बॉलीवुड इंडस्ट्री ने हमेशा से ही वक्त की धारा के साथ बहना सीखा है। खासतौर पर रिश्तों के मामले में बॉलीवुड इंडस्ट्री ने कई मिसालें पेश की हैं। बात अगर मां बेटी के रिश्ते की हो तो बॉलीवुड में इंडस्ट्री में आपको कई उदाहरण मिल जाएंगे मगर, बात जब स्टेप मदर और स्टेप डॉटर की हो तो बहुत कम ऐसे उदाहरण मिलेंगे जो मिसाल बन सकें। कुछ ऐसा ही है करीना कपूर और सारा अली खान का रिश्ता।
बात थोड़ी पुरानी हैं मगर, इसकी चर्चा बहुत हुई है। सभी जानते हैं कि सारा अली खान एक्टर सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह की बेटी हैं। जब सारा अली खान की पहली फिल्म 'केदारनाथ' आने वाली थी तब उनके लुक्स को लेकर सबसे ज्यादा चिंता करीना कपूर को थी। वह चाहती थीं कि सारा अली खान स्क्रीन पर परफेक्ट नजर आएं और इसलिए उन्होंने अपना मेकअप आर्टिस्ट सारा के लिए भेज दिया था। तब बहुत सारे लोंगो यह बात नहीं पची थी कि सौतेली मां होने के बाद भी करीना कपूर ने सारा को प्रमोट करने के लिए इतना बड़ा काम कर दिया मगर, सच्चाई तो यह है कि करीना कपूर सारा अली खान के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। वह कई बार यह बात दोहरा चुकी हैं, 'मुझे सारा की मां बनने की जरूरत ही नहीं है। उसके पास एक बहुत ही खूबसूरत और दिल की अच्छी मां है। शायद यही वजह है कि सारा इतनी अच्छी है। मैं और सारा एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं और हम दोनों उसमें खुश हैं।'
दरअसल भारत में आज भी दूसरी शादी एक टैबू बनी हुई है। खासतौर पर कई पुरानी फिल्मों में आपने स्टेप मॉम को अपनी स्टेप डॉटर पर अत्याचार करते हुए देखा होगा। असल जिंदगी में भी कई लोग ऐसा ही मानते हैं कि स्टेप मदर हमेशा खराब ही होती हैं। मगर बॉलीवुड में स्टेप मदर और डॉटर के रिश्ते की इस परिभाषा को कई बॉलीवुड स्टेप मदर-डॉटर ने अपनी अनोखी बॉन्डिंग से बदल दिया है। तो चलिए कुछ ऐसी जोडि़यों के बारे में आज हम आपको बताते हैं।
Read More:बॉलीवुड के ये स्टेप भाई-बहन हैं सबके लिए मिसाल
मान्यता दत्तऔर त्रिशाला
मान्यता दत्त, संजय दत्त की चौथी वाइफ हैं और 10 साल से वह संजय के साथ बेहद लॉयलटी के साथ अपना रिश्ता निभा रही हैं। इतना ही नहीं वह संजय दत्त की पहली वाइफ की बेटी त्रिशाला से भी बहुत अच्छे संबंध बना कर रखती हैं। हाल ही में संजय दत्त और मान्यता बच्चों के साथ छुट्टियां बिताने के लिए त्रिशाला के पास न्यूयॉर्क भी गए थे।बॉयफ्रेंड की डेथ पर संजय दत्त की बेटी ने लिखा इमोशनल लेटर
किरण रॉव और इरा खान
आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्त का तलाक हो चुका है। जहां रीना सिंगल मॉम बनकर अपनी लाइफ जी रही हैं वही आमिर खान ने किरण रॉव से दूसरी शादी कर ली है। दोनों का एक बेटा भी है। मगर किरण रॉव को आमिर की पहली वाइफ के बच्चों से उतना ही लगाव है जितना कि अपने बेटा आजाद से है। आमिर भी रीना को अकेला नहीं छोड़ते। हर अच्छे मौके पर आमिर रीना और अपने दोनों बच्चों इरा और जुनैद को अपने पास जरूर बुलाते हैं। इतना हीं नहीं किरण भी आमिर के दोनों बच्चों को बहुत पसंद करती हैं। कई बार ईरा को किरण और आमिर के साथ छुट्टियां मनाते हुए भी देखा गया है।इरा को है इस लड़के से मोहब्बत, जानिए कौन है वो
शबाना आजमी एंड जोया अख्तर
वेटरेन एक्ट्रेस शबाना आजमी ने 1984 में स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर से शादी की थी। जावेद पहले से ही शादीशुदा थे। फरहान अख्तर और जोया अख्तर उनकी पहली वाइफ हनी इरानी के बच्चें हैं। जब जावेद ने दूसरी शबाना से शादी की थी तब फरहान और जोया दोनों ही 10-12 साल के थे।
शबाना तब से दोनों को एक मां की तरह ही प्यार करती हैं। शबाना का अपना कोई बच्चा नहीं है और वह जोया और फरहान को अपने बच्चे ही मानती हैं। फरहान आज भी शबाना के साथ उतने नहीं खुलें मगर जोया को कई मौकों पर शबना के साथ हाथों में हाथ डाले घूमते देखा गया है।
पूजा भट्ट और सोनी राजदान
सोनी राजदान और पूजा भट्ट की उम्र के बीच 16 वर्ष फासला है। पूजा की परवरिश करने और उसे मां का प्यार देने में सोनी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। सोनी जितना प्यार अपनी दोनो बेटियों आलिया और शाहीन से करती हैं उतना ही प्यार उन्होंने पूजा को भी दिया है। पूजा कभी अकेला फील न करें इसलिए कभी पिता महेश भट्ट तो कभी स्टेप मदर सोनी उनके साथ फंक्शन और ईवेंट्स में जाते रहते हैं।सोनी राजदान ने शेयर की आलिया के बचपन की बेहद क्यूट तस्वीर
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों