बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनोट आने वाले 72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरेंगी। बता दें, यह दूसरा मौका होगा जब वह इस फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगी। पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में उनके हर लुक को फैशन एक्सपर्ट्स जमकर सराहा था। पिछले साल कंगना कान्स के रेड कारपेट पर अपनी शख्सियत की ही तरह बोल्ड और बिंदास लुक में नजर आई थीं। इस बार भी कंगना कान्स के रेड कारपेट पर चलेंगी। चूंकि वह ब्रैंड असोसिएशन का हिस्सा हैं, ऐसे में वह इस अनुभव का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें: कंगना रनोट करेंगी एपिक-ऐक्शन ड्रामे का निर्देशन
इस बारे में कंगना ने कहा कि पिछले साल कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू के बाद वह भारतीय सिनेमा को ऐसे प्रतिष्ठित मंच पर दोबारा रेप्रिजेंट करने को लेकर उत्साहित हैं। कंगना ने कहा, 'मेरी अब तक की जिंदगी में कई सारी यादें हैं, जिनमें बड़े और छोटे पल, दोनों ही शामिल हैं। ग्रे गूज लाइफस्टाइल को जीना और भारतीय सिनेमा को सेलिब्रेट करना काफी मजेदार था। यह असोसिएशन मेरी विचारधार के हिसाब से बिलकुल पर्फेक्ट है।'
कंगना 16-18 मई के बीच फ्रेंच रिवेरा विजिट करेंगी। संभव है कि वे 16 मई को कान्स के रेड कारपेट पर चलें। ग्रे गूस अपने नए ग्लोबल प्लेटफॉर्म लाइव विक्टोरियसली के माध्यम से सिनेमाई उत्कृष्टता के पलों को सेलीब्रेट करेगी। खबर है कि कंगना 15 मई को फ्रेंच रिवेरा के लिए उड़ान भरेंगी। इस बार भी कंगना अपने सरप्राइजिंग और बोल्ड लुक में नजर आएंगी।
बकार्डी इंडिया के मार्केटिंग हेड अंशुमन गोयनका ने कंगना को इसके लिए बिल्कुल सही मानते हुए कहा कि वह भारतीय सिनेमा में टैलंट के डिवेलपमेंट का प्रतीक हैं और इस साल एक बार फिर से प्रतिष्ठित कान्स फिल्म महोत्सव में हम अपने साथ उनके होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें, फेस्टिवल 14 से 25 मई के बीच ऑर्गनाइज किया जाएगा।
कंगना और राजकुमार राव की 'मेंटल है क्या' 26 जुलाई को रिलीज होने वाली है। ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' भी 26 जुलाई को ही रिलीज होने वाली थी। लेकिन ऋतिक रोशन ने अपनी अगली फिल्म 'सुपर 30 पर ट्वीट करते हुए इसकी डेट चेंज करने की बात कही है।
इसे जरूर पढ़ें: कंगना रनोट की तरह आपको भी दिल्ली के गोलगप्पे खाने हैं तो ये 9 जगह है सबसे बेस्ट
Recommended Video
दूसरी तरफ कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों पंगा की शूटिंग कर रही हैं। इस मूवी में वे कबड्डी प्लेयर का रोल निभा रही हैं। वहीं, कंगना एक और नयी फिल्म के निर्देशन की तैयारी में भी जुट गई हैं। कंगना अब एक एपिक-ऐक्शन ड्रामे का निर्देशन करेंगी, उन्होंने फिल्म की कहानी का काम पूरा कर लिया है। असल जिंदगी पर आधारित इस फिल्म का काम कंगना जल्द ही शुरू करेंगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों