नीना गुप्ता से जब कपिल ने पूछा बेवॉच की एक्ट्रेस पामेला एंडरसन का रोल निभा लेंगी, ऐसा था नीना का रिएक्शन

फिल्म 'पंगा' की टीम के साथ नीना गुप्ता हाल में ही कपिल शर्मा के शो पर आई थी, जहां कपिल ने हॉलीवुड सीरीज बेबॉच में पामेला एंडरसन को लेकर सवाल किया, जिसके बाद नीना कुछ ऐसा जवाब दिया 

neena gupta kapil sharma pamela anderson role in baywatch

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपने दमदार एक्टिंग और शानदार पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती है। अपने फिल्मी किरदार से नीना सबका मनोरंजन तो करती ही है साथ में नीना गुता की अदा भी सभी को खूब भाती हैं। एक्ट्रेस अपने फिल्म को लेकर जितना चर्चा में रहती है उतना ही अपने अन्य कामों को भी लेकर मीडिया में छाई रहती हैं। हाल में ही मीना गुप्ता ने कपिल शर्मा शो में हॉलीवुड सीरीज बेबॉच में पामेला एंडरसन को लेकर ऐसी बात बोली जिसे सुनने के बाद शो में मौजूद सभी ठहाके लगाने लगे।

दरअसल, पिछले हफ्ते नीना गुप्ता कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में आई हुई थी। शो के दौरान एक सवाल के जवाब में नीना गुप्ता ने बोला मेरी इतनी बड़ी ब्रेस्ट नहीं है, जो हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन जैसा किरदार निभा सकू। नीना गुप्ता के इस जवाब के बाद सभी के हंसी रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।

इसे भी पढ़ें:नीना गुप्ता की ये फिल्म ‘Oscar 2019’ के लिए हुई नॉमिनेट

neena gupta kapil sharma show pamela anderson role in baywatch INSIDE

कपिल शर्मा और दिन की तरह अपने मेहमानों से उनके बारे चल रहे अफवाह खबरों की सवाल पूछते है। नीना गुप्ता जब इस शोमें आई थी तो कपिल ने नीना से कहा आपके बारे में ये अफवाह है कि 'आप हॉलीवुड सीरीज बेबॉच की एक्ट्रेस पामेला एंडरसन की रोल करना चाहती है, ऐसी खबर है'। इसके जवाब में नीना गुप्ता ने कहां 'ये झूट खबर है, और पामेला एंडरसन की तरह मेरे ब्रेस्ट नहीं है जो इस फिल्म का किरदार निभा सकू।

neena gupta kapil sharma show pamela anderson role in baywatch INSIDE

कपिल शर्मा के सवाल के बाद नीना गुप्ता के जवाब देने के बाद वहां मौजूद सभी दर्शक और आए हुए मेहमान अपनी हंसी को रोक नहीं पाएं। कुछ मेहमानों ने इस जवाब को सुनने से पहले ही अपने कान को बंद कर लिया तो कुछ ने खुल के ठहाके लगाएं। बाद में कपिल ने नीना से कहा ये फैमली शो और यहां नॉनवेज बाते नहीं होती, तो नीना ने कहा आप नॉनवेज सवाल पूछते क्यों हैं।

neena gupta kapil sharma show pamela anderson role in baywatch INSIDE

कपिल शर्मा शो में नीना गुप्ता साहित कंगना रनौत, रिचा चड्ढा, जस्सी गिल व अश्विनी अय्यर भी आए हुए थे। ये सभी कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'पंगा' के प्रोमोशन के लिए शो में आए हुए थे। शो के बिच में ही ये सवाल कपिल ने नीना गुप्ता से किया था। हालांकि उस समय इस विडियो को शो में नहीं दिखाया गया था लेकिन बाद में ये सोशल मीडिया पर छाने लगी।

कंगना रनौत और नीना गुप्ता, रिचा चड्ढा, जस्सी गिल व अश्विनी अय्यर की फिल्म 'पंगा' 24 जनवरी को सभी सिनेमा घरों ने रिलीज हुई थी है। हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ अधिक कमाल नहीं कर पाई थी।

इसे भी पढ़ें:नीना गुप्ता ने करवाया मेकओवर, पहले भी दिखा चुकी हैं 60 की उम्र में 30 वाला स्वैग


अगर नीना गुप्ता की बाते करे तो तो बहुत ही जल्द शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना और फिल्म 83 में रणवीर सिंह के साथ दिखाई देने वाली हैं। वही अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में भी नीना गुप्ता नज़र आने वाली हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP