एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने रचाई गौतम के नाम की मेहंदी, शादी की तैयारियां हुईं पूरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की शादी के लिए फैंस भी खूब उत्साहित हैं और अब इंतजार भी खत्म होता नजर आ रहा है।

kajal aggarwal main

नेहा कक्कड़ के बाद अब इंडस्ट्री में फिर से शहनाई बजने वाली है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल शामिल हैं। फिल्म 'सिंघम' से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली काजल की शादी भी नजदीक है। काजल ने कुछ ही महीने पहले अपनी शादी की खबर फैंस से साझा की थी। शादी की तैयारियां तो काफी दिनों से जोर-शोर से चल रही हैं, लेकिन अब काजल ने अपनी मेहंदी की तसवीरें भी फैंस से शेयर की हैं। पजामा पार्टी से लेकर मेहंदी तक काजल अपने सभी फंक्शन को खूब एंजॉए करती नजर आ रही हैं। काजल अग्रवाल और गौतम ने साथ में ही दशहरा भी सेलिब्रेट किया था, जिसमें दोनों ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखे थे।

हरे रंग की सलवार कमीज में दिखीं काजल

kajal aggarwal inside

मेहंदी के लिए हरे रंग की ड्रेस हर लड़की पसंद करती है। जब बात खुद की शादी की आती है, तो हर दुल्हन सभी फंक्शन में परफेक्ट दिखना चाहती है। काजल अग्रवाल ने भी अपनी मेहंदी में सिंपल प्रिंट वाले सलवार कमीज पहने हैं, जो दिखने में काफी अलग लग रहे हैं। काजल मेहंदी की फोटो में काफी खुश नजर आ रही हैं और पूरे हाथों पर भरवा मेहंदी डिजाइन दिखा रही हैं। इसके अलावा काजल अग्रवाल ने सिंपल ब्रेड बनाई है और गोल्डन कलर की चांदबालियां पहनी हैं। काजल ने छोटी और सिपंल बिंदी के साथ अपने मेहंदी लुक को एक अलग स्टेटमेंट दी है।

काजल घर में ही कर रही हैं सेलिब्रेट

kajal aggarwal inside

शादी के कुछ दिनों पहले हर लड़की अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहती है और इसलिए काजल भी अपने परिवार के साथ एंजॉए कर रही हैं। काजल और उनकी बड़ी बहन निशा ने कुछ दिनों पहले एक फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों ने ही नाइट ड्रेस पहनी हुई थी। अपने घर में पार्टी को सेलिब्रेट करते हुए और क्वालिटी टाइम बिताते हुए काजल काफी खुश नजर आ रही थीं। आपको बता दें कि काजल के घर में बड़ी बहन निशा के बेटे का तीसरा जन्मदिन मना रहे थे।

इसे जरूर पढ़ें: काजल अग्रवाल ने दिए हेयर-केयर टिप्स, शैम्पू और कंडिशनर चुनने से पहले पढ़ें 'Ingredients'

गौतम किचलू के साथ मनाया दशहरा

kajal aggarwal inside

काजल अग्रवाल ने अपने मंगेतर के साथ ही दशहरा भी सेलिब्रेट किया था, जिसमें परिवार के सदस्य भी शामिल थे। काजल ने अपने इंस्टाग्राम पर गौतम किचलू के साथ फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों काफी खुश दिख रहे थे। बता दें कि गौतम किचलू एक बड़े बिजनेसमैन हैं। काजल ने हरे रंग के प्लाजो और कुर्ती स्टाइल किए थे, जिसमें एक रिफ्रेशिंग प्रिंट था। बड़ी-बड़ी चांदबालियों के साथ काजल अग्रवाल ने न्यूड कलर की लिपस्टिक कैरी की थी। बहुत अधिक मेकअप करने के बजाए काजल हमेशा लाइट और सिंपल मेकअप करना ही पसंद करती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: झाइयों वाली तस्वीर पोस्ट करके काजल अग्रवाल ने दिखाई अपनी असली खूबसूरती

बहन निशा के साथ ब्राइड-टू-बी फोटो की शेयर

kajal aggarwal inside

अपने सभी फंक्शन को सेलिब्रेट करते हुए काजल ने काफी फोटो शेयर की हैं, जिनसे पता चलता है कि वह अपनी बहन के साथ खूब एंजॉए कर रही हैं। हाल ही में निशा और काजल ने साथ में ब्राइड टू बी फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों काफी खुश और उत्साहित नजर आ रही हैं। काजल और निशा ने वेस्टर्न ड्रेस पहनी थी और दोनों लाइट मेकअप के साथ बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

बता दें कि काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की शादी 30 अक्टूबर को होने वाली है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP