काजल अग्रवाल बनी दुल्हन, कुछ ऐसा था उनका वेडिंग लुक

काजल अग्रवाल और गौतम किचलू ने मुंबई के ताज महल होटल में 30 अक्टूबर को एक इंटिमेट फंक्शन में शादी की है। 

kajal aggarwal wedding images

फिल्म अभिनेत्री काजल अग्रवाल शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने 30 अक्टूबर को अपने ब्वॉयफ्रेंड गौतम किचलू से शादी की है। काजल अग्रवाल दक्षिण भारतीय फिल्मों में काफी लोकप्रिय हैं और बॉलीवुड में भी 'सिंघम , स्पेशल 26' जैसी फिल्मों से अपनी छाप छोड़ चुकी हैं। काजल अग्रवाल ने अपनी शादी की घोषणा भी इस महीने की शुरुआत में ही की थी।

काजल अग्रवाल की शादी की रस्मों की तस्वीरें पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अपनी शादी की रस्मों की तस्वीरें पोस्ट कर रही थीं। मुंबई के ताज महल होटल में काजल अग्रवाल की शादी की रस्में हुई हैं। चलिए उनकी शादी से जुड़ी कुछ खास बातें आपको बताते हैं।

कौन हैं काजल अग्रवाल के पति गौतम किचलू-

काजल अग्रवाल को तो हम सभी जानते हैं, लेकिन गौतम किचलू से कई लोग अभी भी अनजान हैं। गौतम किचलू इंटीरियर डिजाइन और होम डेकोर से जुड़ी ई-कॉमर्स फर्म 'डाइसर्न लिविंग' (Discern Living) के संस्थापक हैं। गौतम और काजल लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं और गौतम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। गौतम से कैथेडरल एंड जॉन कैनन स्कूल से पढ़ाई की है और इसके अलावा, वो यूएसए की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से डिग्री ले चुके हैं। इसी के साथ, गौतम ने INSEAD फ्रांस से बिजनेस स्टडीज की डिग्री भी ली है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट में उनके काम से जुड़ी कई तस्वीरें आपको देखने को मिल जाएंगी।

View this post on Instagram

#Sundays with @creationwines in vino veritas 🍷#winetime #winedown #sundayfunday #weekend #weekendvibes

A post shared by Gautam Kitchlu (@kitchlug) onJan 5, 2019 at 10:38pm PST

इसे जरूर पढ़ें- एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने रचाई गौतम के नाम की मेहंदी, शादी की तैयारियां हुईं पूरी

काजल अग्रवाल और गौतम किचलू का वेडिंग लुक -

काजल का वेडिंग लुक बहुत ही यूनीक लग रहा था। उन्होंने अपने बालों को साउथ इंडियन स्टाइल मांग टीके से सजाया था इसे हेयर बैंड की तरह पहना हुआ था। हेयर एक्सेसरीज की बात करें तो काजल अग्रवाल ने बालों में गजरे की जगह व्हाइट एंड पिंक गुलाबों को सजाया था। काजल का लहंगा रेड था और अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए उन्होंने जड़ाऊ हार पहना हुआ था।

काजल के वेडिंग लुक को कॉम्प्लिमेंट करते हुए गौतम किचलू ने पेस्टल शेड की बंदगला शेरवानी और पेल पिंक दुपट्टा पहना हुआ था।

करीबी दोस्तों और परिवार वालों के बीच हुई शादी-

काजल अग्रवाल और गौतम किचलू ने कोविड-19 पैंडेमिक को देखते हुए अपनी शादी की गेस्ट लिस्ट को ज्यादा लंबा नहीं किया। ताज होटल में उनकी वेडिंग का काफी इंटिमेट फंक्शन रहा।

View this post on Instagram

A post shared by WeddingSutra.com (@weddingsutra) onOct 30, 2020 at 5:47am PDT

पहले शेयर की थी मेहंदी और हल्दी की तस्वीरें-

काजल अग्रवाल ने पहले मेहंदी और हल्दी की रस्म की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दी थीं। काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की शादी का हैशटैग इंस्टाग्राम पर काफी ट्रेंड कर रहा है और लगातार उनकी तस्वीरें शेयर हो रही हैं।

View this post on Instagram

🧿 #kajgautkitched 🧿

A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) onOct 28, 2020 at 6:00pm PDT

इसे जरूर पढ़ें- काजल अग्रवाल ने दिए हेयर-केयर टिप्स, शैम्पू और कंडिशनर चुनने से पहले पढ़ें 'Ingredients'

काजल की मेहंदी की तस्वीर में वो हरे रंग के गेटअप में स्टेटमेंट चांदबाली पहने अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। इसी के साथ, उनकी हल्दी की तस्वीरों में उन्होंने येलो रंग के आउटफिट के साथ फ्लोरल ज्वेलरी पहनी थी।

kajal aggarwal mehendi

काजल अग्रवाल अपनी शादी के कुछ समय पहले गुलाबी रंग के सलवार कमीज में स्पॉट भी की गई थीं। वहीं होटल की बालकनी में दूल्हे गौतम किचलू भी शेरवानी में स्पॉट किए गए थे।

काजल अग्रवाल की शादी की तस्वीरें देखकर उनके फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर विश कर रहे हैं। तापसी पन्नू, तमन्ना भाटिया, रकुल प्रीत सिंह, सोनू सूद, कीर्ति सुरेश आदि कई सेलेब्स ने काजल को बधाई दी।

हमारी तरफ से काजल अग्रवाल को शादी की ढेर सारी बधाइयां।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिदंगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP