बॉलीवुड इंडस्ट्री और टीवी जगत की सारी सेलिब्रिटीज की तरह ही कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी इस वक्त अपने घर में सेल्फ-क्वारंटाइन में हैं। कपिल शर्मा इस खाली वक्त को अपनी परिवार के साथ गुजार रहे हैं मगर, उन्हें इस अपने देश की आम जनता का भी बहुत ख्याल है। खसतौर पर पर उन लोगों का जो 21 दिन के लॉकडाउन की भारी कीमत चुका रहे हैं।
हालाकि, देश की सरकार जनता के लिए बहुत ही ठोस और अच्छे कदम उठा रही है। मगर, इस मुश्किल वक्त कई लोगों की आर्थिक और बेसिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कई सेलिब्रिटीज आगे आ रहे हैं और आर्थिक मदद कर रहे हैं। कपिल शर्मा भी उन्हीं में से एक हैं।
इसे जरूर पढ़ें: कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी 'पोस्ट-प्रेग्नेंसी वेट' के लिए हो रही हैं ट्रोल
View this post on Instagram
आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्र राहत कोष में 50 लाख रुपए डोनेट किए हैं। कपिल ने इस बात की जानकारी खुद आपने इंस्टाग्राम पेज पर दी है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को इस वक्त घर में रहने की सलाह दी है। वैसे जब से लॉकडाउन हुआ है तब से कपिल ने गंभीर और कॉमेडी दोनों ही अंदाज में लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी है।
इसे जरूर पढ़ें: कपिल शर्मा की ऑन-स्क्रीन वाइफ सुमोना चक्रवर्ती ने Barack Obama से इंस्पायर हो कही ये बड़ी बात
एक वीडियो शेयर करते हुए कपिल ने लोगों को एंटरटेन करते हुए मस्ती भरे अंदाज में घर में रहने के लिए कहा है। कपिल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए कपिल शर्मा ने एक मैसेज देने की कोशिश की है। कपिल ने कैप्शन में लिख है, 'इनसे ही सीख लो कुछ. घरों में रहो और जिंदगियां बचाओ.' कपिल शर्मा की ' 5 स्टार होटल' जैसी वैनिटी वैन और आलिया भट्ट की 'मिनी होम' वैनिटी वैन में से आपको कौन सी लगी ज्यादा अच्छी
View this post on Instagram
इनसे ही सीख लो कुछ 🙊 #StayHomeSaveLives #coronavirus #INDIAfightsCorona 🙏
गौरतलब है, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते भारत में लॉकडाउन की स्थिती काफी समय से बनी हुई है। मुंबई में काफी पहले से ही लॉकडाउन है। ऐसे में कपिल शर्मा के फेमय कॉमेडी रियालिटी शो 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग काफी समय से बंद है। कोरोना वायरस को रोकने के प्रयासों के तहत इस शो की शूटिंग काफी समय से रुकी हुई है। कपिल शर्मा के शो के पुराने एपिसोड ही अभी टीवी पर टेलीकास्ट किए जा रहे हैं। कुछ नया करने जा रहे हैं कपिल शर्मा, वीडियो हो रहा है वायरल
वैसे कपिल शर्मा शो ही नहीं टीवी पर प्रसारित होने वाले लगभग हर टीवी सीरियल की शूटिंग पर फुलस्टॉप लगा दिया गया है। अब इन सीरियल्स की जगह पूराने टीवी शोज प्रसारित किए जा रहे हैं।
यहां तक कि बिग बॉस सीजन 13 को भी दोबारा से प्रसारित किया जा रहा है। टीवी इंडस्ट्री और चैनल्स अपने दर्शकों को घर पर खाली समय में बोर होने से बचाने के लिए पूरी जोर शोर से लगे हुए है। 5 करोड़ की वैनिटी वैन और 25 करोड़ का बंगला ही नहीं कपिल शर्मा इन 3 कीमती चीजों के भी हैं मालिक
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।