साल 1992 की बात करें तो उस दौर में करिश्मा कपूर और अजय देवगन की फिल्म 'जिगर' रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद अजय और करिश्मा ने बैक-टू-बैक कई फिल्में भी साइन कीं। पर्दे पर इसके जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा था। ऐसे में खबर ये भी आई थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
करिश्मा के आने के बाद हुआ था अजय देवगन काब्रेकअप
खबरों की मानें तो करिश्मा के आने के बाद ही रवीना टंडन और अजय देवगन का ब्रेकअप हुआ था। करिश्मा के आने के बाद उन्होंने रवीना का साथ छोड़ दिया। ब्रेकअप की खबर आने के बाद ये काफी सुर्खियों में भी रहा था। कहा तो ये भी जाता है कि करिश्मा और अजय देवगन ने एक दूसरे को करीब 3 साल तक डेट किया था।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें-करिश्मा कपूर से आप सीख सकती हैं यह Beauty Lessons
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने किया था खुलासा
इंडिया फोरम को दिए गए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने कहा था कि ' अजय देवगन र्सिफ उनके दोस्त है। उससे ज्यादा अजय देवगन के साथ उनका कोई रिश्ता नहीं हैं। साथ ही अभिनेत्री ने यह भी कहा है था कि ' हमने एक साथ कई फिल्में साइन की हैं। कुछ बेवकूफों ने तो आगे बढ़कर लिखा है कि हम शादी कर रहे हैं, लेकिन आपको इन अफवाहों से दूर रहना हैं'।उन्होंने कहा था कि उन्हें यह भी नहीं पता है कि अजय देवगन और उन्हें लेकर इस तरह की बातें लोग सोतचे होंगे।
इसे भी पढ़ें-पहली मुलाकात में अजय को पसंद नहीं आई थीं काजोल, दोबारा मिलने की नहीं थी कोई इच्छा
View this post on Instagram
जहांगीर वाडिया संग चल रहा था अफेयर
करिश्मा कपूर ने इस इंटरव्यू में यह भी कहा था कि- 'जहांगीर वाडिया ने मुझे लंदन से फोन करके पूछा कि यह सब मैं तुम्हारे बारे में क्या पढ़ रहा हूं। वह जल्द ही भारत आने वाले हैं। ऐसे में मेरी गलती न होने के बावजूद भी मुझे ये सब झेलना पड़ रहा है'। इस बात का खुलासा खुद करिश्मा ने इंडिया फोरम को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था।
कहा तो ये भी जाता हैं कि जहांगीर वाडिया के कारण ही करिश्मा कपूर ने अजय देवगन से ब्रेकअप किया था।
आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही अलग आइडियाज के लिए जुडे रहे हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों