herzindagi
bollywood maasi karishma kapoor

Celeb Maasis: मिलिए बॉलीवुड की 5 पॉपुलर मौसियों से

बॉलीवुड की 5 स्‍टाइलिश और खूबसूरत मौसियों के बारें में जानें। 
Editorial
Updated:- 2020-05-24, 11:00 IST

ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म 'शोले' का वह सीन तो आपको याद ही होगा जब वीरू यानी धर्मेंद्र नशे में चूर हो पानी की टंकी पर चढ़ कर अपनी बसंती यानी हेमा मालिनी से शादी न हो पाने के कारण आत्‍महत्‍या करने का नाटक रचता है और बसंती की मौसी को इसका दोषी ठहराते हैं। हालाकि,आखिरी में बसंती की मौसी शादी की लिए मान ही जाती है। खैर, यह तो फिल्‍म की बात है मगर, असल जिंदगी में भी मौसियों का अपने भांजे और भंजी से रिश्‍ता अलग ही होता है। कहने के लिए मौसी मां जैसी होती है मगर, मौसी से अच्‍छा दोस्‍त और कोई नहीं हो सकता। 

मौसियां मां जैसा प्‍यार तो देती ही हैं साथ ही दोस्‍तों की तरह हैंगआउट करने से भी पीछे नहीं हटती हैं। फिर चाहे मौसी कोई आम महिला हो या फिर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज। आज हम आपको बॉलवुड की 5 पॉपुलर मौसियों के बारे में बताएंगे। करीना कपूर से लेकर अमृता अरोड़ा तक बॉलीवुड में कई एक्‍ट्रेस हैं जो अपनी बहन के बच्‍चों के साथ बहुत अटैच्‍ड हैं। चलिए आज हम आपको कुछ के बारे में बताते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: आपको हैरान कर देगा बॉलीवुड की इन स्‍टेप मदर्स-डॉटर्स के बीच का प्‍यार

kareena kapoor bollywood maasis

करीना कपूर 

बॉलीवुड में करीना कपूर और करिश्‍मा कपूर दोनों ही पॉपुल हैं। दोनों बहनों की जोड़ी को भी लोग बहुत पसंद करते हैं। मगर, करिश्‍मा के बच्‍चों से अगर कोई पूछे की मां और मासी में कौन सी उनकी फेवरेट एक्‍ट्रेस हैं तो वह हमेशा करीना का ही नाम लेंगे। सुहाना-अब्राम से लेकर सारा-तैमूर तक इन भाई-बहनों में है 15 से 20 साल का एज गैप

यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि खुद करिश्‍मा कपूर ने एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्‍यू में बताया है। वह बताती हैं, 'मेरे दोनों बच्‍चे करीना के फैन हैं। वह मेरी पिक्‍चर नहीं देखते मगर, अपनी मासी की जरूर देखते हैं।' करीना भी अपने भांजे और भांजी से बहुत प्‍यार करती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड के ये स्‍टेप भाई-बहन हैं सबके लिए मिसाल

bollywood maasis

करिश्‍मा कपूर 

करीना ही नहीं करिश्‍मा कपूर भी बॉलीवुड की पॉपुल मौसियों की लिस्‍ट में शामिल हैं। करीने के बेटे तैमूर अली खान के साथ करिश्‍मा ने कई तस्‍वीरें अपनी इंस्‍टाग्राम पेज पर पोस्‍ट कर रखी हैं। किसी में वह तैमूर के साथ खेल रही हैं तो किसी में वह उसे गोद में उठाए हुए हैं। तैमूर भी अपनी मौसी करिश्‍मा के साथ बहुत सहज महसूस करते हैं। किरश्‍मा कपूर का तैमूर के लिए प्‍यार देख कोई भी समझ सकता है कि वह परफेक्‍ट मौसी हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Tanishaa Mukerji (@tanishaamukerji) onApr 19, 2020 at 11:21pm PDT

 

तनीषा मुखर्जी

काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी बेशक बॉलीवुड में कोई धमाल नहीं कर पाईं मगर, वह हमेशा ही अपने बोल्‍ड अंदाज के लिए लाइमलाइट में रहती हैं। तनीषा को कई बार काजोल की बेटी नयासा के साथ स्‍पॉट किया गया। दोनों कभी शॉपिंग करते हुए तो कभी एक दूसरे को कडल करते हुए तस्‍वीरों में देखा गया है। इससे साफ जाहिर होता है कि तनीषा मुखर्जी भी बहन काजोल के बच्‍चों की फेवरेट हैं। कपूर खानदान की वो 5 महिलाएं जिनके बारे में शायद नहीं जानते होंगे आप

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shamita Shetty (@shamitashetty_official) onMay 20, 2020 at 8:32pm PDT

शमिता शेट्टी 

कुछ दिन पहले ही शमिता शेट्टी दोबारा मौसी बनी हैं। गौरतलब है, शिल्‍पा शेट्टी की बेटी समिशा का जन्‍म सेरोगेसी से हुआ है। दोबारा मौसी बनने की खुशी में शामिता ने कहा था, 'मैं बहुत एक्‍साइटेड हूं। समिशा मेरे लिए खुशियों का खजाना है। शिल्‍पा हमेशा से बेटी चाहती थी। मैं आज बहुत खुश हूं शिल्‍पा की फैमिली पूरी हो गई है।'

 

शमिता का बॉन्‍ड शिल्‍पा के बेटे विआन से भी बहुत अच्‍छा है। शमिता और विआन की कई तस्‍वीरें है जो सोशल मीडिया पर अक्‍सर नजर आती हैं, इन तस्‍वीरों में विआन के लिए मौसी शमिता के प्‍यार को साफ देखा जा सकता है। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Amrita Arora (@amuaroraofficial) onOct 27, 2019 at 7:43am PDT

 

अमृता अरोड़ा 

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अमृता अरोड़ा भी अपनी बहन मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान से बहुत अच्‍छा बॉन्‍ड रखती हैं। अमृता अरहान के लिए मौसी भी हैं और बुआ भी। जी हां, अमृता अरहान के पिता और मलाइका अरोड़ा के एक्‍स हसबैंड अरबाज खान को भाई मानती हैं। मलाइका और अरबाज के अलग होने के बाद भी अमृता और अरबाज का रिश्‍ता खत्‍म नहीं हुआ है। अरहान के साथ भी अमृता काफी आउटिंग पर जाती रहती हैं। बेहद ग्‍लैमरस हैं ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की भाभी श्रीमा राय, जानें उनकी लाइफ से जुड़े ये रोचक तथ्‍य

 

अब आप बताएं आपको इन 5 बॉलीवुड की पॉपुल मौसियों में कौन सी सबसे बेस्‍ट लगी। साथ ही यह भी बताएं कि किस मौसी की कौन सी खासियत आपको पसंद आई। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।