UPSC Topper Kanika Goyal Inspiring Journey: कुछ समय पहले सिविल सेवा परीक्षा परिणाम 2022 घोषित हुए हैं। 2022 के टॉपर्स की लिस्ट में कनिका गोयल का नाम भी शामिल है। उन्होंने 7वीं कक्षा से ही यूपीएससी की तैयारी करने का मन बना लिया था। आइए इस आर्टिकल नें जानते हैं उनका अर्श से फर्श तक का सफर।
कनिका गोयल की इंस्पायरिंग कहानी
कनिका शुरुआत से ही पढ़ाई में अच्छी थी। 10वीं कक्षा में उन्होंने 10 सीजीपीए हासिल किया था। वहीं, 12वीं कक्षा में मानविकी में स्टेट टॉपर के रूप में उन्हें दूसरा स्थान मिला था। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन से राजनीति विज्ञान ऑनर्स में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। टॉप 10 में अपना नाम देखने के बाद उनका रिएक्शन बहुत खास था। उन्होंने कहा कि उन्हें परिणाम देखने के बाद अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था।
इसे भी पढ़ेंःयूपीएससी परीक्षा में छह अटेम्प्ट क्लियर न करने के बाद ऐसे किया आईएएस पल्लवी वर्मा ने एग्जाम क्रैक
किससे ली प्रेरणा?
कनिका गोयल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मां नीलम से बहुत प्रेरणा ली है। उन्होंने बताया कि मां की तरफ से कभी भी घर के कामकाज का प्रेशर नहीं बनाया गया, जिस वजह से वो पढ़ाई में अपना बेस्ट दे पाईं। कनिका गोयल के परिवार ने जितना भी संघर्ष और मेहनत की कनिका कीा मुकाम उसपर रंग लाया है।
कनिका ने कैसे की पढ़ाई?
कनिका गोयल ने हमेशा अपने कांसेप्ट क्लीयर करने का मकसद रखा। जब भी उनका पढ़ाई करने का मन नहीं करता था तो वो अलग-अलग किताबों को पढ़ती थीं। कुछ समय के लिए वो टीवी भी देखती थीं, ताकी उनका माइंड रिफ्रेश रहे। उन्होंने जमकर मेहनत की और आज इस मुकाम को हासिल किया है।
इडिया टूडे से बात करते हुए कनिका ने कहा, "कड़ी मेहनत करते रहें, स्मार्ट वर्क करें। अगर आपके पास जोश है, तो आप निश्चित रूप से सफलता हासिल करेंगे। भले ही आपको किसी भी स्तर पर झटका लगे, चाहे वह प्रीलिम्स, मेन्स या इंटरव्यू हो, इसे एक कदम के रूप में लें और आगे बढ़ें।"(यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर)
इसे भी पढ़ेंःIAS Tina Dabi के अलावा ये फिमेल आईएएस अफसर भी कर चुकी हैं यूपीएससी में टॉप
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Twitter, Facebook
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों