बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बोल के लिए सुर्खियों में रहती हैं। कंट्रोवर्सी क्वीन के नाम से मशहूर कंगना रनौत रितिक रोशन से लेकर करण जौहर जैसे बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स की आलोचना के लिए चर्चित हुई थीं। वैसे आलोचना करने के साथ-साथ कंगना लोगों की तारीफ करने में भी पीछे नहीं रहतीं। कंगना रनौत ने फिल्म 'गली ब्वॉय' में रणवीर सिंह की एक्टिंग की तारीफ की है।
Among the boys Kangana feels Sidhant Chaturvedi, Ranveer Singh and Vicky Kaushal have given best work this year, so congratulations to them 🥰🙏
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) December 28, 2019
रणवीर सिंह के काम से इंप्रेस हुईं कंगना
कंगना की बहन रंगोली ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'कंगना के अनुसार सिद्धांत चतुर्वेदी, रणवीर सिंह और विकी कौशल ने इस साल अब तक बेहतरीन काम किया है। इसीलिए उन्हें बधाई।' हैरानी की बात ये है कि कभी 'गली ब्वॉय' में आलिया भट्ट के किरदार की आलोचना करने वाली कंगना को इसी फिल्म में रणवीर सिंह का काम काफी ज्यादा पसंद आया।
इसे जरूर पढ़ें: विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' से लेकर कंगना रनौत की 'थलाइवी' तक, साल 2020 में दिखेगा इन 5 एक्ट्रेसेस का जलवा
इससे पहले कंगना ने आलिया के काम को लेकर काफी तीखी टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, 'गली ब्वॉय में आपकी परफॉर्मेंस ने मुझे निराश किया। बॉलीवुड में महिला सशक्तीकरण और बढ़िया एक्टिंग की बात होती है, लेकिन ये कहा हैं। मीडिया ने फिल्मी बच्चों को बहुत ज्यादा प्रमोट किया है। औसत काम को पैंपर करना बंद करें नहीं तो उत्कृष्ट काम देखने को नहीं मिल पाएगा।
इसके जवाब में आलिया भट्ट ने बहुत सधी हुई टिप्पणी की थी। आलिया ने कहा था, 'मैं कंगना के काम का सम्मान करती हूं और उनके विचारों की भी कद्र करती हूं। अगर वह ऐसा सोचती हैं, जो जरूर उसके पीछे कोई वजह होगी। लेकिन इससे पहले उन्होंने राजी फिल्म देखकर मेरी काफी तारीफ की थी। मैं अपने काम पर ध्यान देना चाहूंगी। मुमकिन है कि मैं अगली बार मेहनत करूं तो वह एक बार फिर से मेरी तारीफ करें।'
इसे जरूर पढ़ें:ऐसी वुमेन सेंट्रिक फिल्में जिन्होंने महिलाओं को दिया सोचने का नया नजरिया
View this post on Instagram
अगर सिद्धांत चतुर्वेदी की बात करें तो वह रणवीर सिंह के साथ ही फिल्म 'गली ब्वॉय' में नजर आए थे। वहीं विक्की कौशल देश प्रेम का जज्बा जगाने वाली फिल्म Uri: The Surgical Strike में नजर आए थे।
भूमि पेडनेकर, मृणाल ठाकुर और राधिका मदान की तारीफ की
रंगोली ने आगे लिखा, 'साल 2019 खत्म होने को है। जब मैंने लोगों से कंगना की परफॉर्मेंस के बारे में पूछा, तो उन्होंने कंगना के काम को बेस्ट बताया। वहीं कंगना को जिन कलाकारों का काम पसंद आया, उनमें भूमि पेडनेकर शामिल हैं, जिन्हें उतनी तारीफ नहीं मिली, जितनी की वे हकदार हैं। भूमि की सोनचिरैया में परफॉर्मेंस गजब की थी। इसके अलावा मृणाल ठाकुर और राधिका मदान ने भी अच्छा काम किया। कंगना का मानना है कि ये लड़कियां टैलेंटेड हैं और आने वाले सालों में ये जरूर कामयाब होंगी।'
पीएम नरेंद्र मोदी की कर चुकी हैं सराहना
इससे पहले कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी, जब भारत ने पाकिस्तान की भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने बालाकोट में आतंकी कैंपों को निशाना बनाया था। कंगना ने अपने बयान में कहा था, 'सच्चे हीरो की तरह बहादुर दिखाने वाली भारतीय सेना को हम सलाम करते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी को उनके निर्णायक एक्शन्स के लिए धन्यवाद देते हैं। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई शुरू हो चुकी है। इस देश को जो भी बुरी नजर से देखेगा, उसकी आंखें नोच लेंगे।' वहीं कंगना ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के सकुशल भारत लौटने पर भी उनका अभिनंदन किया था।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों