मेटल के झुमके हमेशा से ही ट्रेंड में रहते हैं लेकिन आजकल मार्किट में तीन लेयर वाले बरेली के झुमके काफी ट्रेंड में है। बॉलीवुड की हिरोइन्स जैसे आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी, विद्या बालन अकसर ही ऐसे झुमकों नजर आ जाती है और कही ना कही शायद इसलिए भी इन झुमकों का फेशन कभी खत्म नहीं होता। इन झुमकों की खास बात यह है कि इन्हें आप इंडियन या वेस्टर्न किसी भी तरह की ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। इन्हें आप साड़ी, सूट, लहंगा, जींस टॉप, मैक्सी ड्रेस और वनपीस ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। ये झुमके हमेशा ग्लैमरस लुक देते है और दूसरों का ध्यान आपकी और खिंचते है। आजकल लड़कियों में इस झुमके का क्रेज काफी बढ़ रहा हैं कि हर कोई इनको कैरी करना पसंद कर रहा है। लेकिन क्या आपको लगता है कि आप पर ऐसे झुमके अच्छे नहीं लगते, तो आइए जानते है की क्या आपके चेहरे पर तीन लेयर वाले झुमके अच्छे लगेंगे।
इसे जरूर पढ़ें: कंगना का हर स्टाइल होता है खास, इन लुक्स को कर सकती हैं आप भी फॉलो
लंबे चेहरे पर
अगर आपका चेहरा लंबे आकार का है तो आप लंबी लाइन्स वाले इयररिंग्स पहनने से बचें। इसकी जगह आप छोटे स्टड या ड्राप इयररिंग्स पहन सकती है क्योंकि ये आपके चेहरे पर ज्यादा जचेंगे। स्टड या ड्राप इयररिंग्स से आपका चेहरा चौड़ा दिखेगा और एक अलग लुक आएगा।
ओवल चेहरे पर
अगर आपका माथा और ठोड़ी दोनों समान रूप से चौड़े है, तो आप किसी भी तरह के इयररिंग्स पहन सकती हैं। इस तरह के चेहरे पर हर तरह के इयररिंग्स सुंदर लगते है, जैसे हुप्स, डैंगलर्स, स्टड इयररिंग्स और चैण्डेलयर। लेकिन ध्यान रखें कि बहुत लंबे इयररिंग्स ना पहने, क्योंकि ये आपके चेहरे पर अच्छे नहीं लगेंगे। वैसे आप चाहे तो फैशन के मामले में कटरीना कैफ को भी फॉलो कर सकती है क्योंकि उनका चेहरा भी ओवल आकार का है।
गोल चेहरे पर
अगर आपका चेहरा गोल है तो आपको ऐसे इयररिंग्स पहनने चाहिए जिनसे उनका चेहरा अधिक भरा हुआ ना लगे। आप कम लंबाई वाले ड्राप इयररिंग्स और जियोमेट्रिक शेप के इयररिंग्स पहन सकती है, ऐसे इयररिंग्स आपके चेहरे पर काफी अच्छे लगेंगे। अगर आपका चेहरा गोल है तो आप गोलाकार डिस्क इयररिंग्स पहनने से बचें, क्योंकि ऐसे इयरसिंग्स से चेहरा भरा हुआ लगता है।
चौकोर या स्क्वेयर चेहरे पर
अगर आपका चेहरा चौकोर है और आपका माथा और जोलाइन एक समान है तो आप ज्यादातर गोल और टियर ड्राप इयररिंग्स पहनने की कोशिश करें, ऐसे इयररिंग्स आपके चेहरे पर ज्यादा अच्छे लगेंगे। चौकोर चेहरे पर बड़े स्टोन्स वाले इयररिंग्स की जगह छोटे स्टोन्स से बने इयररिंग्स ज्यादा अच्छे लगते हैं।इन ईयरिंग्स से आने वाले शादी के सीज़न में लगाएं अपनी खूबसूरती में चार चांद।
इसे जरूर पढ़ें: क्लासी और स्टाइलिश दिखने के लिए शरीर के किन हिस्सों में बनवाएं टैटू
डायमंड आकार के चेहरे पर
अगर आपका चेहरा डायमंड आकार का है तो आप लंबे और कर्व्स वाले इयररिंग्स पहने, ऐसे इयररिंग्स आपके चेहरे पर बहुत अच्छे लगेंगे। आप चाहे तो ज्यादा स्टोन वाले और हूप वाले इयररिंग्स भी पहन सकती है, ऐसे इयररिंग्स इस तरह के चेहरे पर काफी जंचते हैं। अगर आपका चेहरा डायमंड शेप का है, तो लंबे इयररिंग्स पहनने से बचें।मोस्ट स्टाइलिश हूप ईयररिंग्स का फैशन है एवरग्रीन।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों