herzindagi
kareena kapoor trolled for looking too skinny MAIN

जानिए क्यों करीना कपूर हो रही हैं ट्रोल और लोग उन्हें दे रहे हैं कुछ खाने की सलाह?

जानिए क्यों करीना कपूर को लोग कुपोषण का शिकार कह रहे हैं और उन्हें कुछ खाने की सलाह दे रहे हैं?
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-03-26, 17:57 IST

वो करीना कपूरी ही हैं जिन्होंने बॉलीवुड में सबसे पहले जीरो फिगर का टशन चलाया था। क्योंकि इससे पहले औऱ अब भी भारतीय महिलाएं हमेशा कर्वी फिगर की ही होती थीं। लेकिन करीना कपूर ने जीरो फिगर बनाकर इंडिया में पहली बार जीरो फिगर का ट्रेंड चलाया था जिसके लिए करीना की काफी कारीफ भी हुई थी। 

जिसके बाद वो एक बॉलीवुड सुपरस्टार बन गईं और फिर मां भी बन गईं। मां बनने के बाद वे अपने फिगर को फिर से स्लिम-ट्रिम बनाने के लिए काफी मेहनत करने लगी थीं। और उनकी मेहनत रंग भी लाने लगी थीं।

लेकिन, ये क्या? 

अब तो लोग उन्हें खाने की सलाह देने लगे हैं। 

kareena kapoor trolled for looking too skinny INSIDE

करीना हो रही ट्रोल 

हाल ही में करीना ने अपने फेवरेट डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए सिंगापुर में रैम्प वॉक किया। इस रैम्पवॉक की बैकस्टेज इमेजेस करीना की बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन फोटोज़ में करीना कपूर काफी पतली दिखाई दे रही हैं। जिसके कारण उनके फिगर को लेकर फैन्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

क्यों दे रहे हैं खाने की सलाह  

एक फोटो पर एक यूज़र ने लिखा है कि "आप अच्छी लग रही हैं वहीं करीना काफी उम्रदराज और हड्डियों का ढांचा लग रह हैं... कुछ खा लिया करो।"

वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा है कि "अमृता करीना को कुछ खाने के लिए बोलो वो बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रह हैं।" 

kareena kapoor trolled for looking too skinny INSIDE

कह दिया कुपोषित

फोटो के कमेंट सेक्शन में लोग करीना को कई सारी सलाह दे रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा,  "कुछ खा लिया करो." एक अन्य यूजर ने लिखा कि शायद पतला दिखने के लिए करीना के कोई ट्रीटमेंट कराया है। एक अन्य यूजर ने उन्हें "कुपोषित" तक कह दिया।

More For You

kareena kapoor trolled for looking too skinny INSIDE

कार्तिक आर्यन के साथ किया रैम्प वॉक

इस शो में 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ करीना ने रैम्प वॉक किया। बता दें कि जल्द ही करीना फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आने वाली है जो 18 मई को रिलीज होगी।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।