दुल्‍हन को बुरी नजर से बचाएंगे काजल के ये टोटके

नई-नई शादी हुई है, तो आपको भी काजल के इन टोटकों को जरूर आजमा कर देखना चाहिए। 

kajal astro remedies for new bride hindi

काजल का प्रयोग हम महिलाएं अपने साज-श्रृंगार में करती हैं, मगर ज्‍योतिष शास्‍त्र में भी इसे बहुत ज्‍यादा महत्‍व दिया गया है। काजल राहु और केतु जैसे छाया ग्रह प्रतिनिधित्व करता है। इतना ही नहीं, काजल शनि के प्रकोप से भी बचाता है।

इसलिए काजल को आंखों को खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ और भी कई काम में इस्तेमाल किया जाता है। खासतौर पर दुल्‍हन को बुरी नजर से बचाने के लिए भी काजल का इस्तेमाल किया जाता है।

इस विषय में हमारी बात ज्योतिषाचार्य एवं पंडित विनोद सोनी जी से हुई है। पंडित जी कहते हैं, 'काजल का इस्‍तेमाल बरसों से नजरबट्टू की तरह होता आया है। काजल का रंग काला होता है और इस रंग में नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करने की शक्ति होती है। ऐसे में दुल्‍हन को भी काला टीका लगाया जाता है ताकि उसे किसी की नजर न लगे।'

दुल्‍हन से जुड़े कुछ काजल के टोटके भी पंडित जी हमें बता रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें- नवंबर महीने में ये मुहूर्त हैं विवाह के लिए अत्यंत शुभ, इन सावधानियों पर भी दें ध्यान

kajal ke totke for brides

गर्दन के पीछे लगाएं काजल

दुल्हन जब तैयार हो जाए तो उसकी गर्दन पर पीछे की ओर एक काजल का टीका जरूर लगाएं क्‍योंकि इससे उसका श्रृंगार भी खराब नहीं होता है और उसे बुरी नजर( बुरी नजर उतारने के सरल उपाय) से भी बचाया जा सकता है।

दुल्‍हन को काला टीका लगाने के पीछे उद्देश्य यह होता है कि अपनी शादी में दुल्‍हन सबसे ज्यादा खूबसूरत लगती है और सभी की नजर उस पर टिकी होती है, ऐसे में अच्छी और बुरी तरह दोनों ही निगाहों से लोग दुल्‍हन को देखते हैं। काजल का टीका लगने से दुल्‍हन के आस-पास कोई भी नकारात्मक ऊर्जा नहीं फटकती है।

बालों में लगाएं काजल

दुल्‍हन पर सिंदूर चढने के बाद दुल्‍हन को बालों में भी काजल लगाने के लिए कहा जाता है। दरअसल, ऐसा इसलिए ताकि उसके सुहाग को नजर न लगे। अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए दुल्हन अपने बालों में काजल का टीका लगाती है।

काजल का करें दान

काजल का दान किसी सुहागिन महिला को करने से भी दुल्हन के सुहाग की उम्र लंबी होती है। इस बात का ध्‍यान रखना चाहिए कि दुल्हन को अपना इस्तेमाल किया हुआ काजल कभी भी दान नहीं करना चाहिए बल्कि नए काजल का आपको दान करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- सिंदूर लगाते समय कहीं आप भी तो नहीं करती हैं ये 6 गलतियां, पति को बना सकती हैं कंगाल

astro remedies for brides

पर्स में रखें काजल

नई दुल्हन को शादी के बाद लगभग 1 महीने तक अपने पर्स में काजल की डिब्बी जरूर रखनी चाहिए। खासतौर पर जब आप बाहर जा रही हों तो आपको इस बात का और भी ध्‍यान रखना चाहिए क्योंकि इससे आप हर तरह की नकारात्मक शक्ति ( नकारात्मक शक्ति दूर करने के सरल उपाय) से बची रहेंगी।

दीवार पर लगाएं काजल

नई दुल्हन जब भी घर में प्रवेश करें, उसी वक्‍त आपको घर के मुख्य द्वार पर 7 काजल के टीके लगाने चाहिए, ताकि आपके घर की सुख एवं समृद्धि को किसी की नजर न लगे। इतना ही नहीं, नई दुल्हन घर में कोई भी नकारात्मक ऊर्जा लेकर न आए इसलिए भी आपको इस विधि को निभाना चाहिए।

उम्‍मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट करके बताएं और हरजिंदगी के साथ जुड़े रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP