शुद्ध और पवित्र माना गया है। बेस्‍ट बात तो यह है कि लाख के कड़े आपके हाथों की शोभा तो बढ़ाते ही हैं, साथ ही ये आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद हैं। इन कड़ों को आप साड़ी के साथ अलग-अलग डिजाइन की चूड़ियों के साथ भी पहन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- सिंपल से झुमकों को स्‍टाइलिश बनाएंगी ये चेन डिजाइन, देखें तस्‍वीरें

lakh bangles designs

लाख के सिंपल कड़े

लाख के सिंपल कड़ों को आप किसी भी सिंपल शिफॉन, कॉटन या फिर जॉर्जेट की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इस तरह के कड़ों के साथ आप कांच की सिंपल चूड़ी भी पहनती हैं,तो डिजाइनर लुक आता है। बेस्‍ट बात तो यह है कि आप अपनी साड़ी से बिल्कुल मैच करते हुए कड़े भी खरीद सकती हैं। कांच की चूड़ी के अलावा आप लाख के कड़ों के साथ मेटल या फिर लाख की चूड़ियां भी पहन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- ज्वेलरी पहनने की शौकीन हैं, तो तस्वीर देख कर बताएं इन जेवरों के नाम

Mahilaon Ke Liye Chudiyan

लाख के जड़ऊ कड़े

लाख के जड़ाउ कड़े भी बाजार में आपको खूब मिल जाएंगे। ये पार्टी वियर होते हैं और इस तरह के कड़ों को आप किसी भी हैवी साड़ी या पार्टी वियर साड़ी के साथ पहन सकती हैं। लाख के जड़ऊ कड़ों के साथ आप डिजाइनर कांच की चूड़ी भी पहन सकती हैं और चाहें तो बिना चूड़ी के भी आप ये कड़े पहन सकती हैं। आपको बता दें कि अब लाख के जड़ऊ कड़ों की डिजाइन में लटकन स्टाइल कड़े भी आने लगे हैं।

lac kada aka bangles designs and styling tips

लाख के पेंटिंग वाले कड़े

लाख के कड़ों में पेंटिंग वाले कड़े भी आते हैं। इसमें फूल-पत्‍ती, बन्‍ना-बन्‍नी और पशु-पक्षियों के चित्र बने होते हैं। यदि आप दुल्‍हन के लिए लाख के कड़े ले रही हैं, तो आपको बाजार में पूरा चूड़ा मिल जाएगा। आप इस तरह के चूड़े में दूल्हा-दुल्हन, डोली और बारात के चित्र पाएंगी। इस तरह के लाख के कड़े रंग-बिरंगे होते हैं। इन्‍हें आप चूड़ी के साथ या फिर बिना चूड़ी के साथ भी पहन सकती हैं।

लाख के कड़ों से जुड़ी यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।