वह दिन दूर नहीं जब मां करीना की सारी पाप्यूलेरिटी तैमूर अली खान के पास चली जाएगी। आने वाले ट्रेंडी न्यूज को तो देखकर यही लगता है। क्योंकि आए दिन किसी ना किसी चीज को लेकर तैमूर अली खान सोशल मीडिया में सर्च होते रहते हैं। कई बार तो यह सर्चेबल टर्म्स में अपनी मम्मी करीना को भी पीछे छोड़े देते हैं। इसलिए तो करीना उसे देश का सबसे यंगेस्ट स्टार बताती हैं और खुद को देश का सबसे यंगेस्ट स्टार की मां कहती हैं।
अगर सही मायनों में कोई बॉलीवुड की हॉट एंड सेक्सी डीवा है तो वह करीना कपूर ही हैं जिन्होंने शादी और प्रेग्नेंसी के बाद भी खुद को मेंटेन किया हुआ है। लेकिन करीना कपूर इस बात पर प्राउड फील करने की जगह वह तैमूर की मां कहलाने पर प्राउड फील करती हैं। तैमूर को वह देश का सबसे यंगेस्ट स्टार बताती हैं।
जी हां... करीना कपूर, तैमूर को देश का सबसे यंगेस्ट मानती हैं। इसलिए तो करीना कपूर ने हाल ही में खुद को देश का सबसे यंगेस्ट स्टार की मां कहती हैं। हो भी क्यों ना... इसलिए तो तैमूर ने अपनी मां को पॉप्यूलेरिटी के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
अलग-अलग तरह के रोल करने और स्टीरियोटाइप्स तोड़ने के बाद करीना ने बहुत सारे अवॉर्ड और लोगों के दिल जीते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि करीना बॉलीवुड की सबसे बड़ी ट्रेंडसेटर हैं। चाहे जीरो फिगर का ट्रेंड सेट करना हो या फिर प्रेग्नेंसी के दौरान रैम्प वॉक करने का ट्रेंड... हर तरह के ट्रेंड करीना ने सेट किए हैं जो दूसरी एक्ट्रेस को इंस्पायर करने का काम करती हैं।
इसी तरह तैमूर भी दूसरे बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों को इंस्पायर कर रहे हैं। हाल ही में करीना ने कहा, "मैं और सैफ यह बात करते हैं कि हमारा बेबी हर किसी के चेहरे पर स्माइल ला रहा है। इसे हम काफी सकरात्मक तरीके से लेते हैं।"
तैमूर के क्रैजी फोन्स फॉलोइंग के बारे में बात करते हुए करीना कहती हैं, "मेरे आसपास के लोग इस दुविाध में रहते हैं वे मुझे सुपरस्टार कहें या फिर देश के यंगेस्ट सुपरस्टार की मां।"
जो भी हो लेकिन करीना को डर भी रहता है क्योंकि उनके बेटे को बहुत ज्यादा ही अटेंशन मिलती है। वे कहती हैं, "फ्रेंकली कहूं तो मैं भी परेशान रहती हैं। इतना ज्यादा अटेंशन डराने वाला होता है। जितना मैं इस बारे में सोचती हूं उतना ज्यादा मैं उसे काला टीका लगाना चाहती हूं। मैं उसे घर में नहीं छोड़ना चाहती हूं। लेकिन यह मेरे लिए कभी-कभी बहुत ज्यादा हो जाता है। मैं अपने फीलिंग्स को कंट्रोल करती हूं जिससे कि मेरा बेटा नॉर्मल बच्चों की तरह बड़ा हो सके।"
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।