पूरा विश्व इस वक्त कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है। भारत भी इस गंभीर संक्रमण से अछूता नहीं है। रोज ही नए कोरोना वायरस के केस आ रहे हैं। इस बीमारी के कारण लोगों को कई तरह की हिदायतें दी गई हैं। देश की बड़ी-बड़ी एमएनसी में काम करने वाले लोगों को वर्क फ्रॉम होम सुविधा दी गई यह जो एक पॉजिटिव सोच को दर्शाता है।
वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो रोज कमाते हैं वही खाते हैं। इस गंभीर संक्रमण के कारण इन लोगों पर जबरदस्त आर्थिक संकट मंडराने लगा है। मगर, इस निगेटिव माहोल में पॉजिटिविटी की किरण दिखाता है अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रह चुके बराक हुसैन ओबामा का वह ट्वीट जिसमें उन्होंने लोगों से इस कठिन वक्त में एक दूसरे की मदद करने की अपील की है।'बेबी डॉल' सिंगर कनिका कपूर भी हुईं कोरोना वायरस की शिकार
इसे जरूर पढ़ें: 5 करोड़ की वैनिटी वैन और 25 करोड़ का बंगला ही नहीं कपिल शर्मा इन 3 कीमती चीजों के भी हैं मालिक
Could we do something similar? Given that the daily wage workers will get affected with the halt of shoots. @CintaaOfficial @Iamkavitak @sushant_says @KapilSharmaK9 @Banijayasia @SonyTV https://t.co/7bFPafCiQo
— Sumona Chakravarti (@sumona24) March 16, 2020
बराक हुसैन ओबामा ने अपने ट्वीट में सभी बड़े संस्थानों के मालिक, बड़ी सेलिब्रिटीज और खिलाडि़यों से अपील की है कि वह इस मुश्किल घड़ी में सबके लिए मिसाल बनें और एक दूसरे को अपना समझ कर उनकी मदद करें। बारक ओबामा के इस पॉजिटिविटी फील कराने वाले ट्वीट ने सभी को प्रभावित किया है। मगर इस ट्वीट से सबसे ज्यादा इंस्पायर्ड 'द कपिल शर्मा शो ' फेम टीवी एक्ट्रेस सोमोना चक्रवर्ती हुई हैं।
Soaking in furry love thanks to #selfquarantine 🐶💟
— Sumona Chakravarti (@sumona24) March 20, 2020
.
And Dogs do not contract Covid-19.
STOP abandoning them. #petsofinstagram #petowner #furryfriends #dogparent #SocialDistanacing
@my_bmc @mybmchealthdept @amtmindia @petaindia pic.twitter.com/akvmnlOkF3
टीवी एक्ट्रेस 'द कपिल शर्मा शो' में होस्ट कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन वाइफ बनी हैं। बराक हुसैन ओबामा की ट्वीट के बार सोमोना ने भी एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, 'क्या हम भी कुछ ऐसा ही कर सकते हैं। जो लोग रोज कमाते हैं और वहीं खाते हैं क्या हम उनकी मदद कर सकते हैं?' सुमोना के इस ट्वीट पर उनके फैंस के कमेंट बता रहे हैं कि उन्हें सुमोना की यह पहल बहुत ही अच्छी लगी है। कोई उन्हें सेल्यूट कर रहा है तो कोई उन्हें इस मुश्किल वक्त में जरूरतमंदों की मदद करने विचार के लिए सराह रहा है।हिना खान से जानें सेल्फ हाइजीन और इम्यूनिटी बूस्ट करने का खास तरीका
इसे जरूर पढ़ें: कुछ नया करने जा रहे हैं कपिल शर्मा, वीडियो हो रहा है वायरल
आपको बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मार्च को सभी देशवासियों से 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' को सपोर्ट करने की अपील की है। सुमोना चक्रवर्ती ने पीएम की इस अपील को भी सपोर्ट किया है।
Eye opener to all rumours & ignorant heads spreading wrong message about COVID19 on strays and pets.
— Animals Matter to Me (@amtmindia) March 17, 2020
Please do not spread wrong information. It can lead to mass cruelty to unconditional souls.
Please post & repost as much you can to support @amtmindia from getting dumped. pic.twitter.com/DmtczxdKEz
यहां तक कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड द्वारा जारी किए एक मेसेज को भी शेयर किया है। इसमें साफ लिखा है कि कोरोना वायरस से डॉग्स और कैट्स को रिस्क नहीं है। ऐसे में कोई भी अपने पेट्स को अनदेखा न करे। उन्हें वही प्यार और केयर दे जैसे पहले से उन्हें मिलती आ रही है।
देखा जाए तो इस मुश्किल वक्त में सुमोना चक्रवर्ती की यह पहल काबिल-ए-तारीफ है। साथ ही यह लोगों को पॅजिटिव फील भी दे रही है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों