आमिर खान की बेटी इरा खान को इश्क हो गया है और उन्होंने अपने लिए जो लड़का पसंद किया है उसकी तस्वीरें इरा ने अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। वैसे तो इरा खान लाइम लाइट से दूर रहती हैं लेकिन हाल ही में अपनी एक फोटो को लेकर वो सुर्खियां बटोर रही हैं। इरा खान आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। 22 साल की इरा विदेश में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। इरा खान ने जिस लड़के के साथ फोटो शेयर की है, उस लड़के का नाम मिशाल कृपलानी है। मिशाल के साथ इरा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, “उम्मीद है कि बसंत की तुम्हारी छुट्टियां धूप और मुस्कान से परिपूर्ण रही होगी।“ इस फोटो में दोनों के बीच की नजदीकियां साफ नजर आ रही हैं लेकिन इरा ने खुद मिशाल कृपलानी के साथ प्यार का जिक्र नहीं किया है। ऐसा नहीं है कि इरा खान ने पहली बार मिशाल के साथ अपनी कोई फोटो शेयर की है बल्कि वो पहले भी कई बार मिशाल के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। आमिर खान की बेटी इरा खान मिशाल के बारे में कुछ खुलकर नहीं बोलती हैं लेकिन उनकी तस्वीरें मिशाल के साथ उनकी नजदीकियों को साफ दिखाती हैं।
अगर मीडिया सूत्रों की मानें तो मिशाल और इरा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मिशाल न्यूयॉर्क बेस्ड म्यूजिक कंपोजर, प्रोड्यूसर और आर्टिस्ट हैं। सोशल मीडिया पर इरा और मिशाल की साथ में तस्वीरों को देख एक यूजर्स ने उनसे पूछा कि क्या यह तुम्हारा ब्वॉयफ्रेंड है? एक और यूजर ने लिखा, “मिशाल तुम बहुत लकी हो, कभी भी उसका दिल मत तोड़ना। बता दूं कि वो मेरी पहली क्रश है जब मैंने उसे उसके पिता के साथ देखा था।“
तो चलिए आपको बताते हैं मिशाल कृपलानी के बारे में जिन पर इरा खान का दिल आया है।
इसे जरूर पढ़ें: तो इस वजह से सारा अली खान के साथ फिल्म शूटिंग पर नहीं आईं मां अमृता सिंह
मिशाल न्यूयॉर्क बेस्ड म्यूजिक कंपोजर, प्रोड्यूसर और आर्टिस्ट हैं। इरा का इंस्टा अकाउंट मिशाल के साथ की तस्वीरों से भरा हुआ है। इरा खान ने कई बार मिशाल के दिए हुए गिफ्ट्स के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। मिशाल कभी इरा को टेडी देते हैं तो कभी इरा के साथ खूबसूरत पल बिताते हैं। इरा ने मिशाल के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, “मैं हमेशा से अपने से बड़े साइज का टेडी चाहती थी। धन्यवाद मिशाल कृपलानी।“
इसे जरूर पढ़ें: सारा अली खान ने छोड़ा अपनी मां अमृता का घर, कहां बसाने जा रही हैं अपना नया आशियाना?
मिशाल के इंस्टा अकाउंट में उनके ढेरों म्यूजिक वीडियो हैं जिसमें वो गिटार बजाते और गाना गाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि इरा ने हाल ही में मिशाल के लिए वीडियो सॉन्ग भी डायरेक्ट किया जिसका नाम Pills है। ये वीडियो ड्रग्स, एल्कोहॉल और महिला पर आधारित है।
यहां आपको बता दें कि इरा के बारे में उनके पिता आमिर खान ने बताया था कि उसका इंट्रेस्ट फिल्म मेकिंग में हैं। इरा और आमिर अक्सर साथ में वक्त बिताते हुए दिखते हैं। दोनों की तस्वीरें भी वायरल होती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।