त्योहारों का मौसम बस आने ही वाला है। 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने वाला है और इसी के साथ त्योहारों की झड़ी लग जाएगी। सावन के महीने में आने वाले लगभग हर त्योहार महिलाओं से जुड़े होते हैं। इन तीज त्योहारों पर महिलाएं सजती-संवरती भी हैं। ऐसे में मेकअप से लेकर तरह-तरह के जेवर तक महिलाएं सभी कुछ इस दौरान अपने श्रृंगार में इस्तेमाल करती हैं।
बात अगर जेवरों की करें, तो हर महिला को झुमके पहनने का शौक होता है। बाजार में भी झुमकों की ढेरों वैरायटी और डिजाइन आपको मिल जाएंगी। मगर आजकल चेन के साथ झुमकों को स्टाइल करने का ट्रेंड देखा जा रहा है। बाजार में झुमकों की वैरायटी के साथ-साथ आपको उसमें लगने वाली चेन की भी एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएगी।
चलिए आज हम आपको झुमकों के साथ लगने वाली कुछ चेन डिजाइंस दिखाते हैं, जिन्हें आप अलग-अलग आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं।
बाहुबली लॉन्ग चेन झुमका चेन
- इस तरह की चेन को आप किसी हैवी लुक वाले झुमके के साथ कैरी कर सकती हैं।
- अगर आप किसी पार्टी वियर साड़ी, सलवार सूट या फिर शरारा सूट के साथ इस तरह की झुमका चेन कैरी करती हैं, तो आपका लुक और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आता है।
- आप इस तरह की झुमका चेन को कई तरह से स्टाइल कर सकते हैं। आप ओपन हेयर स्टाइल और जूड़ा लुक के साथ इसे कैरी कर सकती हैं।
- अगर आप बाहुबली लॉन्ग चेन झुमका चेन कैरी कर रही हैं, तो आपको अपनी बाकी की ज्वेलरी, जैसे- मांगटीका और नेकलेस आदि भी हैवी लुक वाला ही कैरी करना चाहिए।
- सिंपल सलवार सूट के साथ अगर आप इस तरह की झुमका चेन कैरी करती हैं, तो आपको परफेक्ट फेस्टिव लुक मिल जाता है।

मल्टी कलर बीड्स झुमका झालर
- मल्टी कलर बीड्स वाली झुमका झालर को आप किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि फेस्टिवल में रंग-बिरंगे कपड़े बहुत अच्छे लगते हैं, ऐसे में आप अगर इस तरह की झालर झुमके साथ पहनती हैं, तो आपकी सिंपल ड्रेस भी डिजाइनर दिखने लगेगी।
- आप इस तरह की झुमका चेन को बिल्कुल सिंपल साड़ी, सलवार सूट और लहंगे के साथ पहन सकती हैं।
- आप मल्टी कलर वाले झुमके के साथ अगर इस तरह की चेन पहनती हैं, तो झुमके का लुक और भी ज्यादा अच्छा लगता है।

अफगानी ट्राइबल झुमका चेन
- अगर आप लाइट वेट झुमका चेन की तलाश में हैं, तो आपको अफगानी ट्राइबल लुक वाली झुमका चेन ट्राई करनी चाहिए। यह झुमका चेन जंक लुक वाली ज्वेलरी के साथ ज्यादा अच्छी लगती है। वैसे बाजार आपको इस तरह की चेन के साथ मैच करते हुए झुमके भी आसानी से मिल जाएंगे।
- आप इस तरह की चेन वाले झुमके को किसी भी सलवार सूट, साड़ी, लहंगे या फिर शरारा सूट के साथ पहन सकती हैं।
- आप इस तरह की झुमका चेन को ऑफिस में भी कैरी कर सकती हैं, क्योंकि यह बहुत ही लाइट वेट की होती है।

हैवी मल्टी लेयर झुमका चेन
- अगर आप ब्राइडल लहंगे या किसी हैवी लहंगे के साथ जो आप इयररिंग पहन रही हैं, उसके साथ आप हैवी मल्टी लेयर्ड झुमका चेन पहन सकती हैं।
- हैवी मल्टी लेयर झुमका चेन आप सिल्क साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
- इस तरह की मल्टी लेयर झुमका चेन में कलरफुल बीड्स भी आती हैं, इस तरह की चेन को मैचिंग बीड्स वाले झुमके के साथ ही पहनना चाहिए।

सिंगल लेयर झुमका चेन
- अगर आप कोई सिंपल झुमकी पहन रही हैं और उसे थोड़ा स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो आप उसके साथ सिंगल लेयर वाली चेन पहन सकती हैं।
- इस तरह की झुमकी और चेन आप किसी सिंपल लुक वाली साड़ी या सलवार सूट के साथ कैरी कर सकती हैं।
- इसका वेट इतना कम होता है कि आप झुमकी के साथ इस चेन को आसानी से कैरी कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको ये फैशन टिप्स बहुत पसंद आए होंगे। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों