herzindagi
bridal  lehenga  choli

'प्‍लस साइज' दुल्हन अपने लिए ब्राइडल लहंगा चुनते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

प्लस साइज हैं तो आपको ब्राइडल लहंगे का चुनाव करते वक्त फैशन डिजाइनर द्वारा बताए गए इन टिप्‍स को जरूर पढ़ना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2021-11-28, 21:39 IST

अपनी शादी को लेकर हर लड़की के कुछ ख्वाब होते हैं, खासतौर पर हर लड़की की तमन्ना होती है कि वह अपनी शादी में सबसे खूबसूरत नजर आए। इसके लिए शादी पक्की होने के बाद से ही वह अपने लिए आउटफिट, ज्वेलरी और मेकअप लुक्स तलाशने लगती हैं।

मार्केट में वैसे तो ब्राइड्स के लिए बहुत सारे विकल्‍प मौजूद हैं। मगर अपने बॉडी शेप को ध्‍यान में रखते हुए आपको अपने लिए आउटफिट का चुनाव करना जरूरी है। इस बारे में हमारी बात फैशन ब्रांड 'नॉट साइज जीरो' की ओनर एवं फैशन डिजाइनर सौम्या शर्मा से हुई।

सौम्‍या जी इस बारे में कहती हैं, 'आमतौर पर सभी दुल्हन अपनी शादी में लहंगे को ही ब्राइडल ड्रेस के रूप में चुनती हैं। मार्केट में लहंगे की बहुत सारी वैरायटी मौजूद हैं। मगर अमूमन ब्राइड्स अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक से इंस्पायर होकर अपने लिए लहंगे का चुनाव करती हैं। लेकिन लहंगे के चुनाव का यह तरीका गलत है। खासतौर पर अगर दुल्हन प्‍लस साइज है, तो उसे अपने बॉडी शेप के हिसाब से ही लहंगे का चुनाव करना चाहिए।'

सौम्‍या जी प्‍लस साइज ब्राइड्स के लिए कुछ ऐसी फैशन टिप्‍स भी दे रही हैं, जो उन्हें लहंगे का चुनाव करने में मदद करेंगी-

इसे जरूर पढ़ें- इन सेलेब्स से लें अपने वेडिंग लहंगे की इंस्पिरेशन

important tips on bridal lehenga for plus size brides

ऐसा होना चाहिए लहंगा

बाजार में आपको लहंगे की बहुत सारी वैरायटी मिलेंगी। आजकल तो ब्राइडल लहंगे में बहुत ही अलग-अलग ट्रेंड देखे जा रहे हैं। मगर दुल्‍हन अगर प्‍लस साइज है तो लहंगे का चुनाव करते वक्त उसे सौम्‍या जी की बताई गई इन टिप्‍स को जरूर फॉलो करना चाहिए-

  • अमूमन प्‍लस साइज ब्राइड्स ट्रेंड को फॉलो करने के चक्कर में घेरदार और कलीदार लहंगे का चुनाव कर लेती हैं। इस तरह के लहंगे वॉल्यूम क्रिएट करते हैं, जो आपको ज्यादा फैट दिखाता है। सौम्‍या कहती हैं, 'ऐसा नहीं है कि आप कलीदार लहंगा नहीं पहन सकती हैं। मगर लहंगे में जितनी कम कली होंगी उतना बेहतर होगा।'
  • प्‍लस साइज ब्राइड्स के लिए ए-लाइन लहंगे बेस्‍ट रहते हैं। आप इस तरह के लहंगे के बॉर्डर पर फ्रिल वर्क करवा सकती हैं।
  • लहंगे के रंग के चुनाव में अगर आपको दिक्कत आ रही है, तो इसके लिए सौम्‍या बताती हैं, 'वैसे तो प्‍लस साइज ब्राइड्स पर डार्क शेड्स बहुत ही अच्छे लगते हैं, मगर आप लाइट कलर शेड में पेस्‍टल और बेबी पिंक कलर का चुनाव कर सकती हैं।'

इसे जरूर पढ़ें- मलाइका अरोड़ा के 10 एथनिक लुक्स

lehenga look for plus size brides

  • लहंगे पर एंब्रॉयडरी भी हैवी और ब्रॉड होने की जगह लाइट होनी चाहिए। सौम्या बूटी वर्क को महत्व देते हुए कहती हैं, ' प्‍लस साइज ब्राइड्स को छोटी बूटी वर्क वाले लहंगे का चुनाव करना चाहिए।'
  • बड़े पैच वर्क और प्रिंट वाले लहंगे का चुनाव भी न करें। लहंगे में वर्टिकल लाइन आपके लिए बेहतर रहेगी और हॉरिजॉन्‍टल लाइंस आपको फैट लुक दे सकती हैं।
  • इतना ही नहीं, आजकल हाई वेस्‍ट लहंगे काफी चलन में हैं और इस तरह के लहंगे आपको थोड़ा स्लिम लुक भी देते हैं। इसलिए प्‍लस साइज ब्राइड्स को इस तरह के लहंगे का चुनाव करना चाहिए।

blouse designs for plus size brides

ऐसा होना चाहिए ब्‍लाउज

  • प्‍लस साइज ब्राइडल अक्सर लहंगे के साथ ब्‍लाउज डिजाइन के सेलेक्‍शन में गलती कर बैठती हैं। सौम्‍या कहती हैं, 'ब्राइड्स को लगता है कि उनके ऊपर बंद गला या कम डीप ब्लाउज अच्छा लगेगा, जबकि प्‍लस साइज ब्राइड्स के ऊपर डीप नेक ब्लाउज बहुत अच्छा लगता है।'
  • प्‍लस साइज ब्राइडल फुल एवं स्‍ट्रक्‍चर्ड स्‍लीव्‍स पहन सकती हैं, इस तरह की स्‍लीव्‍स उन ब्राइड्स के लिए बेस्‍ट ऑप्‍शन हैं जिनके हाथों में अधिक फैट होता है। इस तरह की स्‍लीव्‍स एक्‍सट्रा फैट को कवर कर लेती हैं।
  • आजकल पेप्लम स्टाइल काफी ट्रेंड में है। प्‍लस साइज ब्राइड्स शॉर्ट चोली की जगह इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को अपना सकती हैं। इससे पेट का एक्‍सट्रा फैट भी छुप जाता है।

इस तरह से ड्रेस करें दुपट्टा

  • दुपट्टा ड्रेपिंग के लिए सौम्‍या कहती हैं, 'प्‍लस साइज ब्राइड्स को अपने दुपट्टे को अच्छे से पिन अप करना चाहिए। ओपन स्टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग आपको फैट लुक दे सकती है।'
  • आप डबल दुपट्टे भी कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आप 2 अलग कलर के दुपट्टे का चुनाव करें। मगर बेस्‍ट होगा कि आप 1 ही दुपट्टे को लहंगे पर ड्रेप करें, क्‍योंकि जितनी लेयर होंगी आप उतनी ही फैट नजर आएंगी।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही ऐसे और आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Unsplash, Pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।