त्योहार हो या फिर शादी, लहंगा एक ऐसा आउटफिट है जिसे किसी भी अवसर में पहना जा सकता है। मगर अवसर के अनुसार लहंगे का सही चुनाव करना बहुत जरूरी है। इतना ही नहीं, लहंगा पहनते वक्त कई बातें हैं जिन्हें नजरअंदाज करने पर आपका लुक बिगड़ सकता है। तो चलिए आज हम कुछ ऐसे ही फैशन ब्लंडर्स पर बात करते हैं, जो लहंगे से जुड़े हुए हैं।
लहंगा पहनते वक्त न करें ये 10 गलतियां
- Anuradha Gupta
- Editorial
- Updated - 08 Jun 2021, 15:06 IST
1 लहंगे की हाइट
इस तस्वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेस युविका चौधरी ने जो लहंगा पहना है उसकी हाइट नी-लेंथ से भी कम है। लहंगे की यह डिजाइन आउटडेटेड है। इस तरह के लहंगे 70 और 80 के दशक में काफी फेमस थे, मगर आज के दौर में यह केवल फैशन ब्लंडर है।
10 ओवर एक्सपेरिमेंट से बचें
लहंगे के साथ ओवर एक्सपेरिमेंट से बचें। खासतौर पर फैब्रिक, ब्लाउज डिजाइन और ज्वैलरी सभी में एक साथ एक्सपेरिमेंट न करें। इससे आपका लुक खराब हो सकता है। अगर आप ब्राइड हैं तो किसी भी तरह के एक्सपेरिमेंट से पहले लुक टेस्ट जरूर करें।
2 लहंगे का दुपट्टा
इस तस्वीर में करीना कपूर ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ गोल्डन लहंगा पहना है। लहंगे के साथ करीना ने बहुत ही साधारण सा मैचिंग नेट का दुपट्टा कैरी किया है, जो लहंगे के साथ बहुत नहीं जच रहा है। इस तरह की गलती न करें। लहंगा अगर डिजाइन है तो दुपट्टे इतना फीका नहीं होना चाहिए। हां, आप हैवी लहंगे के साथ लाइट वेट दुपट्टा ही लें, मगर उसका लहंगे के डिजाइन से मैच करना जरूरी है।
3 लहंगे के साथ ज्वैलरी
लहंगा तब ही ग्रेसफुल लगता है, जब उसके साथ मेकअप और एक्सेसरीज पर भी प्रॉपर ध्यान दिया गया हो। इसलिए लहंगे की डिजाइन को कॉम्प्लीमेंट करती हुई ज्वैलरी ही पहने। इस तस्वीर में कंगना रनौत ने फैशन डिजाइनर अनुराधा वकील द्वारा डिजाइन किया गया खूबसूरत गुजराती बांधनी लहंगा कैरी किया है। मगर लहंगे के हिसाब से कंगना की ज्वैलरी बहुत ज्यादा हैवी है। इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप कोई ट्रेडिशनल लहंगा पहन रही हैं तो उसके साथ ज्वैलरी भी ट्रेडिशनल ही पहनें।
4 बहुत अधिक मैचिंग पर न दें ध्यान
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आलिया भट्ट ने लहंगे से लेकर उसके ब्लाउज और दुपट्टे तक मैचिंग कलर ही कैरी किया है। इस तरह के मैचिंग कलर के लहंगे अब आउट ऑफ फैशन हैं। अगर आप ट्रेंड के साथ चलना चाहती हैं तो लहंगे के कलर कॉर्डिनेशन पर भी ध्यान दें।
5 कलर कॉर्डिनेशन होना चाहिए सही
मल्टी कलर वाले लहंगे ट्रेंड के लिहाज से एक अच्छा विकल्प हैं, मगर इन्हें कस्टमाइज करवाते वक्त आपको कलर कॉर्डिनेशन सही रखना चाहिए। लहंगे में अगर 3 रंग हैं तो तीनों को आपस में एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट करना जरूरी है।
6 लहंगे के साथ फ्यूजन
आजकल लहंगे के साथ कुर्ता, कोट, केप्स आदि पहनने का ट्रेंड काफी चलन में है। इस तस्वीर में काजोल ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना है। काजोल ने रॉयल ब्लू लहंगा स्कर्ट के साथ डिजाइनर व्हाइट चिकनकारी कुर्ती पहनी है। यह लुक बिलकुल भी अच्छा नहीं लग रहा है। इसलिए बहुत जरूरी है कि लहंगे के साथ फ्यूजन ट्राई करते वक्त इस तरह की गलती न करें।
7 लहंगा विदआउट दुपट्टा
लहंगा विद आउट दुपट्टा लेटेस्ट फैशन है। महिलाएं भी इसे काफी पसंद कर रही हैं। मगर इस लुक को अपनाने के लिए आपको थोड़ा केयरफुल होना जरूरी है। खासतौर पर जब आप लहंगा विदआउट दुपट्टा पहनना चाहती हों तो इसके साथ ब्लाउज डिजाइन ऐसा चुनें,जिसमें आप असहज महसूस न करें पाएं। इस तरह के लहंगा लुक में बहुत डीप कट नेकलाइन वाले ब्लाउज न पहनें।
8 लहंगा विद बेल्ट
साड़ी के साथ-साथ अब लहंगे में भी बेल्ट पहनने का फैशन देखा जा सकता है। यदि आप इस विकल्प को ट्राई करना चाहती हैं तो यह सुनिश्चित कर लें कि बेल्ट आपके लहंगे से मैच करती हुई हो और आपने उसे सही तरह से प्लेस किया हो।
9 दुपट्टा ड्रेपिंग होनी चाहिए परफेक्ट
लहंगे को ग्रेसफुल लुक देने के लिए आपको अपने दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल पर भी ध्यान देना चाहिए। दुपट्टे को इस तरह से ड्रेप करें कि लहंगा लुक भी अच्छा लगे और दुपट्टे को कैरी करना आसान हो। अगर आपके लहंगे की चोली डिजाइनर है तो उसे दुपट्टे से कवर न करें बल्कि दुपट्टा इस तरह से ड्रेप करें कि चोली फ्लॉन्ट हो।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।