Kartik Month 2024: कार्तिक माह में तुलसी को क्या अर्पित करना चाहिए?

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि कार्तिक के महीने में तुलसी को कुछ चीजें अर्पित करने से सुख-शांति बनी रहती है और मां लक्ष्मी की भर-भरकर कृपा बरसती है।
kartik mah mein tulsi mein kya chadhana chahiye

कार्तिक माह में तुलसी पूजा का विशेष विधान माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक माह में तुलसी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और कभी भी धन का अभाव नहीं होता है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि कार्तिक के महीने में तुलसी को कुछ चीजें अर्पित करने से सुख-शांति बनी रहती है और मां लक्ष्मी की भर-भरकर कृपा बरसती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि कार्तिक माह में तुलसी को क्या अर्पित करना चाहिए।

कार्तिक माह में तुलसी को चढ़ाएं कलावा

kartik mah mein tulsi mein kya arpit kare

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि कार्तिक माह में तुलसी को कलावा चढ़ाना बहुत ही शुभ होता है। तुलसी को कलावा अर्पित करने से घर के हर एक सदस्य की रक्षा होती है और मां लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान विष्णु, शिव जी और ब्रह्म देव की कृपा भी बनी रहती है।

कार्तिक माह में तुलसी को चढ़ाएं दूध

कार्तिक माह में तुलसी को दूध अर्पित करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि तुलसी में दूध चढ़ाने से मानसिक शांति मिलती है और घर में पसरा हुआ पारिवारिक क्लेश दूर होता है। परिवार के सदस्यों के बीच प्यार और आपसी तालमेल बढ़ता है एवं मधुरता बनी रहती है।

कार्तिक माह में तुलसी को चढ़ाएं चुनरी

कार्तिक माह में तुलसी को चुनरी भी अर्पित करना उत्तम माना जाता है। शास्त्रों में लिखा है कि तुलसी सिर्फ पौधा नहीं है बल्कि भगवान विष्णु के शालिग्राम अवतार की पत्नी भी हैं। ऐसे में तुलसी को चुनरी चढ़ाने से घर में शुभता का आगमन होता है और मांगलिक कार्य संपन्न होते हैं।

यह भी पढ़ें:Kartik Month 2024: कार्तिक माह में सफेद रंग के कपड़े पहनने का महत्व क्या है?

कार्तिक माह में तुलसी को चढ़ाएं हल्दी की गांठ

kartik mah mein tulsi mein kya chadhaye

तुलसी को कार्तिक माह में हल्दी की गांठ चढ़ाने से वैवाहिक जीवन का क्लेश दूर हो जाता है। दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ता है। पति-पत्नी का संबंध मजबूत होता है। अगर किसी का विवाह नहीं हो पा रहा है या विवाह में बाधा आ रही है तो वह बाधा दूर होती है और जल्दी विवाह के योग बनते हैं।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर कार्तिक माह में तुलसी में क्या अर्पित करना चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP